पोस्ट ऑफिस भर्ती झारखंड 2020: 1118 पदों पर भर्ती

पोस्ट ऑफिस भर्ती झारखंड 2020: झारखंड पोस्टल सर्किल ने झारखण्ड पोस्ट ऑफिस वैकैंसीय 2020 के तहत ग्रामीण डाक सेवक(Gds),असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर,ब्रांच पोस्ट मास्टर के 1118 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है । इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा अंग्रेजी , मैथ ,व स्थानीय भाषा विषय के साथ पास किया हुआ होना चाहिए तथा बेसिक कम्प्यूटर का नॉलेज व डिप्लोमा होना आवश्यक है ।

Jharkhand Post Office Recruitment 2020 में आवश्यक आयुसीमा 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा । आयु की गणना 12 नवम्बर 2020 तक की जायेगी । झारखण्ड जॉब वैकैंसीय 2020, Post Office में ऑनलाइन आवेदन 12 नवम्बर 2020 से शुरू हो चुके है तथा अंतिम दिनाकं 11 दिसम्बर 2020 है। आवेदन शुल्क 100 रूपये है । इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.appost.in jharkhand 2020 है ।

इस भर्ती में चयन के लिए 10वी कक्षा में प्राप्त अंको से मेरिट बना कर आधार बनाया जायेगा ।आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें,झारखण्ड ग्रामीण डाक सेवक सैलरी ,आवेदन शुल्क ,आयुसीमा ,Official Notification की PDF File,आदि की जानकारी संक्षिप्त रूप से दी गई है जो आप यहाँ hindi job alert पेज पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-

डाक विभाग भर्ती पंजाब 2020 : 516 पदों पर आज ही आवेदन करें

पोस्ट ऑफिस भर्ती झारखंड 2020 में वर्गवार पदों का विवरण

वर्गरिक्तियों की संख्या
EWS95
ओबीसी117
PWD-A09
PWD-B09
PWD-C12
PWD-DE01
SC121
ST274
सामान्य480
कुल पद1118
पोस्ट ऑफिस भर्ती झारखंड 2020

पोस्ट ऑफिस भर्ती झारखंड 2020 में शैक्षणिक योग्यता

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदकों की 10वी कक्षा गणित ,अंग्रेजी व स्थानीय भाषा विषय के साथ पास की हुई होनी चाहिए । या इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।
  • आवेदक की 10 वी कक्षा तक स्थानीय भाषा विषय में पढाई की हुई होनी चाहिए ।
  • जिन आवेदकों ने 10वी क्लास पहले ही प्रयास में पास कर ली थी उनको चयन में वरीयता दी जायेगी ।
  • आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थीयों का कम्प्यूटर बेसिक कौर्स में कम से कम 60 दिनों का डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए ।
  • वे अभ्यर्थी जिन्होंने कम्प्यूटर को एक विषय के रूप में 12वी कक्षा तक पढ़ा है उनको कम्प्यूटर डिप्लोमा से छुट होगी ।

Jharkhand Post Office Vacancy 2020 में आयुसीमा

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदकों की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है तथा आयु की गणना 12 नवम्बर 2020 को आधार मान कर की जाएगी । आरक्षित वर्गो को राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण का लाभ देकर आयुसीमा में छुट दी जायेगी जिसका विस्तृत विवरण निम्नानुसार –
वर्गआयुसीमा में छुट
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)3 वर्ष
विकलांग व्यक्ति (PwD)10 वर्ष
विकलांग व्यक्ति (PwD) + OBC13 वर्ष
विकलांग व्यक्ति (PwD) + SC / ST15 वर्ष

झारखंड डाक विभाग भर्ती 2020 में वेतनमान प्रक्रिया

पदनामवेतनमान
ब्रांच पोस्ट मास्टर(BPM) -टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे/ स्तर 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए12000/- रूपये
ब्रांच पोस्ट मास्टर(BPM)-टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे/ स्तर 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए14500/- रूपये
असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर(ABPM) / डाक सेवक-टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे/ स्तर 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए10000/- रूपये
असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर(ABPM) / डाक सेवक टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे/ स्तर 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए12000/- रूपये

Jharkhand Postal Circle Recruitment 2020 में आवेदन शुल्क

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग (UR)100/- रूपये
ओबीसी (OBC)100/- रूपये
SC/ST वर्गकोई आवेदन शुल्क नही

GDS Jharkhand bharti 2020 PDF File Download Here

पोस्ट ऑफिस भर्ती झारखंड 2020 में आवेदन कैसें करें ?

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक indiapostgdsonline.in पर जाना होगा जिसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा ।
  • पंजीकरण करने के बाद यहाँ आपको एक Registration Form लिखा कॉलम मिलेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम , आपके पिता का नाम, आपका पूरा पता तथा आप किस post के लिए अप्लाई कर रहे इन सब की जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी ।
  • तथा अपना फॉर्म submit कर देना है इस तरह आपका फॉर्म इस पोस्ट ऑफिस भर्ती झारखंड 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।
Shere this :

Leave a Comment