MPPEB Staff Nurse Online Form 2023 : स्टाफ नर्स ऑनलाइन फॉर्म MP में जल्द होने जा रहें शुरू, 4792 पदों के लिए ये है योग्यता

स्टाफ नर्स ऑनलाइन फॉर्म MP : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने पैरामेडिकल वैकेंसी 2023 MP के तहत ग्रुप -5 (पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ) की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इसमें पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ के कुल 4792 पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है । इसमें पदों का विवरण निम्नानुसार है :-

वर्गसीधी भर्तीबैकलॉग सीधी भर्तीकुल
अनारक्षित138701387
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग4440444
अनुसूचित जाति460216676
अनुसूचित जनजाति307618904
अन्य पिछड़ा वर्ग4569041360
कुल पद305417384792

स्टाफ नर्स ऑनलाइन फॉर्म MP योग्यता

शैक्षणिक योग्यता – इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थी की 10+2 वीं कक्षा पास की हुई हो तथा सम्बंधित विषय में डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

होमगार्ड के 1478 पदों 2023 में भर्तीयहाँ से देखें
सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2023 में आवेदन शुरूयहाँ से देखें
40889 ग्रामीण डाक सेवक की भर्तीयहाँ से देखें
पुलिस कांस्टेबल के 12000 पदों पर भर्तीयहाँ से देखें
ग्राम पंचायत चौकीदार भर्ती 2023यहाँ से देखें
Table of Various Recruitments

आयुसीमा – इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है । अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति / विकलांग आवेदकों के लिए उपरी आयुसीमा 45 वर्ष तय की गई है ।

महत्वपूर्ण तिथियाँ – पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ के पदों पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15 मार्च से शुरू हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 29 मार्च 2023 निर्धारित की गई है । त्रुटियों के सुधार की अंतिम तिथि 3 अप्रेल 2023 निर्धारित की गई है ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
Social Media Share Link

स्टाफ नर्स ऑनलाइन फॉर्म MP केसे अप्लाई करें ?

इसमें आवेदन के लिए आप सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जायें । यहाँ आपको Apply online का विकल्प मिल जायेगा । उस पर क्लिक कर अपना अफोर्म खोल ले तथा मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें । अभी शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन की हुई फोटो इसमें अपलोड कर दें तथा अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें । इस प्रकार आपका फॉर्म स्टाफ नर्स ऑनलाइन फॉर्म MP अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment