Ministry of Tribal Affairs Bharti 2021:एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भर्ती 2021में आवेदन शुरू

Ministry of Tribal Affairs Bharti 2021:जनजातीय मामलों का मंत्रालय भर्ती ने EMRS Principal, PGT & TGT vacancy 2021 के तहत Eklavya Vidyalaya Recruitment 2021 के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इस वेकेंसी में प्रिंसिपल , वाइस प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी, के 3400 पदों पर भर्ती की जा रही है । Eklavya Teacher Recruitment 2021 में ऑनलाइन आवेदन 1 अप्रेल 2021 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 30 अप्रेल 2021 निर्धारित है ।

Ministry of Tribal Affairs Vacancy in Hindi-

EMRS Principal, PGT & TGT Vacancy 2021 में फॉर्म अप्लाई करने के लिए शैक्षणिक योग्यता व आयुसीमा की जानकारी के लिए आप एक बार इसके ऑफिसियल वेबसाइट का अवलोकन अवश्य कर लेंवे । इस वेकेंसी के तहत भारत के 17 राज्यों में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में निर्धारित पदों पर भर्ती की जा रही है । ministry of tribal affairs Principal, PGT & TGT recruitment 2021 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए हमने इस आर्टिकल आवेदन से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता , आयुसीमा , आवेदन शुल्क , आवेदन प्रक्रिया , आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी जो की निम्नानुसार है-

आंगनबाड़ी भर्ती यूपी 2021: उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर,मिनी वर्कर और हेल्पर के पदों पर भर्ती

पद विवरण Ministry of Tribal Affairs Bharti 2021

मिनिस्ट्री ऑफ़ ट्राइबल अफेयर्स ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रिंसिपल पोस्ट ग्रेजुएट टीचर , ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है ,आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकतें है । इस भर्ती में राज्यवार पदों का विवरण निम्नानुसार है-

राज्यप्रिंसिपलवाईस प्रिंसिपलपोस्ट ग्रेजुएट टीचरट्रेंड ग्रेजुएट टीचरकुल रिक्ति
आंध्रप्रदेश1406097117
छत्तीसगढ़3719135323514
गुजरात170224118161
हिमाचल प्रदेश010060108
झारखंड8813260208
जम्मू कश्मीर02001214
मध्य प्रदेश32326255901279
महाराष्ट्र160828164216
मणिपुर002083040
मिज़ोरम003020510
उड़ीसा151112106144
राजस्थान1611102187316
सिक्किम0202172344
तेलंगाना110677168262
त्रिपुरा0103361858
उत्तर प्रदेश
उत्तराखंड0101030409
कुल पद175116124419443400
Ministry of Tribal Affairs Bharti 2021

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भर्ती 2021 में शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता तथा आयुसीमा की जानकारी जो हम बताने जा रहे है वह सम्भावित है इसीलिए आप एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें –

प्रिंसिपल /वाईस प्रिंसिपल- इन पदों पार्ट आवेदन के लिए अभ्यर्थी की मास्टर डिग्री बीएड. या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए तथा अनुभव के साथ हिंदी तथा इंग्लिश में पढ़ाने में प्रवीणता होनी आवश्यक है ।

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर- के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ कॉलेज/ विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में STE / CTET के साथ बी.एड की हुई होनी जरूरी है । या इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है तथा प्रासंगिक अनुभव के साथ हिंदी और अंग्रेजी माध्यम शिक्षण में प्रवीणता हासिल होनी आवश्यक है ।

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर- अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ कॉलेज/ विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में B.Ed के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री की हुई होनी चाहिए । प्रासंगिक अनुभव के साथ हिंदी और अंग्रेजी माध्यम शिक्षण में प्रवीणता हासिल होनी आवश्यक है ।

आयुसीमा –

इस भर्ती में आवेदन के लिए आयुसीमा का विवरण अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित किया गया है जिसका विवरण निचे हमने दिया है, तथा इस भर्ती में आयु की गणना 30 अप्रेल 2021 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा । अधिकतम आयुसीमा का विवरण निम्नानुसार है-

पदनामअधिकतम आयुसीमा
प्रिंसिपल50 वर्ष
वाईस प्रिंसिपल45 वर्ष
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर40 वर्ष
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर35 वर्ष

आवेदन शुल्क –

इस भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

पदनामआवेदन शुल्क
प्रिंसिपल2000/- रूपये
वाईस प्रिंसिपल2000/- रूपये
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर/
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर
1500/- रूपये
एससी/ एसटी / पीडब्ल्यूडीकोई शुल्क नही

महत्वपूर्ण तिथियाँ-

इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए कुछ तिथियाँ महत्वपूर्ण रहने वाली जिनका विवरण निचे के आर्टिकल में हमने स्पष्ट रूप से दिया है –

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 1 अप्रेल 2021 से
आवेदन बंद होने की तिथि – 30 अप्रेल 2021
आवेदन शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि – 1 मई 2021
फॉर्म के विवरण में सुधार के लिए तारीख- 4 से 6 मई 2021तक
परीक्षा की तिथि – मई का आखिरी सप्ताह तथा जून का पहला सप्ताह

Ministry of Tribal Affairs Bharti 2021 official Notification PDF Download Here

Ministry of Tribal Affairs Bharti 2021 में आवेदन केसे करें ?

इस भर्ती में आवेदन के लिए Step by Step जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में दे रहे है इसीलिए आप ध्यानपूर्वक पढने के बाद ही अप्लाई करें-

स्टेप 1- इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट testservices.nic.in पर जाना होगा ।

स्टेप 2 – यहाँ जाने पर आपको अपना पंजीकरण करना होगा तथा पंजीकरण करते ही आपको आपकी पंजीकरण आईडी इस Only Registered Candidates Sign In कॉलम में लगा देनी है तथा sign in कर देना है । आगे आपका फॉर्म खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा अपना फॉर्म सबमिट कर देना है ।

Step 3 – इस तरह आपका फॉर्म इस Ministry of Tribal Affairs Bharti 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment