JIPMER Group B And C Recruitment 2022 : नर्सिंग ऑफिसर व टेक्नीशियन इत्यादि के 139 पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 11 अगस्त

JIPMER Group B And C Recruitment 2022 : जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) ने नर्सिंग अधिकारी, एक्स-रे तकनीशियन और श्वसन प्रयोगशाला तकनीशियन (Nursing Officer, X-Ray Technician & Respiratory Laboratory Technician) के ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के 139 पदों पर अनुबंध (Contract Basis) के आधार पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी है । इस JIPMER Hospital Job Vacancy 2022 की आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है ।

भर्ती में JIPMER Application Form 2022 अप्लाई करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट jipmer.edu.in पर जा सकतें है । online आवेदन दिनांक 21 जुलाई से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 11 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है । 18 वर्ष आयु प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी इसमें फॉर्म भर सकतें है ।

विभाग द्वारा उम्मीदवारों को कड़ाई से सलाह दी जाती है कि वे विस्तृत विज्ञापन पढ़ें और स्वयं पुष्टि करें कि क्या वे आवेदन करने से पहले संबंधित पद में आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, आयु आदि को पूरा करते है तभी अपना फॉर्म भरें ।

JIPMER Group B And C Recruitment 2022 Vacancy Details

जेआईपीएमईआर भर्ती 2022 में पदों का विवरण अनारक्षित वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए अलग अलग जारी किया गया है जो की इस प्रकार है –

पोस्ट कोड (ग्रुप बी)पद का नामकुल पदUREWSOBCSCST
212022नर्सिंग ऑफिसर1286516241013
222022X-ray टेक्निशियन (रेडियोग्राफी)03010101
232022एक्स-रे टेक्नीशियन (रेडियो डायग्नोसिस)06030102
242022रेस्पिरेट्री लेबोरेटरी टेक्नीशियन022
कुल पद1396720241216
JIPMER Group B And C Recruitment 2022

जेआईपीएमईआर नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2022 की महत्वपूर्ण तिथियाँ

नर्सिंग के इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी हेतु कुछ महत्वपूर्ण तिथियों (Important Dates) की घोषणा इंस्टिट्यूट द्वारा की गई है उनका विवरण इस प्रकार है –

आवेदन के ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ होने की तिथि – 21-07-2022 ।

ऑनलाइन पंजीकरण होने की अंतिम तिथि – 11-08-2022 ।

हॉल टिकट डाउनलोड करने की तिथि – 25-08-2022 ।

परीक्षा की तिथि – 04-09-2022 ।

भारतीय खेल प्राधिकरण भर्ती 2022जारी है
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022जारी है
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में कर्मचारियों की भर्तीजारी है
भारतीय सेना में एलडीसी की भर्तीजारी है
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड भर्ती 2022जारी है
ऑफिसियल नोटिफिकेशनClick Here

जेआईपीएमईआर भर्ती 2022 में आयुसीमा

  1. इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा का विवरण सभी पदों के लिए अलग अलग जारी किया गया है जो की इस प्रकार है :
  2. नर्सिंग ऑफिसर – के लिए अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है । इसमें आयु की गणना 11 अगस्त 2022 को आधार मान कर की जायेगी ।
  3. एक्स-रे टेक्नीशियन / रेस्पिरेट्री लेबोरेटरी टेक्नीशियन – इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये ।
JIPMER Recruitment 2022 Vacancy Details

Education Qualification and Salary in JIPMER Nursing Officer Recruitment 2022

सभी पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग निर्धारित की गई है जिसका विवरण नीचे के टेबल में दिया गया है जो की इस प्रकार है –

पदनामशैक्षणिक योग्यतावेतनमान / 7वें वेतन आयोग के अनुसार
नर्सिंग ऑफिसर सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफ में डिप्लोमा या डिग्री की हुई होपे लेवल – 6 के तहत 44900/- रूपये
एक्स-रे टेक्नीशियन डायग्नोसिस / रेडियोग्राफीसम्बन्धित ट्रेड में Bs.c की हुई होनी आवश्यक हैपे लेवल – 6 के तहत 35400/- रूपये
रेस्पिरेट्री लेबोरेटरी टेक्नीशियनMLT में डिग्री की हुई होपे लेवल – 6 के तहत 29,200/- रूपये
JIPMER Nursing Officer Recruitment 2022 Education Qualification

जेआईपीएमईआर नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2022 में आवेदन शुल्क

इस jipmer careers 2022 आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को नेट बैंकिंग/डेबिट/क्रेडिट कार्ड के द्वारा वर्ग अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो की इस प्रकार है –

यूआर/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क – 1500/- रूपये ।

एससी / एसटी के लिए – 1200/- रूपये ।

बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति को किसी भी प्रकार के आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है ।

How To Apply in JIPMER Group B And C Recruitment 2022 ?

  • JIPMER Nursing officer Recruitment 2022 मैं आवेदन के लिए आप सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाना होगा ।
  • यहां आपको इस वेबसाइट का होमपेज मिलेगा जिस पर Job का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक कीजिये आगे नया पेज खुलेगा ।
  • अगले पेज पर आपको Apply Online link का विकल्प मिल जायेगा उस पर क्लिक कर दीजिये ।
  • नए पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का कॉलम मिल जाएगा उसमें आवश्यक जानकारियां भरकर री वेरीफाई पर क्लिक कर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर ले ।
  • पंजीकरण आईडी से आप लॉगिन कर लीजिए जिससे आपकी स्क्रीन पर आपका आवेदन पत्र खुल जाएगा ।
  • आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियां जैसे नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा की जानकारी, इत्यादि ध्यान पूर्वक भर दीजिए ।
  • इसके बाद आप अपनी पासपोर्ट साइज फोटो तथा शैक्षिक दस्तावेजों की स्कैन की हुई फोटो इसमें अपलोड कर दीजिए ।
  • अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर दीजिए सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए ।
  • भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले जो कि आगे होने वाले आपके काम आएगा ।
  • और इस प्रकार आप का फॉर्म JIPMER Group B And C Recruitment 2022 में ऑनलाइन अप्लाई हो जाएगा ।

Shere this :

Leave a Comment