Nagar Nigam Vacancy Chandigarh 2021:चंडीगढ़ म्युनिसिपल कारपोरेशन में 172 पदों पर भर्ती

Nagar Nigam Vacancy Chandigarh 2021: चंडीगढ़ नगर निगम ने चंडीगढ़ म्युनिसिपल कारपोरेशन भर्ती 2021 के तहत नगर निगम भर्ती चंडीगढ़ 2021 के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इसमें स्टेशन फायर अधिकारी, फायरमैन, ड्राइवर, क्लर्क इत्यादि के 172 पदों पर भर्ती की जा रही है । इस वेकेंसी में ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 8 अप्रेल 2021 से प्रारम्भ हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 3 मई 2021 निर्धारित है ।

Municipal Corporation Chandigarh Vacancy में शैक्षणिक योग्यता अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है तथा आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 37 वर्ष होनी आवश्यक है । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में छुट प्रदान की जायेगी ।

इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट mccrectt2020.in पर जाकर आवेदन कर सकतें है । MC Chandigarh Vacancy Punjab 2021 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए हमने इस आर्टिकल में आवेदन से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता , आयुसीमा , आवेदन शुल्क , आवेदन प्रक्रिया , आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी जो की निम्नानुसार है-

PSSSB School Librarian Vacancy 2021:पंजाब स्कूल लाइब्रेरियन के 750 पदों पर भर्ती,अंतिम तिथि 26 अप्रेल 2021

Post Details and Educational Qualification Nagar Nigam Vacancy Chandigarh 2021

चंडीगढ़ म्युनिसिपल कारपोरेशन ने अपने विभाग में खाली हुए स्टेशन फायर अधिकारी, फायरमैन, ड्राइवर, क्लर्क,पटवारी ,इंजीनियर , इंस्पेक्टर, ड्राफ्ट्समैन आदि 172 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम दिनाकं से पहले इसमें आवेदन कर सकतें है । इन पदों का विवरण तथा शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार है-

पदनामरिक्तियों की संख्याशैक्षणिक योग्यता
स्टेशन फायर ऑफिसर01फायर इंजीनियरिंग में डिग्री
फायरमैन8110+2
ड्राइवर04मेट्रिकुलेशन, ड्राइविंग लाइसेंस
SDE (सिविल)01सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री
SDE (होर्ट)02एम.एससी (कृषि / वनस्पति विज्ञान), पीजी डिप्लोमा (लैंडस्केप आर्किटेक्चर, बागवानी में
अकाउंटेंट02बी.कॉम, तथा टेली सर्टिफिकेट
सब इंस्पेक्टर (Enf.)06डिग्री
जूनियर इंजीनियर (सिविल)04सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
जूनियर इंजीनियर (बागवानी)02B.Sc कृषि बागवानी के साथ
(पब्लिक हेल्थ) जूनियर इंजीनियर05पब्लिक हेल्थ / सेनेटरी / मेक / सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
(इलेक्ट्रिक) जूनियर इंजीनियर02इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
ड्राफ्ट्समैन06मेट्रिक तथा ड्राफ्ट्समैनशिप में आईटीआई डिप्लोमा
क्लर्क41कोई भी डिग्री, टाइपिंग नॉलेज के साथ
स्टेनो टाइपिस्ट05कोई भी डिग्री, टाइपिंग नॉलेज के साथ की हो
डाटा इंट्री ऑपरेटर02कोई भी डिग्री, टाइपिंग नॉलेज के साथ
पटवारी01मैट्रिक, पटवार परीक्षा
बागवानी पर्यवेक्षक02मैट्रिक / हायर सेकंडरी पास
जूनियर ड्राफ्ट्समैन03मेट्रिक तथा ड्राफ्ट्समैनशिप में आईटीआई डिप्लोमा
कम्प्यूटर प्रोग्रामर01पीजी कंप्यूटर विज्ञान/ कम्पुटर अनुप्रयोग/ सूचान प्रौद्योगिकी में डिग्री
लॉ ऑफिसर01लॉ से डिग्री की हुई हो
Nagar Nigam Vacancy Chandigarh 2021

आयुसीमा –

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयुसीमा कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है । आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मान कर की जायेगी । आरक्षित वर्गो (एससी / एसटी / ओबीसी / पीएच / भूतपूर्व सैनिक) को नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में छुट प्रदान की जायेगी । अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार इस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।

आवेदन शुल्क –

इस भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / मोबाईल वोलेट के द्वारा भी कर सकतें है । इस आवेदन शुल्क का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

वर्गआवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी1000/- रूपये
ESM/ EWS1000/- रूपये
एससी/ पीडब्ल्यूडी/ एक्स.सर्विसमैन500/- रूपये

MC Chandigarh Recruitment 2021 official Notification PDF Download Here

Nagar Nigam Vacancy Chandigarh 2021 में आवेदन केसे करें ?

इस भर्ती में आवेदन हेतु के लिए स्टेप बाई स्टेप की प्रक्रिया हम आपको इस आर्टिकल में दे रहे है इसीलिए आप ध्यानपूर्वक पढने के बाद ही अप्लाई करें-

  • स्टेप 1- इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट mccrectt2020.in पर जाना होगा यहाँ जाने पर आपको कॉलम मिलेगा online form का इस पर क्लिक कर दीजिये ।
  • स्टेप 2- यहाँ एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा पंजीकरण के लिए आपको उसमें अपना नाम मोबाईल नम्बर , इमेल आईडी इत्यादि भरनी होगी तथा Next पर क्लिक कर देना है । आगे एक नया पेज खुलेगा ।
  • Step 3- उस नये पेज में आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है , तथा अपना फॉर्म सबमिट कर देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस Nagar Nigam Vacancy Chandigarh 2021 में अप्लाई हो जायेगा ।
Shere this :

Leave a Comment