ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती में 10वीं पास आवेदन करें, वेतन 20200 रूपये

ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती : जिलाधिकारी कार्यालय ने जिला ब्लॉक पंचायत भर्ती 2023 के तहत चौकीदार के 315 पदों पर भर्ती के लिए पंचायत चौकीदार अधिसूचना 2023 जारी कर दी है ।

जी हाँ, झारखंड राज्य में 10वीं पास बेरोजगार अभ्यर्थियों से ग्रामीण चौकीदार के पद पर भर्ती होने के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है । इस चौकीदार की भर्ती 2023 Jharkhand में आवेदन करने के इच्छुक योग्य उम्मीदवार दिनांक 2 जनवरी से आवेदन कर सकते है । झारखंड के साहेबगंज जिलान्तर्गत चौकीदार के पद पर सीधी भर्ती हेतु यह विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है ।

ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती में आवेदन हेतु आप आज के हमारे इस आलेख में इस से सम्बंधित दी गई पात्रता को नीचे के टेबल में Jharkhand Chowkidar Vacancy 2023 in Hindi में जाँच सकते है । नीचे दिए गये लिंक के माध्यम से आप आवेदन पत्र, अधिसूचना तथा आवश्यक दिशानिर्देश भी डाउनलोड कर सकते है ।

ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती विवरण

डिस्ट्रीक्ट मजिस्ट्रेट ऑफिस साहेबगंज द्वारा जारी की गई Jharkhand Chowkidar Recruitment का संक्षिप्त विवरण –

विभागपंचायत विभाग
विज्ञापन संख्या01/2022
पद का नामचौकीदार
पदों की संख्या315
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आवेदन दिनांक2 जनवरी 2023 से
ऑफिसियल वेबसाइटsahibganj.nic.in
स्थानझारखंड
ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती

ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियाँ

झारखंड राज्य चौकीदार भर्ती में जारी की गई Important Dates का विवरण –

विज्ञप्ति प्रकाशित करने की तिथि01-01-2023
आवेदन शुरू होने की तिथि02-01-2023
ऑफलाइन बंद होने की तिथि01-02-2023
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथिपरीक्षा शुरू होने से पहले
ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती

आयुसीमा

District Magistrate Office Chowkidar Recruitment 2023 में आयुसीमा का विवरण वर्गवार जारी किया गया है तथा आयु की गणना 2 फरवरी 2023 को आधार मान कर की जायेगी, विवरण इस प्रकार है –

कैटेगरीआयुसीमा
अनारक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम आयुसीमा18 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा अनारक्षित वर्ग के लिए35 वर्ष
पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयुसीमा37 वर्ष
महिला (अनारक्षित / पिछड़ा / ईबीसी) के लिए38 वर्ष
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (महिला/ पुरुष) के लिए 40 वर्ष
ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती

झारखंड चौकीदार भर्ती में शैक्षणिक योग्यता

इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तहव इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिये । झारखंड चौकीदार बहाली 2023 अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई अधिसूचना का अवलोकन अवश्य कर लें ।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022यहाँ क्लिक करें
दिल्ली पुलिस भर्ती 2022-23यहाँ क्लिक करें
आरपीएफ कांस्टेबल भर्तीयहाँ क्लिक करें
केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022 23यहाँ क्लिक करें
सीआरपीएफ भर्ती 2023यहाँ क्लिक करें

आवेदन शुल्क

वर्गआवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग200/- रूपये
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति100/- रूपये
आवेदन शुल्क भुगतान मोडडिमांड ड्राफ्ट के द्वारा
ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती

ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती के पदों का विवरण

इसमें रिक्त पदों की संख्या का विवरण वर्गवार जारी किया हुआ है जो इस प्रकार है –

कैटेगरीपदों की संख्या
Unreserved165
Scheduled Tribe143
Scheduled Caste0
Other Backward Classes07
Backward Classes0
कुल पद315

सैलरी

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान (Pay Scale) ग्रेड पे 1800 के अनुसार सातवें वेतन आयोग के अनुसार परिवीक्षा काल के दौरान 5200-20200/- रूपये तथा बाद में पे मेट्रिक्स लेवल – 1 के तहत 18000-56900/- रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा तथा सरकार द्वारा समय समय पर लागू अन्य भत्ते देय होंगे ।

ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती

ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षण

चौकीदार यानी प्रहरी के पद पर चयन हेतु उम्मीदवारों को Physical Standards Test तथा Physical Efficiency Test से गुजरना होगा जिसका विवरण आपन नीचे की टेबल में देख सकते है ।

कैटेगरीहाईट
सामान्य वर्ग160 सेमी.
पिछड़ा वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग160 सेमी.
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति155 सेमी.
महिलाओं के लिए148 सेमी.

शारीरिक दक्षता परीक्षण के मापदंड

इसमें पुरुषों को एक मील की दोड़ 5 मिनिट या उससे पहले करने पर 20 अंक प्रदान किये जायेंगे तथा 6 मिनिट में करने पर 10 अंक दिए जायेंगे ।

ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती

महिलाओं को एक मील दोड़ 8 मिनिट में करने पर 20 अंक दिए जायेंगे तथा 10 मिनिट तक करने पर 10 अंक प्रदान किये जायेंगे । इससे अधिक समय लेने वाले उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें

ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती में आवेदन केसे करें ?

इसमें आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट sahibganj.nic.in पर जाना होगा ।

यहाँ से आपको अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना है जो की पीडीएफ फोर्मेट में होगा ।

अब इसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है जो की सही होनी चाहिये ।

आगे आपको अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान पोस्टल ऑर्डर या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से करना है ।

फॉर्म के साथ आपको अपने दस्तावेज की फोटोकॉपी जो स्वप्रमाणित हो सलंग्न कर देनी है ।

पूर्ण भरे हुए इस फॉर्म को आप इसके निर्धारित पते पर अंतिम तिथि से पहले पहले पहुंचा दें ।

पता है “प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, उपायुक्त कार्यालय साहेबगंज पिन कोड – 816109 (झारखंड) ।

Faq

ग्राम चौकीदार की नियुक्ति कौन करता है ?

ग्राम चौकीदार पद की बात की जाये तो इसकी नियुक्ति जिला प्रशासन या प्राधिकरण अथवा राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार की जाती है ।

चौकीदार कैसे बनते हैं?

चौकीदार बनने के लिए इसकी वेकेंसी आने पर आपको फॉर्म भरना होगा तथा बाद में लिखित परीक्षा तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा और मापदंड परीक्षण से गुजरना होता है । इसके बाद यह नियुक्ति प्रदान की जाती है ।

2022 में चौकीदारों का वेतन कितना हुआ?

2022 में चौकीदारों का वेतन वर्तमान में बात करे तो काफी कम था जो की इस महंगाई के समय में अधिक होना चाहिये इसी को ध्यान में रखते है इनके मानदेय में बढ़ोतरी की जा रही है ।

ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती में आवेदन कब शुरू होंगे ?

ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती में आवेदन ऑफलाइन होंगे और यह 2 जनवरी 2023 को शुरू हो चुके है और इसकी अंतिम तिथि 1 फरवरी निर्धारित की गई है ।

ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती में कितने पदों की रिक्ति जारी की गई है ?

ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती में 315 पदों पर भर्ती के लिए रिक्ति जारी की गई है । अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

चौकीदार बहाली कब होगा?

चौकीदार बहाली की अधिसूचना जारी हो चुकी है तथा इसमें आवेदन भी 2 जनवरी से शुरू हो चुके है, आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी जो इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखते है वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवश्यक दिशानिर्देश पढ़कर ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है ।

Shere this :

8 thoughts on “ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती में 10वीं पास आवेदन करें, वेतन 20200 रूपये”

Leave a Comment