Jharkhand Home Guard Vacancy 2023 : झारखंड होमगार्ड भर्ती 2023 में 1478 पदों पर 8वीं पास से आवेदन आमंत्रित

झारखंड होमगार्ड भर्ती 2023 : झारखंड गृह रक्षा वाहिनी, धनबाद ने होमगार्ड के 1478 पदों पर भर्ती के लिए झारखंड होमगार्ड बहाली की अधिसूचना की घोषणा की है । Capital of Jharkhand रांची ने धनबाद जिले में नव नामांकन के लिए इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखने वाले महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । इन रिक्तियों का विवरण प्रखंड वार तथा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का विवरण इस प्रकार है –

ग्रामीण क्षेत्रों के होमगार्ड के पदों का विवरण इस प्रकार है –

प्रखंड का नामपुरुषमहिलाकुल
धनबाद292958
बलियापुर262652
तोपचांची282856
बाघमारा141428
टुंडी232346
पूर्वी टुंडी5151102
गोबिंदपुर252550
निरसा323264
एग्यारकुंड5050100
कलियासोल414182
कुल पद319319638

शहरी क्षेत्रों के होमगार्ड के पदों का विवरण इस प्रकार है –

शहरपुरुषमहिलाकुल
नगर निगम धनबाद401401802
नगर परिषद चिरकुंडा191938
कुल पद420420840

इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 21 फरवरी से शुरू हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 17 मार्च 2023 निर्धारित की गई है । आवेदन हेतु आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है । आप इसकी अंतिम तिथि का इंतजार ना करते हुए पहले ही आवेदन कर दें ताकि वेबसाइट क्रेश जैसी समस्याओं से बचा जा सके । आज के इस आर्टिकल में आप इसमें आवेदन से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023Click Here
MP व्यापम भर्ती 2023 के आवेदन शुरूClick Here
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023Click Here
राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023Click Here
MP व्यापम भर्ती 2023 में 2716 पदों पर वेकेंसी का नोटिफिकेशन जारीClick Here

झारखंड होमगार्ड भर्ती 2023 में योग्यता

शैक्षणिक योग्यता – ग्रामीण गृह रक्षक के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है ।

शहरी गृह रक्षक के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी जरूरी है ।

Age Limit – इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 19 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । आपकी जानकारी के लिए बता दें की इसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मान कर की जायेगी । यानी उम्मीदवार का जन्म 1 जनवरी 1983 से लेकर 31 दिसंबर 2003 के मध्य हुआ होना आवश्यक है ।

आवेदन शुल्क – इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसका भुगतान आप क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते है । यह सभी वर्गो के लिए 100/- रूपये निर्धारित किया गया है ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें

झारखंड होमगार्ड भर्ती 2023 में शारीरिक मापदंड और दक्षता परीक्षण

Physical Standards and Efficiency Test in Jharkhand Home Guard Recruitment 2023 – इसमें उम्मीदवारों के लिए दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद, शॉट पुट इत्यादि इवेंट का आयोजन किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –

इस झारखंड होमगार्ड भर्ती 2023 में 1 मील दौड़ का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए नीचे तालिका में दिए गये समयानुसार अंको का निर्धारण किया जायेगा ।

झारखंड होमगार्ड भर्ती 2023
झारखंड होमगार्ड भर्ती 2023
समयपुरुषसमयमहिला
5 मिनिट या पहले20 अंक8 मिनिट या पहले20 अंक
5 से 6 मिनिट तक10 अंक8 से 10 मिनिट तक10 अंक
6 मिनिट से अधिक पर अयोग्य10 मिनिट से अधिक पर अयोग्य

हाई जंप यानी ऊँची कूद का विवरण आप नीचे की टेबल में देख सकते है –

ऊंचाईपुरुषऊंचाईमहिला
न्यूनतम 4 फीट5 अंकन्यूनतम 4 फीट5 अंक
4 से 4.3 फीट तक6 अंक3 से 3.3 फीट तक6 अंक
4.3 फीट से 4.6 फीट तक7 अंक3.3 फीट से 3.6 फीट तक7 अंक
4.6 से 4.9 फीट तक8 अंक3.6 से 3.9 फीट तक8 अंक
4.9 से 5 फीट तक9 अंक3.9 से 4 फीट तक9 अंक

लम्बी कूद का विवरण

लम्बी कूदपुरुषलम्बी कूदमहिला
न्यूनतम 12 फीट5 अंकन्यूनतम 9 फीट5 अंक
12 से 13 फीट6 अंक9 से 10 फीट6 अंक
13 से 14 फीट7 अंक10 फीट से 11 फीट तक7 अंक
14 से 15 फीट8 अंक11 से 12 फीट तक8 अंक
15 से 16 फीट9 अंक12 से 13 फीट तक9 अंक
16 फीट से अधिक10 अंक13 फीट से अधिक10 अंक
शॉट पुट 16 पौंडन्यूनतम 16 फीट शॉट पुट 10 पौंडन्यूनतम 10 फीट

झारखंड होमगार्ड बहाली 2023

झारखंड होमगार्ड भर्ती 2023 में शहरी क्षेत्रों के लिए शारीरिक मापदंड और दक्षता परीक्षण इस प्रकार निर्धारित किया गया है – 1 मील दौड़ के लिए समय का विवरण

समयपुरुषसमयमहिला
6 मिनिट या पहले20 अंक8 मिनिट या पहले20 अंक
6 से 8 मिनिट तक10 अंक8 से 12 मिनिट तक10 अंक
8 मिनिट से अधिक पर अयोग्य12 मिनिट से अधिक पर अयोग्य

High Jump यानी ऊँची कूद

ऊंचाईपुरुषऊंचाईमहिला
न्यूनतम 3.5 फीट5 अंकन्यूनतम 2.5 फीट5 अंक
4 से अधिक10 अंक3 से अधिक10 अंक

Long Jump

लम्बी कूदपुरुषलम्बी कूदमहिला
न्यूनतम 9 फीट5 अंकन्यूनतम 6 फीट5 अंक
10 या अधिक10 अंक7 या अधिक10 अंक
शॉट पुट 16 पौंडन्यूनतम 12 फीट शॉट पुट 10 पौंडन्यूनतम 8 फीट

Jharkhand Home Guard Vacancy 2023 Selection Process

शारीरिक दक्षता परीक्षण में पास होने वाले अभ्यर्थियों को आगे हिंदी पर आधारित लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा जिसमें ग्रामीण गृह रक्षकों के लिए कक्षा 7वीं के स्तर का सिलेबस होगा तथा शहरी क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए 10वीं कक्षा स्तर के अनुरूप लेकन क्षमता की परीक्षा ली जायेगी । झारखंड होमगार्ड भर्ती 2023 की अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

झारखंड होमगार्ड भर्ती 2023 में आवेदन केसे करें ?

इसमें आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट dhanbad.nic.in पर जायें । यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा । उसमें आपको apply online का विकल्प मिल जायेगा । आगे आप अपना फॉर्म खोल लें उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें । आगे अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें । इसके बाद शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन फोटो इसमें अपलोड कर दें तथा फॉर्म को सबमिट कर दें । इस प्रकार आपका फॉर्म इस झारखंड होमगार्ड भर्ती 2023 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

18 thoughts on “Jharkhand Home Guard Vacancy 2023 : झारखंड होमगार्ड भर्ती 2023 में 1478 पदों पर 8वीं पास से आवेदन आमंत्रित”

Leave a Comment