प्रिय अभ्यर्थीगण नमस्कार, आज के हमारे इस MP Excise Constable Recruitment आर्टिकल में हम आपको इस मध्यप्रदेश आबकारी कांस्टेबल भर्ती से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे मध्यप्रदेश आबकारी आरक्षक भर्ती में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता, एमपी आबकारी आरक्षक भर्ती 2022 में आवेदन के लिए आयुसीमा, इसकी महत्वपूर्ण तिथियाँ, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम क्या निर्धारित किया गया है, ये यहाँ संक्षिप्त रूप में दी गई है । मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (एमपीपीईबी) ने MPPEB Excise Constable Bharti 2022 के लिए MPPEB Excise Constable Vacancy 2022 का Notification जारी कर योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है ।
MP Excise Constable Recruitment Notification
यह एमपी आबकारी सिपाही भर्ती विज्ञापन संख्या 02/2022 के तहत 200 कांस्टेबल के पदों के लिए जारी की गई है । यह नोटिफिकेशन आबकारी विभाग मध्यप्रदेश के अंतर्गत आबकारी आरक्षक (कार्यपालिक) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रकाशित किया गया है । इसमें आवेदन से पूर्व अभ्यर्थी जारी की गई अधिसूचना में दिए गये तमाम दिशा निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ ले तथा उन्ही को ध्यान में रखते हुए अप्लाई करे ।
विभाग | मध्यप्रदेश आबकारी विभाग |
बोर्ड | मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड |
पद का नाम | आबकारी कांस्टेबल |
पदों की संख्या | 200 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आवेदन दिनांक | 10 दिसंबर 2022 |
विज्ञापन संख्या | 02/2022 |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://peb.mp.gov.in/ |
MP Excise Constable Vacancy Details
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने इस वेकेंसी में पदों का विवरण वर्गवार जारी किया है तथा इसमें शासन के नियमानुसार 33% पद महिलाओं के लिए तथा 10% पद भूतपूर्व सैनिको के लिए आरक्षित किये गये है । आपकी जानकारी के लिए बता दें की अगर योग्य उम्मीदवार इस वेकेंसी में आरक्षित पदों के लिए नही मिलते है तो उन पदों को केरीफोरवर्ड नही किया जायेगा । इस भर्ती के पदों का विस्तारपूर्वक वर्णन इस प्रकार है –
श्रेणी | ओपन | महिला के पद | भूतपूर्व सैनिक | कुल पद |
अनारक्षित वर्ग | 04 | 03 | 01 | 08 |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 10 | 05 | 01 | 16 |
अनुसूचित जाति | 05 | 03 | 01 | 09 |
अनुसूचित जनजाति | 07 | 04 | 01 | 12 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | 03 | 02 | 01 | 06 |
कुल पद | 29 | 17 | 05 | 51 |
आबकारी आरक्षक सीधी भर्ती के बैकलॉग के पदों का विवरण इस प्रकार है –
श्रेणी | ओपन | महिला के पद | भूतपूर्व सैनिक | कुल पद |
अनारक्षित वर्ग | 0 | 0 | 0 | 0 |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 08 | 05 | 01 | 14 |
अनुसूचित जाति | 33 | 19 | 6 (2 महिला) | 58 |
अनुसूचित जनजाति | 44 | 25 | 8 (3 महिला) | 77 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | 0 | 0 | 0 | 0 |
कुल पद | 85 | 49 | 15 | 149 |
MP Excise Constable Recruitment Eligibility Criteria
इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की 10+2 प्रणाली के अंतर्गत किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा पुरानी पद्धति के अनुसार हायर सैकेंडरी या अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिये ।
Age Limit – आयुसीमा की बात करें तो अन्य राज्यों तथा सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 33 वर्ष तय की गई है ।
मध्यप्रदेश के निवासी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 38 वर्ष निर्धारित की गई है । अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और विकलांग अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 38 वर्ष निर्धारित की गई है । इसमें आयु का निर्धारण 1 जनवरी 2022 को आधार मान कर की जायेगी ।

एमपी आबकारी कांस्टेबल भर्ती 2022 की महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि – 10-12-2022
आवेदन पत्र में संशोधन यानी बदलाव करने की प्रारम्भिक तिथि – 10-12-2022
ऑनलाइन आवेदन बंद होने की तिथि – 24-12-2022
आवेदन पत्र में संशोधन यानी बदलाव करने की अंतिम तिथि – 29-12-2022
परीक्षा शुरू होने की तिथि – 20-2-2023
MP Excise Constable Recruitment Application Fees
इन पदों पर आवेदन करने वाले सभी केटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा जो की आप क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ अथवा अन्य किसी ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है । वर्गवार आवेदन शुल्क का विवरण इस प्रकार है –
- अनारक्षित तथा सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों हेतु आवेदन शुल्क – 500/- रूपये
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थीयों के लिए आवेदन शुल्क – 250/- रूपये
- अन्य पिछड़ा वर्ग/ दिव्यांग अभ्यर्थी जो की मध्यप्रदेश केमुल निवासी है उनके लिए आवेदन शुल्क – 250/- रूपये
MP Excise Constable Salary
मध्यप्रदेश आबकारी कांस्टेबल भर्ती में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को विभाग द्वारा वेतनमान (Pay Scale) 19500-62000/- रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा । समस्त संवर्गो के वेतन के अलावा समय समय पर शासन द्वारा स्वीकृत अन्य भत्ते तथा परिलब्धिया देय होगी । पेंशन प्रणाली की जानकारी की जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य करें ।

MP Excise Constable Recruitment Documents required
- पहचान पत्र / आधार कार्ड
- शैक्षणिक दस्तावेज
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- अनुभव दस्तावेज अगर हो तो
- रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो जो 6 महीने से पुराना ना हो
- खेल से सम्बंधित प्रमाण पत्र अगर हो तो
- NCC सर्टिफिकेट अगर हो तो
Selection Process in MP Excise Constable Recruitment 2022
एमपी एक्साइज कांस्टेबल भर्ती में आबकारी विभाग द्वारा नीचे दी गई चयन प्रकिया का अनुसरण किया जायेगा, इनका अवलोकन आप ध्यानपूर्वक कर लें ।
लिखित परीक्षा – Written Exam
शारीरिक मापदंड परीक्षण – Physical Standard Test
शारीरिक दक्षता परीक्षण – Physical Efficiency Test
दस्तावेज सत्यापन – Document Verification
लिखित परीक्षा – में विभाग द्वारा 100 नम्बर का पेपर दिया जायेगा जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होगे जिसमें सामान्य बुद्धिमता परीक्षण तथा तार्किक के 40 नंबर के प्रश्न तथा बोद्धिक क्षमता तथा मानसिक अभिरुचि से सम्बंधित 30 प्रश्न पूछे जायेंगे सामान्य विज्ञान तथा और सरल अंक गणित से सम्बंधित 30 नंबर के प्रश्न पूछे जायेंगे ।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 | यहाँ क्लिक करें |
दिल्ली पुलिस भर्ती 2022-23 | यहाँ क्लिक करें |
भारतीय डाक विभाग भर्ती 2022 | यहाँ क्लिक करें |
आईटीबीपी भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन शुरू | यहाँ क्लिक करें |
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
हमारे साथ Telegram पर जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल नोटिफिकेशन | यहाँ क्लिक करें |
MP Excise Constable Recruitment Physical Efficiency Test and Standard Test
आबकारी विभाग की इस भर्ती में शारीरिक दक्षता जांचने के लिए डिपार्टमेंट द्वारा उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षण लिया जायेगा जिसका विवरण नीचे टेबल में दिए अनुसार है ।
वर्ग | हाईट | सीना |
पुरुष | 167.5 से.मी. | 81से.मी. (फुलावट – 86से.मी.) |
महिला | 152.4 से.मी. | लागु नही |
How to apply application form in MP Excise Constable Recruitment ?
- इन पदों पर आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाना होगा ।
- यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिलेगा जिस पर आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें ।
- आगे एक नया पेज खुलेगा उसमें आप अपना पंजीकरण करें तथा लॉग इन आईडी प्राप्त करें ।
- अगले पृष्ठ पर आपको Apply online का विकल्प मिल जायेगा उस पर क्लिक कर अपना आवेदन पत्र खोल लें ।
- उसमें मांगी गई सभी जानकारी भर दें तथा आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें ।
- नये पेज पर ऑनलाइन माध्यम से अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें और सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
- इस भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट जरुर निकाल लें जो की आगे आपके काम आयेगा ।
- और इस आपका फॉर्म इस MP Excise Constable Recruitment में अप्लाई हो जायेगा ।
Faq
प्रश्न 1. आबकारी आरक्षक क्या है ?
उत्तर. यह आबकारी विभाग का महत्वपूर्ण पद जो की सिपाही के रूप में होता तथा इसमें 12 वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है ।
प्रश्न 2. एमपी व्यापम में आबकारी कांस्टेबल के कितने पद पर भर्ती निकली है?
उत्तर. एमपी व्यापम में आबकारी कांस्टेबल के 200 पद पर भर्ती निकली है तथा आगे निकट भविष्य में और भर्तियाँ जारी की जायेगी ।
प्रश्न 3. मध्य प्रदेश आबकारी विभाग भर्ती के फॉर्म कब से शुरू होंगे?
उत्तर. मध्य प्रदेश आबकारी विभाग भर्ती के फॉर्म 10-12-2022 से शुरू होंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 24-12-2022 निर्धारित की गई है ।
प्रश्न 4. MP Excise Constable Recruitment में आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट कोनसी है ?
उत्तर. MP Excise Constable Recruitment में आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in निर्धारित की गई है ।
प्रश्न 5. आबकारी विभाग मध्यप्रदेश 2022 23 vacancy में पुरुषों के लिए हाईट कितनी है ?
उत्तर. आबकारी विभाग मध्यप्रदेश 2022 23 vacancy में पुरुषों के लिए हाईट 167.5 से.मी. निर्धारित है तथा महिलाओं के लिए हाईट 152.4 से.मी. निर्धारित की गई है ।
6 thoughts on “MP Excise Constable Recruitment : एमपी आबकारी कांस्टेबल के 200 पदों पर 12वीं पास की सीधी भर्ती, वेतन 62000”