मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर (MNIT Jaipur) ने MNIT Jaipur Vacancy के तहत लाइब्रेरियन, उप पंजीयक (Deputy Registrar), सहायक रजिस्ट्रार (Assistant registrar), असिस्टेंट लाइब्रेरियन, सायंटिफिक/ टेक्निकल ऑफिसर के 17 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । एमएनआईटी जयपुर भर्ती 2020 में आवेदन की अंतिम दिनाकं 16 जनवरी 2021 है तथा हार्डकॉपी जमा करवाने की लास्ट डेट 25 जनवरी 2021 है । इसमें अप्लाई करने के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बन्धित विषय से पोस्ट ग्रेजुएट या मास्टर डिग्री की हुई होनी जरूरी है ।
Malaviya National Institute of Technology में आवेदन के लिए आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है । तथा आयुसीमा में आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा तथा आयु की गणना 17 दिसम्बर 2020 को आधार मान कर की जायेगी । इस भर्ती में आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.mnit.ac.in है ।
इसमें चयन के लिए संस्थान द्वारा एक लिखित परीक्षा आयोजन किया जायेगा जिसमें पास हुए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा तथा पास हुए उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जायेगी । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे पद विवरण ,MNIT Jaipur Vacancy Qualification ,आयुसीमा ,आवेदन प्रक्रिया ,आवेदन शुल्क इत्यादि की जानकारी हमारे इस hindi job alert पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई जो की निम्नानुसार है-
आईबी इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2020: ACIO के 2000 पद

पद विवरण एमएनआईटी जयपुर भर्ती 2020
मालवीय नगर प्रौद्योगिकी संस्थान ने के तहत लाइब्रेरियन, उप पंजीयक (Deputy Registrar), सहायक रजिस्ट्रार (Assistant registrar), असिस्टेंट लाइब्रेरियन, सायंटिफिक/ टेक्निकल ऑफिसर के रिक्त हुए पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है जिसमें निर्धारित पात्रताओं में योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है जिसका पद विवरण निम्नानुसार है –
पदनाम | रिक्तियों की संख्या |
लाइब्रेरियन | 01 |
डिप्टी रजिस्ट्रार | 01 |
असिस्टेंट लाइब्रेरियन | 02 |
असिस्टेंट रजिस्ट्रार | 09 |
सायंटिफिक/ टेक्निकल ऑफिसर | 04 |
कुल पद | 17 |

MNIT Jaipur Recruitment 2020 शैक्षणिक योग्यता
लाइब्रेरियन व असिस्टेंट लाइब्रेरियन – के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लाइब्रेरी साइंस या इन्फोर्मेशन साइंस/ डॉक्यूमेंटेशन में मास्टर डिग्री के साथ साथ पीजी डिग्री (पोस्ट ग्रेजुएट ) सीजीपीए अंको से हो तो 6.5 अंको के साथ या कम से कम 60% अंको के साथ की हुई होनी आवश्यक है । या इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता हासिल होनी जरूरी है ।
डिप्टी रजिस्ट्रार व असिस्टेंट रजिस्ट्रार- इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अच्छे अकादमी रिकॉर्ड के साथ किसी भी विषय से कम से कम 55% अंको के साथ मास्टर डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट (PG) डिग्री की हुई होनी चाहिए अथवा या इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता हासिल होनी जरूरी है ।
सायंटिफिक/ टेक्निकल ऑफिसर- इस पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट सम्बन्धित विषय से B.E./ B.Tech/ या MCA डिग्री प्रथम श्रेणी या सीजीपीए अंको में 6.5 ग्रेडिंग अंको के अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ की हुई होनी आवश्यक है ।
MNIT Jaipur Jobs में आयुसीमा
इस भर्ती में आवेदन के लिए अधितकम आयुसीमा का विवरण दिया गया है जो इस प्रकार है लाइब्रेरियन के लिए अधिकतम आयु 56 वर्ष निर्धारित है तथा डिप्टी रजिस्ट्रार के लिए अधितकम आयु 50 वर्ष ,असिस्टेंट लाइब्रेरियन,असिस्टेंट रजिस्ट्रार, सायंटिफिक/ टेक्निकल ऑफिसर के पदों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है आयु की गणना 17 दिसम्बर 2020 को आधार मान कर की जायेगी तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ देकर आयुसीमा में छुट दी जाएगी जिसका विवरण निम्नानुसार है –
आरक्षित वर्ग | आयुसीमा में छुट (वर्ष में) |
ओबीसी | 3 वर्ष |
SC / ST आवेदक | 5 वर्ष |
दिव्यांग | 10 वर्ष |
MNIT Jaipur Career में आवेदन शुल्क
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य , EWS | 1000/- रूपये |
ओबीसी | 1000/- रूपये |
SC / ST/ महिला / दिव्यांग | कोई शुल्क देय नही |
MNIT Jaipur Recruitment 2020 official Notification PDF File Download Here
एमएनआईटी जयपुर भर्ती 2020 में आवेदन कैसें करें ?
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट mnit.ac.in पर जाना होगा , यहाँ जाने के बाद आपको अपना आवेदन पत्र भरना होगा जिसमें आपको मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा अपने साइन , फोटो , अपलोड करने है । उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना है तथा फॉर्म सबमिट कर देना है । तथा अपने भरे हुए आवेदन पत्र की पीडीएफ फाइल बना लेनी है तथा उसे इस जीमेल आईडी “[email protected]” पर भेजनी है ।
अथवा आप इस पीडीएफ फाइल का प्रिंट निकलवा कर सभी दस्तावेजो की फोटोकॉपी निकलवा कर उनको स्वप्रमाणित कर स्पीड पोस्ट/ रजिस्टर्ड पोस्ट/ कोरियर द्वारा निर्धारित पते पर 25 जनवरी 2021 तक भेज दें । इसके बाद भेजे गये सभी आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे , डाक भेजने का पता है “उप पंजीयक, स्थापना खंड, प्रभा भवन, मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर जेएलएन मार्ग, जयपुर, राजस्थान -302017, भारत। इस तरह आपका फॉर्म इस एमएनआईटी जयपुर भर्ती 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।