Kendriya Vidyalaya Vacancy 2022 23 : केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022 23 में 13404 पदों पर आवेदन 5 दिसंबर से शुरू

केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022 23 : केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन भर्ती 2022 में टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी इत्यादि के 13,404 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । यह Kendriya Vidyalaya Sangathan Recruitment 2022 विज्ञापन संख्या 16/2022 के तहत जारी की गई है ।

केंद्रीय विद्यालय टीचर भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 5/12/2022 से प्रारम्भ हो जायेंगे तथा केवीएस रिक्ति 2022 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 26/12/2022 निर्धारित की गई है । KVS Recruitment 2022 Application Form Apply करने के इच्छुक वे उम्मीदवार जो निर्धारित की गई योग्यताओं में पात्रता रखते है वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने देश भर के केन्द्रीय विद्यालय संगठन के स्कूलों में 13,404 शिक्षण और गैर-शिक्षण रिक्तियों को जारी किया है । यह भर्ती उन छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर होगा जो इसके लिए पहले से तैयारी कर रहे हैं । इस केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022 23 आर्टिकल में आप इसमें आवेदन के लिए महत्वपूर्ण रहने वाली जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि संक्षिप्त रूप में प्राप्त कर सकते है ।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022यहाँ क्लिक करें
दिल्ली पुलिस भर्ती 2022-23यहाँ क्लिक करें
भारतीय डाक विभाग भर्ती 2022यहाँ क्लिक करें
एमपी आबकारी कांस्टेबल भर्ती 2022यहाँ क्लिक करें
आरपीएफ कांस्टेबल भर्तीयहाँ क्लिक करें
आईटीबीपी भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन शुरूयहाँ क्लिक करें
हरियाणा एचपीएससी पीजीटी भर्तीयहाँ क्लिक करें
राजस्थान पुलिस कैनल बॉय भर्तीयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
Kendriya Vidyalaya Vacancy 2022 23 Notificationयहाँ क्लिक करें

केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022 23 पद विवरण

इसमें पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के 1409 पद तथा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के 3176 पदों पर और पीआरटी टीचर के 6414 और प्राइमरी टीचर के 303 पदों पर तथा अन्य खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए गये है । इसमें पदों का वर्गवार विवरण इस प्रकार है –

प्राइमरी टीचर के पदों का विवरण

श्रेणीपदों की संख्या
अनारक्षित वर्ग2599
अन्य पिछड़ा वर्ग1731
अनुसूचित जाति962
अनुसूचित जनजाति481
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग641
कुल पद6414
OH97
VH96
केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022 23

असिस्टेंट कमिशनर के पदों का विवरण

श्रेणीपदों की संख्या
अनारक्षित वर्ग28
अन्य पिछड़ा वर्ग14
अनुसूचित जाति07
अनुसूचित जनजाति03
कुल पद52

प्रिंसिपल के पदों का विवरण

श्रेणीपदों की संख्या
अनारक्षित वर्ग123
अन्य पिछड़ा वर्ग64
अनुसूचित जाति35
अनुसूचित जनजाति17
कुल पद239
केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022 23

वाईस प्रिंसिपल के पदों का विवरण

श्रेणीपदों की संख्या
अनारक्षित वर्ग104
अन्य पिछड़ा वर्ग54
अनुसूचित जाति30
अनुसूचित जनजाति15
कुल पद203

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के पदों का विवरण

विषयपदों की संख्या
हिंदी377
इंग्लिश401
संस्कृत245
सामाजिक398
गणित426
विज्ञान304
P&HE435
आर्ट251
WE339
कुल पद3176

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों का विवरण –

विषयपदों की संख्या
हिंदी172
इंग्लिश158
फिजिक्स135
केमेस्ट्री167
मैथ184
बायोलॉजी151
हिस्ट्री63
जियोग्राफी70
इकोनोमिक्स97
कोमर्स66
कम्प्यूटर साइंस142
बायो. टेक.04
कुल पद1409

अन्य पदों का विवरण –

पद का नामपदों की संख्या
लाइब्रेरियन355
प्राइमरी टीचर म्यूजिक303
फाइनेस ऑफिसर06
असिस्टेंट इंजीनियर सिविल02
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर156
हिंदी ट्रांसलेटर11
सीनियर सेक्रेटरीयेट असिस्टेंट322
जूनियर सेक्रेटरीयेट असिस्टेंट702
स्टेनोग्राफर ग्रेड – II54

केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022 23 में शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/महाविद्यालय/संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री /ग्रेजुएशन/ एमलीब./ लाइब्रेरियन डिग्री /डिप्लोमा/बीएड.डिग्री/स्नातक स्तर पर अपेक्षित विषय के साथ स्नातकोत्तर और बी.एड की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिये । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

Kendriya Vidyalaya Vacancy 2022 23

KVS Recruitment 2022 23 Age Limit

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूतनम आयुसीमा 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) के लिए 30 वर्ष, पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए 35 वर्ष, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के लिए 35 वर्ष, स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) के लिए 40 वर्ष, प्रधानाचार्य के लिए अधिकतम आयुसीमा 35 से 50 वर्ष तथा वाइस प्रिंसिपल के लिए अधिकतम आयुसीमा 35 से 50 वर्ष निर्धारित की गई है ।

केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022 23 की महत्वपूर्ण तिथियाँ

केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने इस भर्ती में आवेदन से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तिथियों (important dates) का ऐलान किया है जिनका विवरण इस प्रकार है –

  • केवीएस भर्ती 2022 अधिसूचना जारी होने की तिथि – 29 नवंबर 2022 ।
  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 5 दिसंबर 2022 ।
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 26 दिसंबर 2022 ।
  • त्रुटी सुधार की तिथि – बाद में सुचना जारी होगी ।

केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022 23 में आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थीयों को अपने श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग ) से करना होगा जिसका विवरण इस प्रकार है –

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग1000/- रूपये
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजातिकोई शुल्क नही
विकलांग/ ESMकोई शुल्क नही

KVS Recruitment 2022 23 Selection Process

KVS भर्ती 2022 की चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं –

  • लिखित परीक्षा
  • कौशल परीक्षा (यदि पद के लिए आवश्यक हो)
  • साक्षात्कार
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022 23 में आवेदन केसे करें ?

  • इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाना होगा ।
  • यहाँ जाने पर पर आपको केन्द्रीय विद्यालय के अधिकारिक पोर्टल का मुख्य पेज मिलेगा ।
  • इस पर Apply Online का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें, आगे नया पेज खुलेगा ।
  • उसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है ।
  • आगे आपको अपने आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से वर्गवार कर देना है ।
  • इसके बाद अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन की हुई फोटो इसमें अपलोड कर देनी है ।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पुरा कीजिये तथा इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिये ।
  • इस तरह आपका फॉर्म इस केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022 23 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।

Frequently Asked Questions (FAQs)

प्रश्न 1. केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022 23 में आवेदन कब शुरू होंगे ?

उत्तर. केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022 23 में आवेदन दिनांक 5 दिसंबर 2022 से प्रारम्भ हो जायेंगे तथा इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है ।

प्रश्न 2. केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022 23 में कितने पदों के लिए भर्ती निकाली गई है ?

उत्तर. केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022 23 में कुल 13,404 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है । अधिक जानकारी के लिए आप एक बार इसकी अधिकारिक अधिसूचना अवलोकन जरुर करें ।

प्रश्न 3. केन्द्रीय विद्यालय संगठन भर्ती 2022 में आवेदन केसे करें ?

उत्तर. केन्द्रीय विद्यालय संगठन भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है जहाँ आपको सक्रिय लिंक मिल जायेगा ।

Shere this :

27 thoughts on “Kendriya Vidyalaya Vacancy 2022 23 : केन्द्रीय विद्यालय भर्ती 2022 23 में 13404 पदों पर आवेदन 5 दिसंबर से शुरू”

Leave a Comment