8 जनवरी का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ

8 जनवरी का इतिहास: आज के दिन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई, कुछ ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने पुरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई तथा आज की तारीख में जन्मे या मृत्यु को प्राप्त हुए । आइये जाने ! आज के दिन देश और दुनिया में घटित मुख्य राजनितिक, ऐतिहासिक घटनाएँ ,वृतांत, ,नामचीन व्यक्तियों के जन्म और मृत्यु तथा आज के मुख्य त्यौहार एवं उत्सव की जानकारी हिंदी में .

ग्रेगोरी केलैंडर के हिसाब से  8 जनवरीवर्ष का 8वाँ  दिन है / साल में अभी 357 दिन बाकी है (लीप वर्ष में 358 दिन  )/

Rajasthan GK for Reet Exam: Questions 2021

8 जनवरी का इतिहास आज की महत्वपूर्ण घटनाएँ

let’s know what happened today in world history (Aaj Ka itihas)..

1026- महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर को लुट कर उसे तहस नहस कर दिया था ।

1800- आस्ट्रिया ने फ़्रांस को दूसरी बार युद्ध में मात दी थी ।

1952- जॉर्डन ने आज ही के दिन संविधान को अपनाया था ।

1929- वेस्टइंडीज और नीदरलैंडस के बीच पहला टेलीफोन सम्पर्क स्थापित किया गया था ।

1997- महात्मा गाँधी अंतराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय की स्थापना आज ही के दिन हुई थी ।

2001-भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इंडोनेशिया व वियतनाम की सात दिनों की यात्रा पर वियतनाम आज ही के दिन गये थे ।

2003- प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज ही के दिन 6ठे प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन किया था ।

2020- भारत के केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने बाहरी अंतरिक्ष सहयोग के लिए मंगोलिया और भारत के बीच हस्ताक्षरित समझोते को मंजूरी दी थी ।

2010- होटल प्रबंधन कंपनी रोटाना कंपनी दुबई के 72 मंजिला ‘रोज रेहान‘ नामक होटल को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे ऊंचे होटल के रूप में जगह दी गई ।

8 जनवरी के दिन जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

  • 1984- उतरी कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन का जन्म हुआ ।
  • 1975- प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार हैरिस जयराज का जन्म हुआ ।
  • 1942- ब्रिटेन के प्रसिद्ध भोतिकी वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का जन्म हुआ ।
  • 1941- पुदुच्चेरी के 7वे मुख्यमंत्री आर. वी. जानकीरमन का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।
  • 1938- भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री नंदा का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।
  • 1929- भारतीय अभिनेता सईद जाफरी का जन्म हुआ था ।
  • 1926- उड़ीसा की केलुचरण महापात्र जो की भारत की प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना थी उनका जन्म हुआ था ।
  • 1925- प्रसिद्ध भारतीय साहित्यकार मोहन राकेश का जन्म हुआ था ।
  • 1909- प्रसिद्ध उपन्यासकार आशापूर्णा देवी का जन्म हुआ था ।
  • 1890- हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार रामचन्द्र वर्मा का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।

8 जनवरी को हुए निधन

1984- भारत की पहली महिला पायलट सुषमा मुखोपाध्याय का निधन हुआ ।

1955- भारतीय राजनीतिज्ञ तथा समाजवादी नेता मधु लिमये का निधन हुआ था ।

1941- भारत सेवाश्रम संघ के स्वामी प्रणवानंदा महाराज का निधन हुआ था ।

1884- ब्रह्म समाज’ के संस्थापकों में से एक तथा धार्मिक व सामाजिक सुधारक केशवचन्द्र सेन का निधन हुआ था ।

8 जनवरी के महत्त्वपूर्ण त्यौहार एवं उत्सव:-

अफ़्रीकी राष्ट्रीय कांग्रेस का स्थापना दिवस

प्रिय दोस्तों उम्मीद है की 8 जनवरी का इतिहास पर लिखा हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ताकी उनको भी इन तथ्यों की जानकारी मिल सकें , और ऐसी जानकारी रोज लेने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर रोज विजिट करें,,,धन्यवाद

Shere this :

Leave a Comment