JK Bank Bharti: जम्मू एंड कश्मीर बैंक भर्ती में बैंक पीओ तथा क्लर्क के पदों पर आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 17 नवंबर 2021

JK Bank Bharti: जम्मू एंड कश्मीर बैंक (JK Bank) ने JK Bank Career 2021 के तहत बैंक पीओ तथा बैंकिंग एसोसिएट क्लर्क के 45 पदों पर भर्ती के लिए जम्मू एंड कश्मीर बैंक भर्ती 2021 के लिए एक अधिसूचना जारी की है ।

J&K Bank PO Exam Date 2021| J&K Bank PO Exam 2021 | jk bank po online form | jk bank associate apply online | JK Bank exam Admit Card

आज के हमारे इस आर्टिकल में आपको इस JK Bank Bharti से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे पद विवरण , शैक्षणिक योग्यता,आयुसीमा, चयन प्रक्रिया,आवेदन शुल्क ,आवेदन कैसे करें इत्यादि विस्तारपूर्वक देने जा रहे है इसीलिए आप इस जे एंड के भर्ती 2021 के हमारे इस आलेख को ध्यानपूर्वक व अंत तक अवश्य पढ़े तथा उसके बाद ही आवेदन करें ।

Read Also -Bhartiya Vayu Sena Bharti 2021:इंडियन एयरफोर्स (IAF) में एलडीसी, कुक,कारपेंटर, एमटीएस, फायरमैन,रसोइया की भर्ती

Vacancy Details JK Bank Bharti

जम्मू और कश्मीर बैंक ने अपने विभाग में प्रोबेशनरी ऑफिसर तथा बैंकिंग एसोसिएट क्लर्क के कुल 45 पदों पर भर्ती के लिए इस JK Bank Bharti की योग्यताओं में पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इसमें प्रोबेशनरी ऑफिसर के 20 पद तथा क्लर्क के 25 पद निर्धारित है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट jkbank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है ।

JK Bank Bharti

महत्वपूर्ण तिथियाँ– इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 28 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 17 नवंबर 2021 निर्धारित है ।

जम्मू एंड कश्मीर बैंक पीओ भर्ती 2021 में शैक्षणिक योग्यता

इस j&k bank po vacancy 2021 में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है जिनका विस्तृत विवरण निम्नानुसार है –

बैंकिंग एसोसिएट – के पद पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

JK Bank Bharti

प्रोबेशनरी ऑफिसर – पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री की हुई होनी चाहिए । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इस JK Bank Recruitment official Notification का अवलोकन अवश्य कर लें ।

जम्मू और कश्मीर बैंक भर्ती 2021 में आयुसीमा

प्रोबेशनरी ऑफिसर तथा बैंकिंग एसोसिएट के पद पर आवेदन के लिए आयुसीमा (Age Limit) अलग अलग निर्धारित की गई है जिसका विवरण निम्नानुसार है –

प्रोबेशनरी ऑफिसर – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 32 वर्ष निर्धारित है ।

बैंकिंग एसोसिएट – के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है । आयु की गणना 1 अप्रेल 2021 को आधार मान कर की जायेगी ।

जम्मू एंड कश्मीर बैंक भर्ती में वेतनमान

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को Jammu and Kashmir Bank द्वारा वेतनमान(Pay Scale) अलग अलग पदों के लिए अलग दिया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है – प्रोबेशनरी ऑफिसर – 36000/- रुपये तथा। 36000-1490/7-46430-1740/2- 49910-1990/7-63840 निर्धारित है ।

J&k Bank selection process

इन पदों पर चयन के लिए विभाग द्वारा अभ्यर्थीयों को परीक्षा के कई चरणों से गुजारा जायेगा तथा सफल अभ्यर्थीयों को नियुक्ति दी जायेगी जम्मू एंड कश्मीर बैंक भर्ती में चयन प्रक्रिया क्या रहेगी तथा ऑनलाइन आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की संरचना किस प्रकार होगी इसका विवरण निम्नानुसार है –

JK Bank Bharti

J&K Bank Syllabus & Exam Pattern

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Examination)
  • साक्षात्कार (Interview)
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

इस JK Bank Bharti में प्रत्येक उम्मीदवार द्वारा विभिन्न सत्रों में प्राप्त सही अंक (आयोजित) को समान-प्रतिशत विधि का उपयोग करके सामान्यीकृत किया जाएगा तथा अंको की गणना के प्रयोजन के लिए दो दशमलव अंक तक के अंक लिए जाएंगे ।

JK Bank PO Syllabus And official Notification 2021 pdf File download Here

How To Apply in JK Bank Bharti ?

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट jkbank.com पर जाना होगा यहाँ इस वेबसाइट का होम पेज होगा ।

इस पेज पर एक कॉलम बना होगा Apply online का उस पर क्लिक कीजिये क्लिक करते ही आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा उसमें आपको अपना नाम, पता, पिता का नाम, शैक्षणिक योग्यता, मोबाइल नम्बर, इमेल आईडी इत्यादि ध्यानपूर्वक तथा सही सही भर देनी है ।

उसके बाद आपको अपने हस्ताक्षर , तथा पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर देनी है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है और आगे के पेज पर आपको अपने शैक्षणिक दस्तावेजों की फोटो स्केन कर अपलोड कर देनी है । तथा अपने फॉर्म को submit कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस JK Bank Bharti में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment