MP Vyapam 2022 : MP व्यापम भर्ती 2022 23 में 2716 पदों पर वेकेंसी का नोटिफिकेशन जारी

MP व्यापम भर्ती 2022 23 : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने स्टेनोटाइपिस्ट, असिस्टेंट ग्रेड-3, ग्रुप-4, स्टेनोग्राफर और अन्य 2716 रिक्तियों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । MPPEB Group IV Vacancy 2022 वेकेंसी उन अभ्यर्थीयों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आई है जो की मध्यप्रदेश में एमपी गवर्नमेंट जॉब की तलाश कर रहे थे ।

मध्य प्रदेश की न्यू वैकेंसी 2022 में आवेदन करने के इच्छुक वे अभ्यर्थी जो इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखते है वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । इसमें आवेदन दिनांक 6 मार्च 2023 से शुरू हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 20 मार्च 2023 निर्धारित की गई है ।

एमपीपीईबी भर्ती 2022 के बारे में आपको बता दें की कोविड के कारण पिछले 3 वर्षों से नियमित भर्ती परीक्षाओं का आयोजन नही किया जा सका है, इसीलिए मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल अब इस परीक्षा को गम्भीरता के साथ सफल बनाने में जुटा हुआ है ।

MP व्यापम भर्ती 2022 23 आर्टिकल में आप इस वेकेंसी की आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क इत्यादि का विवरण MP Vyapam Vacancy 2022-23 in Hindi में जांच सकते है । upcoming vacancy in mp 2022-23 की जानकारी के लिए भी आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है ।

विभागमध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड
विज्ञापन संख्या02/2022
पद का नाम स्टेनोटाइपिस्ट,असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर
पदों की संख्या2716
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन दिनांक6 मार्च 2023 से 20 मार्च 2023 तक
स्थानमध्यप्रदेश
ऑफिसियल वेबसाइटpeb.mp.gov.in

MP व्यापम भर्ती 2022 23 में पदों का विवरण

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल ने ग्रुप – 4 के अंतर्गत सहायक ग्रेड – 3 में स्टेनो टाइपिस्ट, शीघ्रलेखक तथा सहायक इत्यादि के 2716 पदों (Mp Vyapam Group 3 Recruitment Details) पर भर्ती के लिए अपनी ऑफिसियल वेबसाइट नोटिफिकेशन जारी कर योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । हालांकि इसमें पदों का निर्धारण नही दिया गया है, अगर बाद में कोई सुचना आती है तो हम इसी आर्टिकल में आपको अपडेट कर देंगे । इसीलिए आप हमारी वेबसाइट पर निरंतर विजिट करते रहें ।

पद का नामपदों की संख्या
निजी सहायक/शीघ्रलेखक/स्टेनोग्राफर (हिंदी/अंग्रेजी)153
कार्यालय सहायक/डाटा एंट्री /आईटी/कम्प्यूटर ऑपरेटर
लिपिक/कोडिंग/ रिकॉर्ड क्लर्क व अन्य
1782
स्टेनो टाइपिस्ट/ आशुलिपिक293
आउटरिच कार्यकर्ता75
उद्यान पर्यवेक्षक07
उप स्व्च्छता पर्यवेक्षक28
एनीमल फीडर02
कम्पाउडर01
ग्रंथपाल निम्न श्रेणी वेतन73
तकनीशियन08
प्रयोगशाला सहायक45
पलम्बर01
फायरमेन, लीडिंग फायरमेन114
सहायक फोटो अधिकारी, फोटो कला शिक्षक10
बागवानी निर्देशक01
म्यूजियम कीपर, म्यूजियम सहायक26
लेखपाल16
सहायक राजस्व निरक्षक81
कुल पद2716

MP व्यापम भर्ती 2022 23 में शैक्षणिक योग्यता

MP Vyapam Vacancy 2022-23 आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से हाई सैकेंडरी कक्षा पास की हुई हो तथा सबंधित विषय में डिप्लोमा या डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । या अभ्यर्थी की भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी चाहिये । साथ ही अभ्यर्थी का पंजीयन मध्यप्रदेश के रोजगार कार्यालय में हुआ होना आवश्यक है ।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023यहाँ क्लिक करें
पशुपालन और डेयरी विभाग हरियाणायहाँ क्लिक करें
भारतीय डाक विभाग भर्ती 2022यहाँ क्लिक करें
एमपी आबकारी कांस्टेबल भर्ती 2022यहाँ क्लिक करें
आरपीएफ कांस्टेबल भर्तीयहाँ क्लिक करें
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023यहाँ क्लिक करें
हरियाणा एचपीएससी पीजीटी भर्तीयहाँ क्लिक करें
राजस्थान पुलिस कैनल बॉय भर्तीयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
MP Vyapam Recruitment 2022 Notificationयहाँ क्लिक करें

Age Limit For MPPEB Group IV Recruitment 2022

व्यापम की इस भर्ती में आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मान कर की जायेगी तथा इसमें आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा । इसमें आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 45 वर्ष निर्धारित की गई है ।

MP व्यापम भर्ती 2022 23

Important Dates of MP Vyapam Group IV Recruitment 2022

एमपी व्यापम भर्ती में विभाग द्वारा कुछ महत्वपूर्ण तिथियों का प्रकाशन किया गया है जिनका विवरण आप नीचे दिए गये कॉलम में देख सकते है :

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि : 06-03-2023 ।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20-03-2023 ।

आवेदन में संसोधन करने की अंतिम तिथि : 25-03-2023 ।

परीक्षा आयोजित करने की तिथि : 05-08-2023 ।

MP व्यापम भर्ती 2022 23

MP Vyapam Group IV Selection Process

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड मध्यप्रदेश द्वारा MP व्यापम भर्ती 2022 23 में चयन के लिए निम्नलिखित चयन प्रक्रिया आयोजित की जायेगी –

Written exam – लिखित परीक्षा ।

Skill Test – कौशल परीक्षण (अगर आवश्यक हो तो) ।

Medical Test – चिकित्सा परीक्षण ।

Document Verification- दस्तावेज सत्यापन ।

MPPEB Group IV Online Form 2022

MP व्यापम भर्ती 2022 23 में आवेदन केसे करें ?

इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाना है ।

यहाँ आपको लिंक सक्रिय होते ही Apply online का विकल्प मिल जायेगा । उस पर क्लिक करें ।

आगे आपका आवेदन पत्र खुल (Application Form) जायेगा । उसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है ।

आगे आपको अपने सभी दस्तावेज की स्केन फोटो तथा पासपोर्ट साइज फोटो जो 6 माह से अधिक पुरानी ना हो इसमें अपलोड कर देनी है ।

अब आप अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें । और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें ।

इस भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें । इस प्रकार आपका फॉर्म इस MP व्यापम भर्ती 2022 23 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।

MPPEB Recruitment Faq

प्रश्न 1. एमपीपीईबी के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

उत्तर. MP व्यापम भर्ती 2022 23 में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, 12वीं कक्षा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है । किसी विषय में स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएट, अन्य डिग्री धारी युवा अभ्यर्थी इस वेकेंसी में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

प्रश्न 2. एमपीपीईबी का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर. एमपीपीईबी का फुल फॉर्म Madhya Pradesh Professional Examination Board यानी मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल है ।

प्रश्न 3. व्यापम का नया नाम क्या है?

उत्तर . व्यापम का पहले नाम मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल था जो अब बदलकर कर्मचारी चयन मंडल भोपाल कर दिया गया है ।

प्रश्न 4. MP व्यापम भर्ती 2022 23 में कितने पदों के लिए वेकेंसी जारी की गई है ?

उत्तर . MP व्यापम भर्ती 2022 23 में स्टेनोटाइपिस्ट, असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और अन्य 2716 पदों के लिए भर्ती जारी की गई है ।

प्रश्न 5. MP व्यापम भर्ती 2022 23 में आवेदन कब शुरू होंगे ?

उत्तर. MP व्यापम भर्ती 2022 23 में आवेदन 6 मार्च 2023 से शुरू होंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 20 मार्च 2023 निर्धारित की गई है ।

प्रश्न 6. व्यापम के अध्यक्ष कौन है?

उत्तर. वर्तमान में व्यापम के अध्यक्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी मलय श्रीवास्तव को बनाया गया है ।

Shere this :

7 thoughts on “MP Vyapam 2022 : MP व्यापम भर्ती 2022 23 में 2716 पदों पर वेकेंसी का नोटिफिकेशन जारी”

Leave a Comment