Join Indian Army Technical Entry Scheme 2021: इंडियन आर्मी टेक्निकल स्कीम 45 में आवेदन करें

Army Technical Entry Scheme 2021 : भारतीय सेना ने Tes Entry Scheme 2021 के तहत Technical Entry Scheme Course में प्रवेश के लिए Indian Army Tes 45 online Form आमंत्रित किये है। यह भर्ती 90 पदों के लिए जारी की गई है । इस Technical Entry Scheme (TES 45) Jul 2021 में आवेदन अविवाहित पुरुष ही कर सकतें है । इसमें आवेदन दिनाकं 1 फरवरी 2021 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 2 मार्च 2021 है ।

Technical Entry Scheme 2020 Application Form अप्लाई करने के लिए इसकी शैक्षणिक योग्यता 10+2 कक्षा फिजिक्स ,केमेस्ट्री,मैथमेटिक्स विषय के साथ कम से कम 70% अंको से की हुई होनी आवश्यक है । आयुसीमा कम से कम 16½ वर्ष तथा अधिकतम 19½ वर्ष निर्धारित की गई है तथा । इन पदों पर आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in है ।

इस भर्ती में चयन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को शोर्टलिस्ट कर इन्टरव्यू के लिए बुलाया जायेगा तथा बाद में फ़ाइनल मेरिट लिस्ट तेयार कर सलेक्शन किया जायेगा । इन पदों पर अप्लाई के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,Army Tes Eligibility, आयुसीमा ,Technical Entry Scheme in NDA Official Notification PDF FileTes Join Indian Army 2021 Admit Card, Indian Army Tes 45 Syllabus आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ Hindi job alert पेज पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-

डेयरी विभाग राजस्थान भर्ती 2021:पद 503 अंतिम तिथि 26 फरवरी 2021

Important Dates Army Technical Entry Scheme 2021

इस इंडियन आर्मी टेक्निकल एंट्री स्कीम में प्रवेश के लिए भारतीय सेना ने योग्य उम्मीदवारों से इसकी अंतिम दिनाकं से पहले ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । इस भर्ती में कुल 90 पदों पर वेकेंसी जारी की गई है । इस TES Indian Army 2021 में कुछ तिथियाँ महत्वपूर्ण रहने वाली है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि1 फरवरी 2021
आवेदन समाप्त होने की तिथि2 मार्च 2021
पद प्रकाशन की तिथि31 जनवरी 2021
आयु की गणना की तिथिअभ्यर्थी का जन्म 2/01/2002 से 01/01/2005 के बीच हुआ हो
Army Technical Entry Scheme 2021

Tes Entry Scheme 2021 में शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 कक्षा फिजिक्स ,केमेस्ट्री,मैथमेटिक्स सब्जेक्ट के साथ कम से कम 70 अंको के साथ पास की हुई होनी आवश्यक है या इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता हासिल की हुई होनी जरूरी है । इस 4 वर्षीय कोर्स को पूरा करने के बाद अभ्यर्थी को भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेट के पद पर भारतीय सेना द्वारा परमानेंट कमिशन प्रदान किया जायेगा ।

Army Tes 45 Entry 2021 में आयुसीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 16½ वर्ष तथा अधिकतम 19½ वर्ष निर्धारित है तथा आवेदक का जन्म 2 जनवरी 2002 से लेकर 1 जनवरी 2005 के बीच हुआ होना आवश्यक है । इन पदों पर आवेदन सिर्फ भारत के उम्मीदवार ही कर सकतें है ।

TES 45 official Notification PDF File Download Here

Army Technical Entry Scheme 2021 में आवेदन केसे करें ?

इस कोर्स में आवेदन के लिए आपको सबसे भारतीय सेना की ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा ।

Army Technical Entry Scheme 2021
  • यहाँ जाने के बाद आपको एक केप्चा कॉलम मिलेगा जो की आपको दिए गये खाली कॉलम में भरना होगा । तथा उसे Enter Website करना होगा Enter Website करते ही आगे नया पृष्ठ खुलेगा ।
  • वो इस पृष्ठ में एक तरफ कॉलम बना होगा JCO/ Or Enrolment इसपे क्लिक कीजिये आगे एक पृष्ठ और खुलेगा ।
  • उस पेज में दो कॉलम बने होंगे New Register तथा Already Registered अगर आप इस वेबसाइट पर पहले से ही रजिस्टर्ड है तो Already Registered पर क्लिक कीजिये अन्यथा New Register पर क्लिक कीजिये ।
  • क्लिक करते ही आगे नया पृष्ठ होगा जिसमें एक कॉलम होगा Personal Details उसके नीचे एक कॉलम और उसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा । पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म आपके सामने खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको भर देनी है , तथा अपना फॉर्म submit कर देना है इस तरह आपका फॉर्म इस Army Technical Entry Scheme 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।
Shere this :

Leave a Comment