Koderma Home Guard Latest News in Hindi : झारखंड होमगार्ड बहाली 2023 में 7वीं पास ग्रामीण व शहरी उम्मीदवारों की भर्ती

झारखंड होमगार्ड बहाली 2023 : झारखंड गृह रक्षा वाहिनी, कोडरमा ने होमगार्ड के 391 पदों पर भर्ती के लिए Koderma Home Guard Bharti 2023 की अधिसूचना जारी कर योग्य शहरी तथा ग्रामीण होमगार्ड के पदों पर महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । इन ग्रामीण गृह रक्षकों के पदों का विवरण इस प्रकार है :-

प्रखंड का नामपुरुषमहिलाकुल
कोडरमा282755
जयनगर303060
डोमचोच070714
मरकच्चो252550
चन्दवारा262652
सतगावाँ272653
कुल पद143141284

शहरी गृह रक्षक – कोडरमा तथा डोमचोच में पुरुष के 54 पद तथा महिला के 53 पदों सहित कुल 107 पदों के लिए वेकेंसी जारी की गई है ।

महत्वपूर्ण तिथि – इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 10-03-2023 से शुरू हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 निर्धारित की गई है । इस झारखंड होमगार्ड बहाली 2023 आर्टिकल में आप पात्रता, चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क व आवेदन केसे करना है इत्यादि जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

झारखंड होमगार्ड बहाली 2023 अवलोकन

विभागझारखंड होम डिफेन्स कॉर्प्स
विज्ञापन संख्या01/2023
पद का नामहोमगार्ड
पदों की संख्या391
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन तिथि10-03-2023
स्थानझारखंड
ऑफिसियल वेबसाइटkoderma.nic.in

झारखंड होमगार्ड बहाली 2023 में योग्यता

शैक्षणिक योग्यता – शहरी गृह रक्षक के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास की हुई हो तथा ग्रामीण गृह रक्षक के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की 7वीं कक्षा पास की हुई होनी चाहिये । अथवा उम्मीदवारों की इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी जरूरी है ।

आयुसीमा – इन पदों पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिये तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष से उपर ना हो । इसमें आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान करते हुए उपरी आयुसीमा (Age Limit) में छुट प्रदान की जायेगी ।

होमगार्ड के 1478 पदों 2023 में भर्तीयहाँ से देखें
सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2023 में आवेदन शुरूयहाँ से देखें
40889 ग्रामीण डाक सेवक की भर्तीयहाँ से देखें
पुलिस कांस्टेबल के 12000 पदों पर भर्तीयहाँ से देखें
फायरमैन तथा ड्राइवर के 1317 पदोंयहाँ से देखें
ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती 2023यहाँ से देखें

Jharkhand Home Guard Recruitment 2023 Physical Standards and Physical Efficiency Test

शारीरिक मापदंड परीक्षण में शहरी होमगार्ड ग्रामीण होमगार्ड के पदों के लिए अलग अलग आयाम स्थापित किये गये है जिनका विवरण इस प्रकार है ।

ऊंचाईपुरुषमहिला
सीना79 सेमी.76 सेमी.

दौड़ – 1 मील की होगी तथा इसके लिए समय 5 मिनिट का समय तथा अंक 20 निर्धारित है । महिलाओं के लिए इसमें समय 8 मिनिट निर्धारित की गई है तथा अंक 20 निर्धारित किये गये है । अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर लें ।

झारखंड होमगार्ड बहाली 2023 में आवेदन शुल्क ?

इसमें आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को आवेदन को 100/- रूपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो की आप क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें

झारखंड होमगार्ड बहाली 2023 में आवेदन केसे करें ?

आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट koderma.nic.in पर जाना है तथा Apply online के विकल्प के माध्यम से आप आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें तथा अपने शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन फोटो इसमें अपलोड कर फॉर्म पूर्ण कर दें । इस प्रकार आपका फॉर्म इस झारखंड होमगार्ड बहाली 2023 में अप्लाई हो जायेगा । इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर अवश्य करें ।

Shere this :

Leave a Comment