7 जनवरी का इतिहास: आज के दिन की ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई, कुछ ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने पुरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई तथा आज की तारीख में जन्मे या मृत्यु को प्राप्त हुए । आइये जाने ! आज के दिन देश और दुनिया में घटित मुख्य राजनितिक, ऐतिहासिक घटनाएँ ,वृतांत, ,नामचीन व्यक्तियों के जन्म और मृत्यु तथा आज के मुख्य त्यौहार एवं उत्सव की जानकारी हिंदी में .
ग्रेगोरी केलैंडर के हिसाब से 7 जनवरीवर्ष का 7वाँ दिन है / साल में अभी 358 दिन बाकी है (लीप वर्ष में 359 दिन )/
3 जनवरी का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ
7 जनवरी का इतिहास आज की महत्वपूर्ण घटनाएँ
let’s know what happened today in world history (Aaj Ka itihas)..
1859- सिपाहीयों में विद्रोह फेलाने में शामिल होने आरोप के मामलें में मुग़ल सम्राट बहादुर शाह जफर द्वितीय के खिलाफ सुनवाई आज ही के दिन शुरू हुई थी ।
1923- आज ही के दिन रोसवुड नरसंहार समाप्त हुआ था ।
1927- आज ही के दिन अंटलाटिक के पार दूरभाष सेवा शुरू हुई थी । न्यूयार्क और लंदन इससे जुड़े थे ।
1990- पिसा की झुकी हुई मीनार इटली (लीनिंग टावर ऑफ़ पीसा) को आम जनता के लिए खतरा मानते हुए बंद कर दिया गया था । 800 वर्षो के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था ।
1999- अमेरिका के प्रसिद्ध राष्ट्रपति रहे बिल क्लिंटन के खिलाफ आज ही के दिन सीनेट में महाभियोग की प्रक्रिया शुरू की गई थी ।
2004- इंडोनेशिया के उच्चतम न्यायालय ने बाली धमाकों के मुख्य आरोपी अमरोजी को सजा-ए-मौत बरकरार रखी थी ।
2010- दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई की बुर्ज खलीफा ऊंचाई 2717 फीट के 12,92500 वर्ग फीट हिस्से के कांच की उद्घाटन के समय मौजूद सफाई को गिनीज बुक ने अपने रिकॉर्डस में शामिल किया था ।
2010- लिट्टे के सुप्रीमो वी. प्रभाकरन के पिता थिरुवेक्कडम वेलुपिल्लै कोलंबो में सैना की हिरासत में आज ही के दिन मौत हो गई थी ।
–जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आज ही के दिन ऐतिहासिक लाल चौक पर बने एक होटल में छिपे आतंकवादियों और सेना के बीच चली 22 घंटे की मैराथन मुठभेड़ में दोनों आतकंवादी मारे गये ।
2015- पेरिस की प्रसिद्ध व्यंग्य पत्रिका चार्ली एब्डो के कार्यालय में हुई गोलीबारी में 12 लोगो की मौत हो गई ।
7 जनवरी के दिन जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति
- 1922- फ़्रांस के प्रसिद्ध बांसुरी वादक पियरे रामपाल का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।
- 1950- भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता जॉनी लीवर का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।
- 1957- भारतीय हिंदी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री रीना रॉय का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।
- 1979- भारतीय सिनेमा जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री बिपाशा बसु का जन्म हुआ था ।
7 जनवरी को हुए निधन
1966- भारत के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक बिमल रॉय का निधन आज ही के दिन हुआ था ।
2017- पुर्तगाल के पूर्व राष्ट्रपति मारियो सोरेस का निधन आज ही के दिन हुआ था ।
7 जनवरी के महत्त्वपूर्ण त्यौहार एवं उत्सव:-
पौष कृष्ण नवमी ।
प्रिय दोस्तों उम्मीद है की 7 जनवरी का इतिहास पर लिखा हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ताकी उनको भी इन तथ्यों की जानकारी मिल सकें , और ऐसी जानकारी रोज लेने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर रोज विजिट करें,,,धन्यवाद
आपने बहुत ही अच्छी तरह से जानकारी दिया है यह सभी इतिहास की जानकारी बहुत ही लाभदायक होगी सभी के लिए, धन्यवाद !
धन्यवाद सर , आपके कॉमेंट्स हमारे लिए बहुत मायने रखते है ,,,,
Good Work…. Useful Post