20 जनवरी का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

20 जनवरी का इतिहास: आज के दिन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई, कुछ ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने पुरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई तथा आज की तारीख में जन्मे या मृत्यु को प्राप्त हुए । आइये जाने ! आज के दिन देश और दुनिया में घटित मुख्य राजनितिक, ऐतिहासिक घटनाएँ ,वृतांत, ,नामचीन व्यक्तियों के जन्म और मृत्यु तथा आज के मुख्य त्यौहार एवं उत्सव की जानकारी हिंदी में .

ग्रेगोरी केलैंडर के हिसाब से  20 जनवरी वर्ष का 20वाँ  दिन है / साल में अभी 345 दिन बाकी है (लीप वर्ष में 346 दिन  ) /

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021: पद 7298

20 जनवरी का इतिहास आज की महत्वपूर्ण घटनाएँ

let’s know what happened today in world history (Aaj Ka itihas)..

1265- इंग्लेंड की संसद की आज के दिन पहली बैठक हुई थी ।

1503- स्पेन में अमरीकी मामलों को सुलझाने के लिए व्यापार बोर्ड का गठन आज ही के दिन हुआ था ।

1817- कलकत्ता हिन्दू कॉलेज की स्थापना आज ही के दिन हुई थी ।

1839- चिली ने पेरू बोलीविया की संगठित सेना को आज ही के दिन पराजित किया था ।

1841- प्रथम अफीम युद्ध में चीन ने हांगकांग को आज ही के दिन ब्रिटेन के हवाले किया था ।

1860- डच सेना ने आज ही के दिन इंडोनेसिया के द्वीप सेलेब्स के वाटमपोन जीत हासिल की थी ।

1887- अमेरिकी सीनेट ने आज ही के दिन पर्ल हार्बर को नोसेनिक अड्डा बनाने की अनुमति दी थी ।

1892- पहली बार बास्केटबाल का खेल खेला गया था ।

1920- अमेरिका में आज ही के दिन नागरिक स्वतंत्रता संघ की स्थापना हुई थी ।

1925- जापान और सोवियत संघ के बीच सहयोग समझोता हुआ था ।

1942- जापान ने बर्मा (वर्तमान का म्यामांर) पर आक्रमण किया था ।

1950- दक्षिण अमेरिकी देश सूरीनाम नीदरलैंड से आज ही एक दिन आजाद हुआ था ।

1957- भारत की पहली परमाणु भट्टी अप्सरा का उद्घाटन आज ही के दिन किया गया ।

1961- जॉन एफ. केनेडी ने आज ही के दिन अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी ।

1964- अमेरिका ने “मीट द बीटलेस” जारी किया था ।

1968- इराक के राष्ट्रपति आरिफ को आज ही के दिन बर्खास्त कर दिया गया ।

1971- अरुणाचल प्रदेश तथा मिजोरम को केन्द्रशासित प्रदेश का दर्जा दिया गया ।

1972- मेघालय को आज के दिन राज्य बनाया गया ।

1977- जिम्मी कार्टर अमेरिका के राष्ट्रपति बने ।

1989- जॉर्ज बुश ने आज ही के दिन अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली ।

2007- अफगानिस्तान में सीमांत गाँधी के नाम से संग्रहालय स्थापित किया गया ।

2008- भारतीय सिनेमा जगत के प्रसिद्ध अभिनेता देवानंद को आज के दिन लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

2009- बराक ओबामा अमेरिका के 44वे राष्ट्रपति बने ।

2010- सिनेमेटोग्राफर वी के मूर्ति को प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया ।

-भारत में मोबाईल पोर्टेबिलिटी सेवाओं की शुरुआत की गई ।

2018- भारत ने आज ही के दिन लगातार दूसरी बार नेत्रहीन क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता ।

2020- जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गये ।

20 जनवरी के दिन जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

  • 1915- पाकिस्तान के राष्ट्रपति गुलाम इशाक खान का जन्म हुआ था ।
  • 1926- भारतीय तथा पाकिस्तानी उपन्यासकार कुर्रतुलएन हैदर का जन्म हुआ था ।
  • 1940- प्रसिद्ध अभिनेता तथा राजनेता रहे कृष्णम राजू का जन्म हुआ था ।
  • 1945- भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का जन्म हुआ था ।
  • 1979- प्रसिद्ध नाटककार एवं रंगमंच निदेशक मिलिन्द केशव का जन्म हुआ ।
  • 1947- हिंदी साहित्यकार स्वयं प्रकाश का जन्म हुआ ।
  • 1948- नाटककार तथा रंगमंच निदेशक रतन थियम का जन्म हुआ ।

20 जनवरी को हुए निधन

1993- परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक लांस नायक करम सिंह का निधन हुआ था ।

-बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता बिन्देश्वरी दुबे का निधन हुआ था ।

1988- भारत रत्न से सम्मानित प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी ख़ान अब्दुलगफ़्फ़ार ख़ान का निधन हुआ था ।

1975- पंजाब के राजनेता मलिक खिज़ार हयात तिवाना का निधन हुआ ।

1961- भारतीय स्वतंत्रता सेनानी अंजलाई अम्मल का निधन हुआ ।

1959- क्रांतिकारी तेज बहादुर सप्रू का निधन हुआ था ।

2005- भारतीय अभिनेत्री परवीन बॉबी का निधन आज ही के दिन हुआ था ।

20 जनवरी के महत्त्वपूर्ण त्यौहार, दिवस एवं उत्सव:-

  • अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह दिवस -10 दिनों तक चलने वाला ।

प्रिय दोस्तों उम्मीद है की 20 जनवरी का इतिहास पर लिखा हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ताकी उनको भी इन तथ्यों की जानकारी मिल सकें , और ऐसी जानकारी रोज लेने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर रोज विजिट करें,,,धन्यवाद

Shere this :

Leave a Comment