KEA Recruitment 2023 Notification Out : कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण में निकली है 757 पदों पर भर्ती, बिना देरी करें आवेदन

KEA Recruitment 2023 Notification : कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए) ने कनिष्ठ सहायक, एसडीए, सहायक और अन्य 757 रिक्तियों के लिए अधिसूचना की घोषणा की है ।

कल्याण अधिकारी 12, फील्ड इंस्पेक्टर 60, फर्स्ट डिवीजन असिस्टेंट (एफडीए) 12, निजी सलाहकार 2, द्वितीय श्रेणी सहायक (एसडीए) 100, सहायक प्रबंधक 33, गुणवत्ता निरीक्षक 23, वरिष्ठ सहायक (लेखा) 33, वरिष्ठ सहायक 57, कनिष्ठ सहायक 263, जूनियर प्रोग्रामर (ग्रुप-बी) 10 पद निर्धारित है ।

तथा सहायक अभियंता (सिविल) (ग्रुप-बी) 1, असिस्टेंट लाइब्रेरियन (ग्रुप-सी) 1, सहायक (ग्रुप-सी) 27, कनिष्ठ सहायक (ग्रुप-सी) 49, सहायक प्रबंधक (तकनीकी) – ग्रुप-बी 4, सहायक प्रबंधक (गैर-तकनीकी) – ग्रुप-बी 2, निजी सचिव – ग्रुप-सी 1, वरिष्ठ

सहायक (तकनीकी) – ग्रुप-सी 4, वरिष्ठ सहायक (गैर-तकनीकी) – ग्रुप-सी 3, सहायक (तकनीकी) – ग्रुप-सी 6, सहायक (गैर तकनीकी) – ग्रुप-सी 6, पर्यवेक्षक 23, स्नातक लिपिक 6, लिपिक 13, बिक्री प्रतिनिधि / प्रोग्रामर के 6 पद घोषित किये गये है।

SSC CGL 2023 24 Notification : कर्मचारी चयन आयोग सीजीएल 2023 के लिए कर रहा है आवेदन आमंत्रित

Karnataka Examination Authority Recruitment में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 17 अप्रेल से शुरू होंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 17 मई 2023 निर्धारित की गई है । आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 20 मई तय की गई है ।

काफी समय से अभ्यर्थी इस Karnataka Examination Authority द्वारा जारी की जाने वाली इस वेकेंसी का इंतजार कर रहे थे । अब यह वेकेंसी जारी हो चुकी है तथा बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर साबित हो सकती है ।

Oil India Limited Vacancy 2023 : ऑयल इंडिया लिमिटेड में 10वीं पास वर्कपर्सन की भर्ती

KEA Recruitment 2023 Notification Eligibility

आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए विभाग द्वारा अभी तक शैक्षणिक योग्यता का विवरण जारी नही किया गया है, जारी होते ही हम आपको इसी आर्टिकल में अपडेट कर देंगे ।

Age Limit की बात करें तो इसमें माना जा रहा है की आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित की जायेगी । पूरी स्पष्ट जानकारी तो इसकी KEA Recruitment 2023 Notification में ही मिलेगी । आरक्षित वर्गो को इसमें अधिकतम आयुसीमा में छुट भी प्रदान की जायेगी ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

How to Apply in KEA Vacancy 2023 ?

इस भर्ती के आवेदन शुरू होते ही आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in के द्वारा आवेदन पत्र खोल लें तथा उसमें मांगी गई सभी आवश्यक जानकारियां भर दें । आगे अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें तथा सभी दस्तावेज इसमें अपलोड कर दें । अब सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर दें ।

Shere this :

Leave a Comment