जम्मू एवं कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने JKSSB भर्ती 2020 के तहत 1997 SI,डिपो असिस्टेंट, चतुर्थ श्रेणी,असिस्टेंट कंपाइलर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है । JKSSB Bharti 2020 में आवेदन दिनाकं 7 दिसम्बर 2020 से शुरू हो गये है तथा इसकी अंतिम दिनाकं 21 दिसम्बर 2020 है । इसमें अप्लाई करने के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है ।
JKSSB Recruitment 2020 में आयुसीमा सभी वर्गो के लिए अलग अलग निर्धारित है जिसका विवरण हमारे hindi job alert पेज में निचे दिया गया है । आयु की गणना 1 जनवरी 2020 को आधार मान कर की जायेगी तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा । ऑनलाइन आवेदन के लिए JKSSB की Official Website jkssb.nic.in है ।
इस भर्ती में चयन के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा उसके बाद अभ्यर्थी का साक्षात्कार लिया जायेगा जिनमें पास हुए उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जायेगी । इस भर्ती से सम्बन्धित जानकारियाँ जैसें पद विवरण , शैक्षणिक योग्यता , आयुसीमा , आवेदन शुल्क तथा आवेदन कैसें करें आदि की जानकारी इस job alert in hindi पेज पर विस्तृत रूप से दी गई जिसका विवरण निम्नानुसार है-
कपड़ा मंत्रालय भर्ती 2020: फेलो के 10 पदों पर भर्ती
पद विवरण JKSSB भर्ती 2020
इस भर्ती के तहत Jammu And Kashmir Service Selection Board ने डिविजनल तथा डिस्ट्रीक्ट कैडर, केंद्रशासित प्रदेश कैडर के विभिन्न विभागों में SI, डिपो असिस्टेंट, चतुर्थ श्रेणी, असिस्टेंट कंपाइलर के 1997 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है जिनका पद विवरण वर्गवार निम्नानुसार है –
पदनाम | रिक्तियों की संख्या |
सहायक निरीक्षक, वाणिज्यिक कर (SI) | 350 |
सहायक संकलक (Assistant compiler) | 647 |
फिल्ड असिस्टेंट II | 50 |
फिल्ड सुपरवाइजर | 50 |
असिस्टेंट स्टोर कीपर | 50 |
डिपोट असिस्टेंट | 300 |
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी | 550 |
कुल पद | 1997 |

वर्गवार पदों का विवरण
- सामान्य वर्ग -1003
- अनुसूचित जाति- 172
- अनुसूचित जनजाति- 563
- OSC- 76
- ALC- 76
- RBA-205
- PSP-76
- EWS-194
जेकेएसएसबी चतुर्थ श्रेणी भर्ती 2020-21में शैक्षणिक योग्यता
सब इंस्पेक्टर (SI)- इस पद पर आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से किसी भी विषय से स्नातक की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
असिस्टेंट कंपाइलर (Assistant compiler)- इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (12 कक्षा) पास की हुई होनी आवश्यक है या समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।
फिल्ड असिस्टेंट II, फिल्ड सुपरवाइजर, असिस्टेंट स्टोर कीपर- के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञानं विषय से 10+2 कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है । अथवा समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।
डिपोट असिस्टेंट- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास की हुई होनी चाहिए अथवा समकक्ष शैक्षणिक प्रमाण पत्र परीक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है ।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (Class-IV)- इसमें आवेदन के लिए उम्मीदवार की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है ।
JKSSB SI Recruitment 2020 में आयुसीमा
इस भर्ती में आवेदन के लिए आयुसीमा सामान्य वर्ग (ओपन मेरिट ) के लिए 18 से 40 वर्ष निर्धारित है तथा आयु की गणना 1 जनवरी 2020 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा तथा आरक्षित वर्गो को आयुसीमा में छुट सहित आयु का विवरण निम्नानुसार है –
आरक्षित वर्ग | अधिकतम आयुसीमा छुट सहित |
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/RBA/ALC/IB/EWS/PSP/OSC वर्ग | 43 वर्ष |
दिव्यांग वर्ग | 42 वर्ष |
एक्स. सर्विसमैन | 48 वर्ष |
सरकारी कर्मचारी / अनुबंधित कर्मचारी | 40 वर्ष |
जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड भर्ती 2020 में आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन के लिए सभी वर्गो के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित है किसी भी वर्ग को आवेदन शुल्क में राहत नही दी गई है सभी वर्गो के लिए आवेदन शुल्क समान है जो की 350/- रूपये निर्धारित है ।
चयन प्रक्रिया –
इस भर्ती में चयन के लिए J&K सेवा चयन बोर्ड द्वारा एक लिखित परीक्षा (Written exam) का आयोजन किया जायेगा जिसमें पास हुए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से गुजरना होगा पास होने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जायेगी ।
JKSSB Recruitment 2020 official Notification PDF File Download Here
JKSSB भर्ती 2020 में आवेदन कैसें करें ?
इस JKSSB भर्ती में Online आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक ssbjk.org पर जाना होगा तथा यहाँ जाने के बाद इस वेबसाइट का पंजीकरण कॉलम खुल जायेगा जिसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा ।

पंजीकरण करते ही आगे आपका फॉर्म खुल जायेगा जिसमें मांगी सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा अपना फॉर्म सबमिट कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस JKSSB भर्ती 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।
JKSSB भर्ती से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल-जवाब
प्रश्न 1: JKSSB भर्ती 2020 में कितने पदों पर भर्ती है ?
उत्तर : JKSSB भर्ती 2020 में 1997 पदों पर भर्ती हो रही है ।
प्रश्न 2: JKSSB Bharti 2020 में आवेदन की अंतिम दिनाकं क्या है ?
उत्तर : JKSSB Bharti 2020 में आवेदन की अंतिम दिनाकं 21 दिसम्बर 2020 है ।