MR Navy Sailor Vacancy 2021: इंडियन नेवी ने भारतीय नौसेना भर्ती 2021 के तहत Indian Navy में Sailor MR के 300 (Approx) पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है ।
जी हा दोस्तों 10 वीं के बाद भारतीय नौसेना में शामिल होने के सपने देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है , भारतीय नौसेना ने 10वीं पास के लिए इंडियन नेवी में वैकेंसी 2021 निकाल दी है ।

Keywords : Indian Navy Navik Online Form 2021 | इंडियन नेवी नाविक ऑनलाइन फॉर्म 2021 | इंडियन नेवी ऑनलाइन फॉर्म 2022 | इंडियन नेवी भर्ती 2021 last date |
Read Also – Postman Vacancy 2021 UP : पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 उत्तर प्रदेश Apply Now
Highlights of MR Navy Sailor Vacancy 2021
विभाग | भारतीय नौसेना (Indian Nevy) |
बैच | Sailor MR : April 2022 Batch |
पदनाम | नाविक (Sailor) |
पदों की संख्या | 300 |
आवेदन दिनाकं | 29 अक्टूबर 2021 से 2 नवंबर 2021 तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा , फिजिकल फिटनेस टेस्ट , मेडिकल टेस्ट |
ऑफिसियल वेबसाइट | joinindiannavy.gov.in |

Post Details MR Navy Sailor Vacancy 2021
Indian Navy ने अविवाहित भारतीय पुरुषों से सेलर एमआर ( Sailor Matric Recruit) के 300 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है ।

इसमें अप्रैल 2022 बैच (April 2022 Batch) के लिए सेफ , प्रबंधक (steward), स्वास्थ्य विज्ञानी (hygienist) के पदों पर भर्ती जारी की गई है ।
आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले Indian Navy ki official Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । अभ्यर्थी एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।
भारतीय नौसेना सेलर भर्ती 2021 में शैक्षणिक योग्यता
Indian Navy में Sailor के पद पर आवेदन के लिए Educational Qualification अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है ।
अथवा भारत सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या ऑपन बोर्ड से अभ्यर्थी इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।
Navy MR Vacancy 2021 Age Limit
इस MR Navy Sailor Vacancy 2021 पर वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 1 अप्रैल 2002 से लेकर 31 मार्च 2005 के मध्य हुआ है इसके अलावा किसी भी आयु वर्ग का अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाएगा ।
इस वैकेंसी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लेवे ।
MR Navy Sailor Vacancy 2021 Physical Fitness Test
इस भर्ती में चयन के लिए इंडियन नेवी द्वारा फिजिकल फिटनेस टेस्ट आयोजित किया जाएगा जिसे हर अभ्यार्थी को पास करना आवश्यक होगा ।

इस शारीरिक दक्षता परीक्षा में जो भी प्रक्रिया भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित की जाएगी उसका विवरण हम यहां नीचे के कॉलम में संक्षिप्त रूप से बता रहे हैं –
इवेंट | समय |
1600 मीटर दोड़ | 7 मिनिट |
उठक बैठक | 20 का सेट |
पुश -अप | 10 का सेट |
इंडियन नेवी सेलर एमआर भर्ती 2021 में चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)
- चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination)
- अंतिम मेरिट सूची (Final Merit List)

Indian Navy Sailor Medical Test
इस MR Navy Sailor Vacancy 2021 में चयन के लिए अभ्यर्थीयों को मेडिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा तथा इसमें भारतीय नोसेना द्वारा कई प्रकार के मापदंड तय किये गये है ,तथा अभ्यर्थीयों द्वारा सवाल किया जाता है की “इंडियन नेवी में हाइट कितनी चाहिए” ऐसे सवालों के जवाब हम यहाँ इस कॉलम में दे रहें है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
इंडियन नेवी हाइट वेट चेस्ट – इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की हाईट कम से कम –157 सेंटीमीटर होनी आवश्यक है तथा सीना (Indian Navy chest size) कम से कम 5 सेमी. फुलावट के साथ होना आवश्यक है ।
मेडिकल टेस्ट – दृश्य मानक (Visual Standards)
बिना चश्मा (Without Glasses) | बिना चश्मा (Without Glasses) | चश्मे के साथ (With Glasses) | चश्मे के साथ (With Glasses) |
बेहतर आँख (Better Eye) | बुरी नजर (worse eye) | बेहतर आँख (Better Eye) | बुरी नजर (worse eye) |
6/6 | 6/9 | 6/6 | 6/6 |
टेटू (Tattoo) – आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की बांह की बाहरी तरफ कोई टेटू नही बना होना चाहिए अन्यथा अभ्यर्थी को बाहर कर दिया जायेगा ।
MR Navy Sailor Vacancy 2021 official Notification PDF File Download Here
How To Apply in MR Navy Sailor Vacancy 2021 ?
इस वेकेंसी में फॉर्म अप्लाई करने के इच्छुक आवेदक इस भर्ती के आवेदन शुरू होते ही इंडियन नेवी की ऑफिसियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर लॉग-इन करके अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है ।
अभ्यर्थीयों से अनुरोध है की फॉर्म अप्लाई करने से पहले एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लें । इस तरह आपका फॉर्म इस MR Navy Sailor Vacancy 2021 में अप्लाई हो जाये ।
प्रिय दोस्तों उम्मीद करते हैं की MR Navy Sailor Vacancy 2021 पर लिखा हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तथा आवेदन करने संबंधित सभी जानकारी आपको मिली होगी ।
फिर भी अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख करें बता सकते हैं हम आपकी समस्या के समाधान के लिए हर संभव है कोशिश करेंगे ।
इंडियन नेवी भर्ती 2021-22 से सम्बन्धित सवाल-जवाब
प्रश्न 1 . नेवी में फॉर्म भरने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
उत्तर – नेवी में फॉर्म भरने के लिए जन्म तिथि के सत्यापन के लिए मैट्रिक / समतुल्य प्रमाणपत्र डिप्लोमा / उच्चतर बोर्ड परीक्षा / मैट्रिकुलेशन जो भी लागू हो की अंकतालिका और प्रमाणपत्र तथा मूलनिवास प्रमाण पत्र जेसे डॉक्यूमेंट चाहिए ।
प्रश्न 2 . नेवी में सैलरी कितनी होती है?
उत्तर . नेवी में ट्रेनिंग पूरी होने के बाद, उम्मीदवारों को वेतनमान मैट्रिक्स लेवल- 3 के तहत 21,700 रुपये – 69,100 रुपये तक हर माह दिया जाएगा । डीए (DA) के अलावा 5200 रुपये प्रति माह का एमएसपी (MSP) भी दिया जाएगा ।