MP Sahkari Bank Vacancy 2023 : मध्यप्रदेश सहकारी बैंक ने अपेक्स बैंक भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है, मध्य प्रदेश की न्यू वैकेंसी 2023 की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह मध्य प्रदेश सहकारी बैंक भर्ती 2023 सुनहरा अवसर साबित हो सकती है ।
MP Sahakari Bank Recruitment 2023 में मध्य प्रदेश अपेक्स बैंक भर्ती 2023 के तहत राज्य के 35 जिलों में चल रहे Madhya Pradesh Cooperative Bank के लिए निकाली गई है । इस MP Sahkari Bank Bharti में कुल 638 पदों पर भर्ती के लिए MP Cooperative Bank Recruitment 2023 के ऑफिसियल Notification की PDF in Hindi में जारी की गई है ।
इसमें ऑनलाइन आवेदन दिनांक 10 मार्च 2023 को शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 9 अप्रेल 2023 निर्धारित की गई है । ऑनलाइन कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि की बात करें तो परीक्षा से 7 दिन पहले आप डाउनलोड कर सकते है ।
आज के हमारे इस आर्टिकल में आप इस भर्ती सभी आवश्यक जानकारी हिंदी में (MP Rajya Sahakari Bank Vacancy in Hindi) प्राप्त कर पायेंगे, इसीलिए आप इसको अंत तक जरुर पढ़ें ।
MP Sahkari Bank Vacancy 2023 Post Details
मध्यप्रदेश सहकारी बैंक द्वारा अपैक्स बैंक में विभिन्न पदों पर भर्ती एक लिए इसकी अधिसूचना में पदों का विवरण निम्नानुसार जारी किया गया है :-
कंप्यूटर प्रोग्रामर (वरिष्ठ प्रबंधन ग्रेड 2) – 35 पद ।
वित्तीय विश्लेषक (वरिष्ठ प्रबंधन ग्रेड 2) – 35 पद ।
मार्केटिंग अधिकारी (वरिष्ठ प्रबंधन ग्रेड 2) – 29 पद ।
आंतरिक लेखा परीक्षक (वरिष्ठ प्रबंधन ग्रेड 2) – 25 पद ।
आंतरिक निरीक्षक (माध्यमिक प्रबंधन ग्रेड 1) – 17 पद ।
कार्यालय अधीक्षक (माध्यमिक प्रबंधन ग्रेड 1) – 12 पद ।
शाखा निरीक्षक (माध्यमिक प्रबंधन ग्रेड 1) – 17 पद ।
शाखा प्रबंधक (माध्यमिक प्रबंधन ग्रेड 1) – 367 पद ।
सहायक अध्यक्ष पर्यवेक्षक (मध्य प्रबंधन ग्रेड -2) – 27 पद ।
उप अभियंता (माध्यमिक प्रबंधन ग्रेड 2) – 08 पद ।
सांख्यिकी अधिकारी (माध्यमिक प्रबंधन श्रेणी ) – 15 पद ।
लेखपाल (मध्य प्रबंधन ग्रेड -2) – 38 पद ।
कंप्यूटर प्रोग्रामर-2 (मध्य प्रबंधन ग्रेड -2) – 13 पद ।
MP Sahkari Bank Vacancy 2023 Age Limit
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है । इसमें आयु की गणना 9 अप्रेल 2023 को आधार मान कर की जायेगी ।
आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा । आरक्षण का विवरण इस प्रकार है :-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए आयुसीमा में छुट – 5 वर्ष ।
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयुसीमा में छुट – 5 वर्ष ।
महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छुट – 5 वर्ष ।
शारीरिक रूप से अपंग उम्मीदवारों के लिए छुट – 5 वर्ष ।
नियमित (पुष्टि) सेवाओं पर कर्मचारी STCCS जैसे PACS, DCCBs और SCB एमपी से संबंधित के लिए छुट – 5 वर्ष ।
मध्य प्रदेश सहकारी बैंक भर्ती 2023 में वेतनमान
कंप्यूटर प्रोग्रामर, वित्तीय विश्लेषक, विपणन अधिकारी और आंतरिक लेखा परीक्षक (वरिष्ठ प्रबंधन ग्रेड- II) के लिए Pay Scale – 42700 -135100/- रूपये ।
शाखा प्रबंधक, शाखा निरीक्षक, आंतरिक निरीक्षक और कार्यालय अधीक्षक (मध्य प्रबंधन ग्रेड-I) के लिए निर्धारित वेतनमान 36200 -114800/- रूपये ।
सहायक मुख्य पर्यवेक्षक, उप अभियंता, सांख्यिकी अधिकारी, लेखाकार, लेखाकार और कंप्यूटर प्रोग्रामर-2 (मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड-II) के लिए वेतनमान 32800 – 103600/- रूपये ।

Important Dates Of MP Sahkari Bank Vacancy 2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 10.03.2023 ।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 09.04.2023 ।
Online परीक्षा के आयोजन की तिथि – बैंक की वेबसाइट पर जारी की जायेगी ।
ऑनलाइन कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि – परीक्षा से 7 दिन पहले ।
ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए परिणाम की घोषणा की तिथि – बैंक की वेबसाइट पर जारी की जायेगी ।
साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि – बैंक की वेबसाइट पर जारी की जायेगी ।
MP Sahkari Bank Recruitment 2023 Application Fees
सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 500/- रूपये ।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / PHC आवेदक – 250/- रूपये ।
एक बार आवेदन शुल्क का भुगतान होने के बाद भुगतान वापस नही किया जायेगा ।
MP Cooperative Bank Recruitment 2023 Notification PDF
How To Apply in MP Sahkari Bank Vacancy 2023 ?
इसमें आवेदन के लिए आप सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट apexbank.in पर जाना होगा यहाँ आपको इस वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ मिल जायेगा ।
मुख्य पेज पर Apply online का विकल्प मिल जायेगा उस पर क्लिक करते ही आगे आपको अपना पंजीकरण कॉलम मिल जायेगा । उसमें आवश्यक जानकारी भरकर अपनी login आईडी प्राप्त कर लें ।
पंजीकरण आईडी से लॉग इन करते ही आगे आपकी स्क्रीन पर आपका फॉर्म खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही सही भर दें ।
आगे आप अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन की हुई फोटो इस फॉर्म में अपलोड कर दें । तथा अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें ।
सभी जानकारी एक बार फिर से जांच ले तथा फॉर्म को पूर्ण कर दें । इस प्रकार आपका फॉर्म इस MP Sahkari Bank Vacancy 2023 मेंअप्लाई हो जायेगा ।
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
MP Sahkari Bank Vacancy 2023 Faq
प्रश्न 1. मध्यप्रदेश में कौन कौन सी वैकेंसी निकली हुई है ?
उत्तर. वर्तमान में मध्यप्रदेश में सरकारी वेकेंसी निकलें की बात करें तो काफी विभागों में भर्तियाँ निकली हुई है जिनमें सहकारी बैंक भर्ती 2023 मुख्य रिक्ति है । इसमें कुल 638 पदों पर भर्ती निकली हुई है ।
प्रश्न 2. MP Sahkari Bank Vacancy 2023 में आवेदन कब शुरू होंगे ?
उत्तर. MP Sahkari Bank Vacancy 2023 में आवेदन दिनांक 10 मार्च 2023 को शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 9 अप्रेल 2023 निर्धारित की गई है । अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।
प्रश्न 3. MP Sahkari Bank Vacancy 2023 में आवेदन के लिए आयुसीमा कितनी चाहिये ?
उत्तर. MP Sahkari Bank Vacancy 2023 में आवेदन के लिए आयु न्यूनतम तो 18 वर्ष होनी चाहिये तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । आरक्षित वर्गो को इस वेकेंसी में आरक्षण के तहत अधिकतम आयुसीमा में छुट दी जायेगी जिसके लिए आप अधिकारिक अधिसूचना पढ़ लें ।
4 thoughts on “MP Sahkari Bank Vacancy 2023 : इस राज्य में सहकारी बैंक भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी, इनके पास सुनहरा अवसर”