जेवीवीएनएल टेक्निकल हेल्पर भर्ती : जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) ने टेक्निकल हेल्पर III के 1512 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर दी है । JVVNL Technical Helper Vacancy 2022 Latest News के अनुसार राजस्थान की तीन विद्युत वितरण कंपनियाँ जिनके संचालन क्षेत्र का विवरण नीचे दिया गया है में तकनीकी सहायक-III के पद पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये हैं । ।
यह वेकेंसी विज्ञापन संख्या JVVNL/KarmiklRectt./O1/2021-22 के तहत जारी की गई है । यह विज्ञापन 4 फरवरी 2022 को प्रकाशित किया गया था । इसमें आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है ।
आइये दोस्तों जानते है की इस वेकेंसी में आवेदन करने से सम्बन्धित जानकारीयां जैसे पद विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 Syllabus इत्यादि क्या निर्धारित किया गया है ये जानने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें ।
पद विवरण जेवीवीएनएल टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022
इस भर्ती में पदों का विवरण क्षेत्रवार जारी किया गया है तथा जो भी अभ्यर्थी इसमें आवेदन करना चाहता है वो पहले इनका अवलोकन कर ले । प्रत्येक वितरण कंपनी में तकनीकी सहायक-III के पद के लिए श्रेणीवार रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है-
नॉन टीएसपी एरिया के पद –
कम्पनी का नाम | अनारक्षित वर्ग | अनुसूचित जाति | अनुसूचित जनजाति | पिछड़ा वर्ग | अत्यंत पिछड़ा वर्ग | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | सहरिया | एक्स. सर्विसमेन | उत्कृष्ट खिलाड़ी | विकलांग व्यक्ति |
JVVNL | 370 | 164 | 124 | 216 | 51 | 103 | 4+3 | 86+129 | 21 | 42 |
JDVVNL | 135 | 59 | 44 | 77 | 18 | 37 | 0 | 111+44 | 7 | 15 |
कुल पद | 505 | 223 | 168 | 293 | 69 | 140 | 7 | 370 | 28 | 57 |
कुल पद | 1405 |
टीएसपी ऐरिया के पद –
कम्पनी का नाम | अनारक्षित वर्ग | अनुसूचित जाति | अनुसूचित जनजाति | एक्स. सर्विसमेन | उत्कृष्ट खिलाड़ी | विकलांग व्यक्ति | कुल पद |
JVVNL | 41 | 4 | 35 | 10 | 1 | 4 | 80 |
JDVVNL | 14 | 1 | 12 | 3 | 0 | 2 | 27 |
कुल पद | 55 | 5 | 47 | 13 | 1 | 6 | 107 |

जेवीवीएनएल टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 की कम्पनी व नियुक्ति स्थल
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड – जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, करौली, कोटा, झालावाड़, बारां और बूंदी जिले ।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) – अजमेर, सीकर, झुंझुनू, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद और नागौर जिले ।
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL) – जोधपुर, बीकानेर, पाली, सिरोही, चुरू, (जद.वीवीएनएल) हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, जालोर और बाड़मेर जिले ।

JVVNL Technical Helper Educational Qualification
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सैकेंडरी कक्षा पास की हुई हो तथा सम्बंधित ट्रेड में NCVT/ SCVT/NAC द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई की डिग्री की की हुई होनी आवश्यक है ।

जेवीवीएनएल टेक्निकल हेल्पर भर्ती में आयुसीमा
आवेदक की आयु 1 जनवरी 2023 तक कम से कम 18 वर्ष हो तथा अधिकतम आयुसीमा 28 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा । जेवीवीएनएल टेक्निकल हेल्पर भर्ती अधिक जानकारी के लिए आप एक बार इस वेकेंसी के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।
JVVNL Technical Helper Vacancy Important Dates
ऑनलाइन आवेदन करने और शुल्क भुगतान करने की प्रारंभिक तिथि – 9 फरवरी 2022 ।
ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 28 फरवरी 2022 ।
JVVNL Technical Helper Recruitment Selection Process
- उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग और शॉर्टलिस्टिंग ।
- लिखित परीक्षा ।
- फ़ाइनल मेरिट लिस्ट ।
- दस्तावेज़ सत्यापन ।
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड भर्ती में आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग (सामान्य) यदि परिवार की वार्षिक आय 2.50/- लाख रूपये या अधिक हो – 1200/- रूपये ।
अनारक्षित वर्ग (सामान्य) यदि परिवार की वार्षिक आय 2.50/- लाख रूपये से कम हो – 1000/- रूपये ।
एससी / एसटी / बीसी / एमबीसी / ईडब्ल्यूएस / पीडब्ल्यूबीडी – 1000/- रूपये ।
जेवीवीएनएल टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें
जेवीवीएनएल टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 में केसे आवेदन करें ?
इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाना होगा ।
यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा जिस पर एक तरफ carrier बटन होगा उस पर क्लिक कीजिये ।
आगे एक नया पेज खुल जायेगा उसमें Recruitment का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक कीजिये ।
आगे आपको Detailed Advertisement for recruitment on the post of TH-III. का विकल्प मिलेगा । उस पर क्लिक कीजिये ।
आगे आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है । तथा अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है ।
इसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर दीजिये तथा इस आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लीजिये जो की आगे आपके काम आएगा । इस प्रकार आपका फॉर्म इस जेवीवीएनएल टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 में अप्लाई हो जायेगा ।
Good job