JVVNL Technical Helper Result 2022 : राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 रिजल्ट और कट ऑफ मार्क्स जारी, यहाँ से देखें

JVVNL Technical Helper Result 2022 : जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने जेवीवीएनएल तकनीकी सहायक III का परिणाम और कटऑफ मार्क्स आज जारी कर दी है । इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in या energy.rajasthan.gov.in/jvvnl पर जाकर रिजल्ट चैक कर सकतें है ।

Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited has released the JVVNL Technical Assistant III Result & Cutoff Marks today. The candidates who appeared in this examination can check the result by visiting its official website sso.rajasthan.gov.in.

आपको बता दे की राजस्थान की बिजली कंपनियों में कर्मचारियों की भर्ती के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी प्रदान की थी जिसके तहत जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने टेक्निकल हेल्पर ग्रेड III के कुल 1512 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी कर राजस्थान के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये थे ।

इन पदों पर आवेदन दिनांक 9 फरवरी 2022 से शुरू हुए थे तथा अगली 28 फरवरी 2022 तक इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर भरे गये थे । इन पदों पर भर्ती परीक्षा दिनांक 20 मई 2022 लेकर 26 मई 2022 तक राज्य में बनाये गये विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सरकार द्वारा सफलता पूर्वक आयोजित की गई थी । इस परीक्षा में लगभग 1.40 लाख के करीब अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था । अब JVVNL Technical Helper Result 2022 जारी कर दिया गया है ।

इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती 2022जारी है
भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती 2022जारी है
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022जारी है
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षाजारी है
कट ऑफ मार्क्स की पीडीएफयहाँ क्लिक करें

JVVNL Technical Helper Result 2022

अब तक जो परीक्षा Jaipur Vidyut Vitaran Nigam Limited (JVVNL) द्वारा राज्य में सरकार द्वारा बनाये गये विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी वह महज एक स्क्रिंग टेस्ट था । इस परीक्षा में प्राप्त किये गये अंक मेरिट लिस्ट में नही जोड़े नही जायेंगे । इस परीक्षा में जिस अभ्यर्थी ने क्वालीफाई किया है वह अब आगे की परीक्षा के लिए योग्य हो चूका है । वह अब आगे आयोजित होने वाली परीक्षा में बैठ पायेगा । इस भर्ती में जयपुर डिस्कॉम में 1035 और अजमेर डिस्कॉम में 80 और जोधपुर डिस्कॉम में 397 पदों पर भर्ती के लिए यह वेकेंसी जारी की गई थी ।

JVVNL Technical Helper Result 2022

JVVNL Technical Helper Result 2022 Direct Link Click Here

इन पदों पर आयोजित की गई परीक्षा का परिणाम तथा कट ऑफ मार्क्स विभाग द्वारा घोषित कर दी गई है जिसका सीधा लिंक इस अंक में हम आपको देने जा रहें है । इस लिंक पर क्लिक कर आप डायरेक्ट अपना JVVNL Technical Helper Result 2022 परिणाम चैक कर सकतें है । परीक्षा परिणाम देखने के लिए आप सीधा इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर भी जा सकतें है ।

JVVNL Technical Helper Result 2022

How to Check JVVNL Technical Helper Result 2022 ?

जेवीवीएनएल तकनीकी सहायक ग्रेड III का परिणाम और कटऑफ मार्क्स देखने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाना होगा ।

यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा । इस पर RECRUITMENT FOR TECHNICAL HELPER-III का विकल्प आपको मिल जायेगा । इस पर क्लिक करें ।

आगे एक नया पेज खुलेगा उसमें Result for Technical Helper-III exam Phase-I का विकल्प मिल जायेगा उस पर क्लिक करें ।

आगे एक नया पृष्ठ खुलेगा उसमें Download Result का विकल्प होगा, अगर आपको अपना परिणाम देखना है तो इस पर क्लिक कर आगे अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर तथा पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन कर अपना परिणाम चैक कर सकतें है ।

अगर आपको अपनी कट ऑफ़ मार्क्स चैक करनी है तो Cut Off Marks विकल्प पर क्लिक करें । आगे आपको अपनी PDF फाइल डाउनलोड कर लेनी है जिसमें आप अपनी कट ऑफ मार्क्स देख सकतें है । इस प्रकार आप अपना JVVNL Technical Helper Result 2022 देख पायेंगे ।

टेक्निकल हेल्पर रिजल्ट 2022 राजस्थान से सम्बन्धित सवाल जवाब

प्रश्न 1. टेक्निकल हेल्पर रिजल्ट कब आएगा ?

उत्तर. जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने टेक्निकल हेल्पर रिजल्ट जारी किया जा चूका है आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर चैक कर सकतें है ।

प्रश्न 2. राजस्थान टेक्निकल हेल्पर – III रिजल्ट कैसे देखे ?

उत्तर. राजस्थान टेक्निकल हेल्पर – III का रिजल्ट इसकी ऑफिसियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चैक कर सकतें है ।

Shere this :

1 thought on “JVVNL Technical Helper Result 2022 : राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2022 रिजल्ट और कट ऑफ मार्क्स जारी, यहाँ से देखें”

Leave a Comment