maharashtra postal circle recruitment 2020: महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल (maharashtra post office) ने पोस्टमैन (PM), मेल गार्ड (MG) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है । ये अधिसूचना 1371 पदों पर भर्ती के लिए जारी की गई । इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता 12वी कक्षा पास तथा मराठी भाषा का ज्ञान होना चाहिए तथा कम्प्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए ।
इस Maharashtra Postal Circle Jobs Notification जारी हो चुका है जिसके अनुसार इस भर्ती में आवेदन के लिए आयुसीमा पोस्टमैन व मेल गार्ड के लिए 18 से 27 साल तथा मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 18 से 25 साल निर्धारित की गई है । आरक्षित वर्ग को महाराष्ट्र सरकार के नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा । इस भर्ती में आवेदन दिनाकं 5 अक्टूबर 2020 से 3 नवम्बर 2020 निर्धारित की गई है ।
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान पेय मेट्रिक्स लेवल-3 के तहत पोस्टमैन व मेल गार्ड को 21700- 69100/- रूपये तथा मल्टी टास्किंग स्टाफ को पेय लेवल -1 के तहत 18000-56900/- रूपये प्रतिमाह देय होगा । भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क और आयु सीमा आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है ।
इंडियन आर्मी भर्ती 2020 हरियाणा ऑनलाइन आवेदन करें
Highlights of Maharashtra Postal Circle Recruitment 2020
विभाग | महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल (maharashtra postal circle) |
विज्ञापन संख्या | ADR / Rectt / Dr / PM-MG / MTS / 2020 |
पदनाम | पोस्टमैन, मेल गार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ |
पदों की संख्या | 1371 |
आवेदन दिनाकं | 5 अक्टूबर 2020 से 3 नवम्बर 2020 तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा ,भाषा ज्ञान ,कम्प्यूटर टेस्ट |
ऑफिसियल वेबसाइट | maharashtrapost.gov.in |

Maharashtra Postal Circle Recruitment 2020 पदवार विवरण
पदनाम | सामान्य | ओबीसी | एससी | एसटी | EWS | कुल पद |
पोस्टमैन | 638 | 175 | 120 | 96 | 0 | 1029 |
मेल गार्ड | 10 | 0 | 02 | 0 | 03 | 15 |
मल्टी टास्किंग स्टाफ (प्रशासनिक कार्यालय) | 20 | 0 | 0 | 12 | 0 | 32 |
मल्टी टास्किंग स्टाफ (उप आयुध कार्यालय) | 165 | 08 | 30 | 92 | 0 | 295 |
Maharashtra Postal Circle Recruitment 2020 में शैक्षणिक योग्यता
- पोस्टमैन, मेल गार्ड- इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की 10वी व 12वी कक्षा पास होनी चाहिए ।
- तथा मराठी या कोंकणी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है ।
- कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान होना बहुत आवश्यक है ।
- मल्टी टास्किंग स्टाफ- इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की 10वी कक्षा पास होनी आवश्यक है ।
- मराठी या कोंकणी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है ।
- और कम्प्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान होना आवश्यक है ।
Maharashtra Postal Circle Recruitment 2020 में आयुसीमा व छुट वर्ग
इस भर्ती में आयुसीमा की गणना 3 नवम्बर 2020 तक पोस्टमैन, मेल गार्ड के लिए 18 से 27 साल तथा मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 18 से 25 साल निर्धारित की गई है । आयुसीमा में छुट का विवरण निम्नानुसार है-
वर्ग | आयुसीमा में छुट |
ओबीसी व एनसीएल वर्ग | 3 वर्ष |
अनुसूचित जाति | 5 वर्ष |
अनुसूचित जनजाति | 5 वर्ष |
Maharashtra Postal Circle Recruitment 2020 में आवेदन शुल्क
- सामान्य व ओबीसी वर्ग (पुरुष) के लिए आवेदन शुल्क -500 /- रूपये ।
- EWS पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क -500/- रूपये ।
- सभी महिला और अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति , पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए – 100/- रूपये ।
महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल जॉब 2020 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाउनलोडिंग के लिए यहां क्लिक करें
Maharashtra Postal Circle Recruitment 2020 में आवेदन कैसें करें
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट dopmah20.onlineapplicationform.org पर जाना होगा ।
- वहां जाने के बाद आपको अपना पंजीकरण करना होगा ।
- पंजीकरण करने बाद आपका फॉर्म खुल जायेगा जिसमें आपको मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा अपना फॉर्म submit कर देना है इस तरह आपका फॉर्म इस महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल जॉब 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।
महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल भर्ती 2020 से सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल -जवाब
प्रश्न 1 : महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल भर्ती 2020 में आवेदन की अंतिम दिनाकं क्या है ?
उत्तर : महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल भर्ती 2020 में आवेदन की अंतिम दिनाकं 3 नवम्बर
2020 है ।
प्रश्न 2 : महाराष्ट्र पोस्ट आफिस भर्ती 2020 में कोन आवेदन कर सकता है ?
उत्तर : महाराष्ट्र पोस्ट आफिस भर्ती 2020 10वी 12वी क्लास पास आवेदन कर सकतें है ।
प्रश्न 3 : Gramin Dak Sevak Bharti Maharashtra 2020 में कितने पदों पर भर्ती हो रही है ?
उत्तर : Gramin Dak Sevak Maharashtra 2020 1371 पदों पर भर्ती हो रही है ।