MSME Technology Centre Recruitment 2022 : सूक्ष्म लघु और मझौले उद्यम मंत्रालय में निकली है बंपर वेकेंसी, यहाँ करे अप्लाई

MSME Technology Centre Recruitment : सूक्ष्म लघु और मझौले उद्यम मंत्रालय (Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises) ने अनुबंध के आधार पर सहायक प्रबंधक, खरीद अधिकारी, स्टोर अधिकारी और अन्य 14 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है । इन पदों पर आवेदन दिनांक 27 अगस्त से शुरू हो चुके है ।

MSME Technology Centre Vacancy 2022 में आवेदन के इच्छुक वे अभ्यर्थी जो इसकी आवश्यक योग्यताओं में पात्रता रखते है वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है. इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है । अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय 18 प्रौद्योगिकी केंद्रों का एक नेटवर्क चलाता है । भारत के विभिन्न हिस्सों जैसे औरंगाबाद, भुवनेश्वर, अहमदाबाद में टूल रूम (टीसी), हैदराबाद, इंदौर, जमशेदपुर, कोलकाता, लुधियाना, जालंधर, गुवाहाटी आदि, ये टीसी हैं स्वायत्त निकायों के रूप में पंजीकृत और प्रशिक्षण के लिए उत्कृष्टता केंद्र हैं ।

इस MSME Technology Centre Recruitment में पदों को घटाने या बढ़ाने का अधिकार एमएसएमसी टेक्नोलोजी सेंटर के पास सुरक्षित है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस रिक्ति के लिए नीचे दिए गए Job Alert 2022 के विवरण और पात्रता मानदंड को पढ़ें । अभ्यर्थी को अपनी पात्रता यानी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन केसे करें अनुभव इत्यादि की आवेदन से पूर्व जांच करनी चाहिए ।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Police Vacancy 2023 | राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की अधिसूचना जल्द होगी जारी , ये होगी आवेदन की प्रक्रिया

MSME Technology Centre Recruitment, Vacancy & Pay Scale

एमएसएमसी टेक्नोलोजी सेंटर ने अपने विभागों में खाली हुए 14 पदों पर भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये है. इसमें पदों का विवरण तथा दिया जाने वाले वेतनमान का विवरण इस प्रकार है –

पदनामवेतनमानपदों की संख्या
सहायक प्रबंधक प्रशासन और अधिनियमलेवल – 10, 56100 – 177500/- रूपये01
क्रय अधिकारीलेवल – 6, 35400 – 112400/- रूपये01
स्टोर अधिकारीलेवल – 6, 35400 – 112400/- रूपये01
वरिष्ठ अभियंता (डिजाइन)लेवल – 7, 44900- 142400/- रूपये01
वरिष्ठ अभियंता (उत्पादन)लेवल – 7, 44900- 142400/- रूपये01
वरिष्ठ अभियंता (रखरखाव)लेवल – 7, 44900- 142400/- रूपये01
वरिष्ठ तकनीशियनलेवल-5 29200 – 92300/- रूपये02
वरिष्ठ तकनीशियन रखरखाव (इलेक्ट्रिकल)लेवल-5 29200 – 92300/- रूपये01
वरिष्ठ प्रबंधक (प्रशिक्षण)लेवल -11 67700 – 208700/- रूपये01
प्रबंधक (यांत्रिक)लेवल -7 44900 – 142400/- रूपये01
वरिष्ठ अभियंता (प्रशिक्षण)लेवल -7 44900 – 142400/- रूपये02
वरिष्ठ अभियंता (प्रशिक्षण)लेवल -7 44900 – 142400/- रूपये01
MSME Technology Centre Recruitment

MSME Technology Centre Recruitment Educational Qualifications

सहायक प्रबंधक – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से आईसीडब्ल्यूए या समकक्ष संस्थान से वाणिज्य स्नातक या कानून / एमबीए / पीजीडीबीएम या सीए / के साथ कोई स्नातक की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

क्रय अधिकारी – किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी /महाविद्यालय/विश्वविद्यालय से वाणिज्य में डिग्री की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।

MSME Technology Centre Recruitment 2022

स्टोर अधिकारी – किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी /महाविद्यालय/विश्वविद्यालय से वाणिज्य में डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

वरिष्ठ अभियंता (डिजाइन) – मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी /महाविद्यालय/विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री (मैकेनिकल / प्रोडक्शन / एमएफजी। टेक्नोलॉजी / मेक्ट्रोनिक्स / ऑटोमोबाइल) में डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

वरिष्ठ अभियंता (उत्पादन)- मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री (मैकेनिकल / प्रोडक्शन / मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी / मेक्ट्रोनिक्स / ऑटोमोबाइल) डिग्री की हुई होनी चाहिये ।

सीनियर टेक्नीशियन – मान्यता प्राप्त संस्थान या इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा इन (मैकेनिकल/प्रोडक्शन के साथ पोस्ट डिप्लोमा इन टूल डिजाइन/सीएडी/ सीएएम या डिप्लोमा इन टूल एंड डाई मेकिंग किया हुआ होना चाहिये ।

यह भी पढ़ें -दिल्ली पुलिस भर्ती 2022 में 12वीं के लिए भर्ती होने का सुनहरा मोका, जल्द शुरू होंगे आवेदन ये अभ्यर्थी ना गवाएँ अवसर

वरिष्ठ तकनीशियन रखरखाव – अभ्यर्थी का इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/मेक्ट्रोनिक्स में डिप्लोमा किया हुआ हो ।

वरिष्ठ प्रबंधक (प्रशिक्षण)/प्रबंधक (यांत्रिक)/वरिष्ठ अभियंता (ट्रेनिंग) – अभ्यर्थी की इंजीनियरिंग में डिग्री (मैकेनिकल / प्रोडक्शन / मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी / मेक्ट्रोनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रिकल / ऑटोमोबाइल ) की हुई हो ।

वरिष्ठ अभियंता (प्रशिक्षण) – किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री (इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / मेक्ट्रोनिक्स) की हुई होनी आवश्यक है ।

ऑफिसियल नोटिफिकेशनयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें

How To Apply in MSME Technology Centre Recruitment ?

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट idtr.gov.in पर जाना होगा यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिल जायेगा । जिस पर Apply online का विकल्प मिल जायेगा । उस पर क्लिक करते ही आगे आपकी स्क्रीन पर आपका फॉर्म खुल जायेगा, उसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है । इसके बाद इसमें आपको अपने शैक्षणिक योग्यता के सभी दस्तावेज़ इसमें अपलोड कर देने । इसके बाद इसको सबमिट कर देना है । तथा इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है ।

Shere this :

Leave a Comment