MPPSC Assistant Registrar Recruitment : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने उच्च शिक्षा विभाग में सहायक कुलसचिव (Assistant Registrar) के 13 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है । यह MPPSC Assistant Registrar वेकेंसी विज्ञापन संख्या 04/2022 के तहत जारी की गई है । इसमें आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर अपना Application Form अप्लाई कर सकतें है ।
सहायक कुलसचिव भर्ती मध्यप्रदेश 2022 में फॉर्म भरने दिनांक 6 अगस्त से शुरू हो जायेंगे तथा इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है । आवेदन पत्रों में त्रुटीसुधार फॉर्म 9 अगस्त से 27 अगस्त तक भरे जा सकेंगे । इसके बाद त्रुटीसुधार लिंक निष्क्रिय कर दिया जायेगा । इस वेकेंसी में चयन के लिए विभाग द्वारा OMR शीट आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों वाली एक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जायेगा ।
इस परीक्षा में एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की स्नातकोतर परीक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है । इस आर्टिकल में आप आवेदन सम्बन्धित आवश्यक जानकारी जैसे पद विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क इत्यादि संक्षिप्त रूप में देख सकतें है ।
यह भी पढ़ें : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की अधिसूचना जल्द होगी जारी
Read Also : नेशनल हाउसिंग बैंक भर्ती में आवेदन शुरू, सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर चयन
MPPSC Assistant Registrar Recruitment Vacancy Details
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पदों पर भर्ती के लिए जारी किये नोटिफिकेशन में पदों का विवरण व्ग्र्वर जारी किए है । इसमें हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में पदों का विवरण इस प्रकार है –
वर्ग | पदों की संख्या |
अनारक्षित वर्ग | 04 |
अनुसूचित जाति | 02 |
अनुसूचित जनजाति | 03 |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 03 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | 01 |
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग सहायक कुलसचिव भर्ती की आवश्यक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता – आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की (Educational Qualifications) किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ महाविद्यालय से स्नातकोतर की डिग्री पास की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी जरूरी है ।
आयुसीमा – इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु (Age Limit) 21 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । इसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा ।
वेतनमान – सहायक कुलसचिव के पद पर चयनित उम्मीदवारों की सैलरी (Pay Scale) ग्रेड पे – 5400/- रूपये तथा 15600-39100/- रूपये दी जायेगी तथा राज्य सरकार द्वारा समय समय जारी आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता एंव अन्य भत्ते देय होंगे ।

चयन प्रक्रिया के चरण क्या है ?
इसमें चयन के लिए विभाग द्वारा एक लिखित परीक्षा (Written Exam) का आयोजन किया जायेगा. इसमें प्राप्त अंको के आधार पर अभ्यर्थियों की एक मेरिट लिस्ट बनाई जायेगी जिसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जायेगा ।इसके बाद चयनितों की फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जायेगी तथा नियुक्ति प्रदान की जायेगी ।

परीक्षा तथा आवेदन शुल्क – आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम (क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेटबैंकिंग) से करना होगा जो की अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग तथा दिव्यांगो (जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी है ) के लिए 250/- रूपये देय होगा । अन्य सभी श्रेणी के तथा दुसरे राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रूपये निर्धारित किया गया है ।
MPPSC Recruitment 2022 Official Notification
How To Apply in MPPSC Assistant Registrar Recruitment ?
इसमें आवेदन के लिए आप सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट mponline.gov.in पर जाएँ तथा वहां अपना पंजीकरण अवश्य करें । इसके बाद लॉग इन कर पाना आवेदन पत्र खोल लें तथा उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें । विभाग द्वारा मांगे गये दस्तावेज की स्केन की हुई फोटो फॉर्म में अपलोड कर दें ।
आगे आप अपने वर्ग के अनुसार Assistant Registrar mppsc में आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर दें तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर अपने फॉर्म को पूर्ण कर दें तथा इसका प्रिंटआउट जरुर निकाल लें जो की आगे आपके काम आयेगा । इस प्रकार आपका फॉर्म इस MPPSC Assistant Registrar Recruitment में अप्लाई हो जायेगा ।
4 thoughts on “MPPSC Assistant Registrar Recruitment 2022 : उच्च शिक्षा विभाग में सहायक कुलसचिव की भर्ती, ये है लास्ट तारीख”