2 जनवरी का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

2 जनवरी का इतिहास: आज के दिन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई, कुछ ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने पुरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई तथा आज की तारीख में जन्मे या मृत्यु को प्राप्त हुए । आइये जाने ! आज के दिन देश और दुनिया में घटित मुख्य राजनितिक, ऐतिहासिक घटनाएँ ,वृतांत, ,नामचीन व्यक्तियों के जन्म और मृत्यु तथा आज के मुख्य त्यौहार एवं उत्सव की जानकारी हिंदी में .

ग्रेगोरी केलैंडर के हिसाब से  2 जनवरी वर्ष का 2रा (लीप वर्ष में 364 वां ) दिन है / साल में अभी 363 दिन बाकी है /

2 जनवरी का इतिहास आज की महत्वपूर्ण घटनाएँ

let’s know what happened today in world history (Aaj Ka itihas)..

1502- स्पेन के राजा ने सभी मुस्लिमो को ईसाई बन जाने का आज ही के दिन आदेश दिया था ।

1839- फ़्रांस के चित्रकार लुइस डगरे ने पहली बार चाँद का चित्र ने बनाया ।

1915- रूस की सेनाओं ने आज ही के दिन अहमद पाशा के नेतृत्व वाली तुर्की सेना को बुरी तरह हराया था ।

1919- लिथुआनिया देश आज ही के दिन स्वतंत्र हुआ था ।

1973- भारत के जनरल एस. एफ. ए. जे. मानिक शॉ को आज ही के दिन फिल्ड मार्शल बनाया गया ।

1991- तिरुअनंतपुरम हवाई अड्डे को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया गया था ।

1993- बोसनिया में शांति स्थापित करने के लिए आज ही के दिन वार्ता शुरू हुई थी ।

1993- श्रीलंका में गृहयुद्ध शुरू हुआ था उसमें 100 से अधिक लोग मारे गये थे ।

2010- इटावा के पास आज ही के दिन सराय भोपत स्टेशन पर दिल्ली की ओर आ रही लिच्छवी एक्सप्रेस ने मगध एक्सप्रेस को पीछे से आकर टक्कर मार दी थी ।

2016- सउदी अरब के प्रसिद्ध सिया मोलवी निम्न अल फांसी आज ही के दिन दी गई थी ।

31 दिसंबर का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

2 जनवरी के दिन जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

  • 1905- हिंदी उपन्यास के इतिहास में मनोविश्लेषणात्मक परंपरा के प्रवर्तक के रूप में प्रसिद्ध तथा उपन्यासकार जैनेंद्रकुमार का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।
  • 2015- भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक और इसरो के अध्यक्ष वसंत गोवारीकर का जन्म हुआ ।

2 जनवरी को हुए निधन

1989- प्रसिद्ध कम्युनिस्ट, कलाविद, नाटककार , कलाकर निर्देशक और जन नाट्य मंच के संस्थापक सफदर हाशमी का निधन आज ही के दिन हुआ था ।

प्रिय दोस्तों उम्मीद है की 2 जनवरी का इतिहास पर लिखा हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ताकी उनको भी इन तथ्यों की जानकारी मिल सकें ,,,धन्यवाद

Shere this :

Leave a Comment