3 जनवरी का इतिहास:आज के दिन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई, कुछ ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने पुरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई तथा आज की तारीख में जन्मे या मृत्यु को प्राप्त हुए । आइये जाने ! आज के दिन देश और दुनिया में घटित मुख्य राजनितिक, ऐतिहासिक घटनाएँ ,वृतांत, ,नामचीन व्यक्तियों के जन्म और मृत्यु तथा आज के मुख्य त्यौहार एवं उत्सव की जानकारी हिंदी में .
ग्रेगोरी केलैंडर के हिसाब से 3 जनवरी वर्ष का 3रॉ दिन है / साल में अभी 362 दिन बाकी है (लीप वर्ष में 363 )/
2 जनवरी का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ
3 जनवरी का इतिहास आज की महत्वपूर्ण घटनाएँ
let’s know what happened today in world history (Aaj Ka itihas)..
1876- यूरेशिया में स्थित एक देश तुर्की का संविधान आज ही के दिन घोषित हुआ था ।
1894- विश्व में ख्याति प्रपात कवि, साहित्यकार,दार्शनिक, और नोबल पुरकर विजेता रवीन्द्रनाथ टैगोर ने शांति निकेतन में “पौष मेला” का उद्घाटन किया था ।
1901- शांति निकेतन में आज ही के दिन ब्रह्मचर्य आश्रम खुला था ।
1909- एल्बर्ट इसी दिन बेल्जियम के सम्राट बने थे ।
1926- स्वामी श्रद्धानंद की गोली मार कर हत्या कर दी गई ।
1929- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी आज ही के दिन लार्ड इरविन से मिले थे ।
1968- भारत के पहले मौसम विज्ञान राकेट मेनका का सफल प्रक्षेपण आज ही के दिन किया गया था ।
1995- हरियाणा के डबवाली में स्थित एक स्कूल में लगी भीषण आग में जलकर 360 लोगो की मौत हो गई थी ।
2000- कलकत्ता का नाम आज ही के दिन अधिकारिक रूप से कोलकात्ता रखा गया था ।
2010- अफगानिस्तान की संसद ने देश के नए मंत्रिमंडल के लिए हुए मतदान में राष्ट्रपति हामिद करजई द्वारा दिसंबर में नामित किए गए 24 में से 17 नामितों को नकारा कर दिया ।
3 जनवरी के दिन जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति
- 2015- अमेरिका के प्रसिद्ध राजनेता, मैसाचूसिट्स से अमेरिकी सीनेट रह चुके एडवर्ड ब्रुक का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।
- 1938- भारतीय राजनेता जसवंत सिंह का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।
- 1927- ओड़िसा का पूर्व मुख्यमंत्री जानकी बल्लभ पटनायक का जन्म हुआ था ।
- 1915- फिल्मो के प्रसिद्ध निर्माता व निर्देशक चेतन आनंद का जन्म हुआ था ।
3 जनवरी को हुए निधन
1972- भारत के प्रसिद्ध लेखक व नाटककार मोहन राकेश का निधन आज ही के दिन हुआ था ।
2013- भारत के प्रसिद्ध वायलिन वादक एम. एस. गोपालकृष्णन का निधन आज ही के दिन हुआ था ।
1979- भारत के प्रसिद्ध विद्वान् शोधकर्मी व समीक्षक परशुराम चतुर्वेदी का निधन आज ही के दिन हुआ था ।
3 जनवरी के महत्त्वपूर्ण त्यौहार एवं उत्सव:-
3 जनवरी शाकम्भरी जयंती देवी शाकम्भरी की याद में मनायी जाती है ।
प्रिय दोस्तों उम्मीद है की 3 जनवरी का इतिहास पर लिखा हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ताकी उनको भी इन तथ्यों की जानकारी मिल सकें ,,,धन्यवाद