JSSC PGTTCE Recruitment 2022 : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु झारखंड स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2022 (Jharkhand Post Graduate Trained Teacher Competitive Exam 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है. इसमें आवेदन दिनांक 25 अगस्त से शुरू होंगे ।
झारखंड शिक्षक भर्ती 2022 के विज्ञापन संख्या 14/2022 में Post Graduate Trained Teacher के कुल 3120 पदों पर भर्ती का विवरण जारी किया गया है ।Jharkhand Shikshak Bharti 2022 में JSSC PGTTCE Online Form 2022 अप्लाई करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई कर सकतें है ।
इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है । JSSC PGTTCE Vacancy 2022 में रसायनशास्त्र, जीव विज्ञान, भूगोल इत्यादि विषयों के पदों की रिक्ति पर नियुक्ति के लिए यह वेकेंसी जारी की गई है ।
आज के इस आर्टिकल में आप शिक्षकों के पदों पर आवेदन से सम्बन्धित आवश्यक विवरण जैसे पद विवरण, आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क का संक्षिप्त रूप देख सकतें है ।
JSSC PGTTCE Recruitment 2022 Vacancy Details
स्टाफ सलेक्शन कमीशन झारखंड शिक्षक भर्ती में विभाग द्वारा पदों का विवरण विषयवार जारी किया गया है, इसमें विभाग कभी भी पदों की संख्या घटाया या बढ़ाया जा सकता है। इन पदों विवरण इस प्रकार है –
- जीव विज्ञान के – 218 पद
- रसायन शास्त्र के – 227 पद
- भूगोल विषय के – 164 पद
- हिंदी विषय के शिक्षक के – 163 पद
- अर्थशास्त्र विषय के – 167 पद
- इतिहास विषय के – 182 पद
- संस्कृत विषय के – 169 पद
- भौतिक शास्त्र विषय के – 251 पद
- गणित विषय के शिक्षक के – 185 पद
- वाणिज्य विषय के – 200 पद
- अंग्रेजी विषय के – 211 पद
- अन्य पद – 983
शैक्षणिक योग्यता – इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं तथा 10+2 कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है तथा सरकार द्वारा मान्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बन्धित विषय में स्नातकोतर की हुई हो और राष्ट्रीय अध्यापक परिषद द्वारा अनुबंधित संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी.एड.) की हुई होनी आवश्यक है ।
अभ्यर्थीयों के आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक मांगी गई शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) का उत्तीर्ण किया हुआ होना आवश्यक है अन्यथा अभ्यर्थी को विभाग द्वारा अयोग्य माना जायेगा ।
आयुसीमा – इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की 1 अगस्त 2022 तक न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा (Age Limit) वर्गवार निर्धारित की गई है. JSSC PGTTCE Recruitment 2022 में आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा । जिसका विवरण निम्नानुसार है –
- अनारक्षित वर्ग (पुरुष) के लिए – 40 वर्ष
- अन्य पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग (पुरुष) – 42 वर्ष
- अनारक्षित वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग (महिला) – 43 वर्ष
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (महिला/ पुरुष) – 45
आवेदन शुल्क – ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क (Application Fees) का भुगतान करना होगा जो की अनारक्षित वर्ग के लिए 100/- रूपये तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (जो की झारखंड के मूल निवासी हो ) को 50/- रूपये का भुगतान करना होगा । अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य करें ।
वेतनमान – JSSC PGTTCE Recruitment 2022 में चयनित उम्मीदवारों को विभाग द्वारा वेतनमान (Pay Scale) पे मेट्रिक्स लेवल – 8 के तहत 47600 -151,100/- रूपये प्रदान किये जायेंगे ।
स्नातकोत्तर शिक्षक भर्ती झारखंड 2022 की महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 25-08-2022
- अंतिम तिथि ऑनलाइन आवेदन करने की – 23-09-2022
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 25-09-2022
- फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि – 27-09-2022
- त्रुटी सुधार की तिथि – 29-सितंबर से 01 अक्टूबर 2022 ।

How To Apply in JSSC PGTTCE Recruitment 2022 ?
स्नातकोत्तर शिक्षक भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी सर्वप्रथम इसकी ऑफिसियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएँ ।
यहाँ Apply Online के विकल्प पर क्लिक करें आगे नया पेज खुलेगा ।
उसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिससे आपको लॉग इन आईडी मिलेगी उससे Log in कर लें ।
आगे आपकी स्क्रीन पर आवेदन पत्र खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी भर दीजिये ।
अपने वर्ग के अनुसार अगले पेज पर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दीजिये ।
सभी शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन की हुई फोटो इसमें अपलोड कर दीजिये । इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें ।
इस तरह आपका फॉर्म इस JSSC PGTTCE Recruitment 2022 में अप्लाई हो जायेगा ।
2 thoughts on “JSSC PGTTCE Recruitment 2022 : झारखंड शिक्षक भर्ती में 3120 पदों पर आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 23 सितंबर”