नैनीताल बैंक रिक्रूटमेंट 2020 :विपणन कार्यकारी के 15 पद

नैनीताल बैंक रिक्रूटमेंट 2020: नैनीताल बैंक लिमिटेड ने विपणन कार्यकारी के 15 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है । Nainital Bank Vacancy 2020 में शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या AICTE इंस्टिट्यूट से स्नातक की डिग्री कम से कम 50% अंको के साथ की हुई होनी चाहिए, तथा आवेदक को कम्प्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान होना आवश्यक है ।

Nainital Bank Limited भर्ती 2020 में आयुसीमा 20 वर्ष से कम नही होनी चाहिए तथा 30 वर्ष से अधिक न हो । आयु की गणना 30 सितम्बर 2020 तक की जायेगी । आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा । Nainital Bank Job 2020 में आवेदन शुरू हो चुके है इसकी अंतिम दिनाकं 23 नवम्बर 2020 है । इस भर्ती में आवेदन ऑफलाइन होंगे ।

Nainital Bank Recruitment Notification देखने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट nainitalbank.co.in है । इस भर्ती में चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, ,Official Notification की PDF File, आवेदन शुल्क, आवेदन कैसें करें आदि की जानकारी इस आर्टिकल में विस्तृत रूप से दी गई है जो की निम्नानुसार है –

एमपी व्यापम ग्रुप 2 भर्ती 2020: सुब ग्रुप 4 में 250 पदों पर आवेदन

नैनीताल बैंक रिक्रूटमेंट 2020 की हाईलाइट्स

विभागनैनीताल बैंक लिमिटेड
विज्ञापन संख्या/2020
पदनामविपणन कार्यकारी
पदों की संख्या15
आवेदन दिनाकंआवेदन शुरू है अंतिम दिनाकं 23 नवम्बर 2020
फॉर्म का माध्यमऑफलाइन डाक द्वारा
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा , साक्षात्कार
ऑफिसियल वेबसाइटnainitalbank.co.in

नैनीताल बैंक विपणन कार्यकारी भर्ती 2020 में शैक्षणिक योग्यता

  • नैनीताल बैंक ME भर्ती 2020 भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार की किसी मान्यता यूनिवर्सिटी या AICTE इंस्टिट्यूट से स्नातक की डिग्री कम से कम 50% अंको के साथ पास की हुई होनी आवश्यक है ।
  • जिन उम्मीदवारों की मार्केटिंग व सेल्स से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री की हुई है उनको इस भर्ती में वरीयता दी जायेगी ।
  • आवेदक को कम्प्यूटर पर कार्य करने का तथा हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है ।

Nainital Bank Vacancy Official Notification PDF File Download Here

 Nainital Bank Marketing Executive Recruitment 2020 में आयुसीमा व आवेदन शुल्क

  • इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिये तथा अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित है ।
  • आयु की गणना 30 सितम्बर 2020 को आधार मान कर की जाएगी ।
  • आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ उनके वर्ग के हिसाब से प्रदान किया जायेगा ।
  • भर्ती में आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के रूप में रूपये 500/- निर्धारित है जो की “नैनीताल बैंक लिमिटेड ” के अधीन होना आवश्यक है ।

नैनीताल बैंक रिक्रूटमेंट 2020 में नियुक्ति स्थान

इस भर्ती में चयनित आवेदकों को नियुक्ति नीचे लिखे स्थानों पर दी जाएगी –

  • हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, देहरादून, हरिद्वार / ऋषिकेश, रुड़की, कानपुर,
  • लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली, गुड़गांव

नैनीताल बैंक रिक्रूटमेंट 2020 में आवेदन कैसें करें ?

  • भर्ती में आवेदन डाक द्वारा होंगे इसलिए आपको आवेदन पत्र इसकी ऑफिसियल वेबसाइट nainitalbank.co.in पर से करना होगा ।
  • आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद उसमें मांगी गई सभी जानकारी भर दीजिये तथा मांगे दस्तावेज की फोटोकॉपी स्वप्रमाणित कर फॉर्म के साथ सलग्न कर दें ।
  • बाद में आपको इस भर्ती में निर्धारित आवेदन शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट के रूप में रूपये 500/- निर्धारित है जो की “नैनीताल बैंक लिमिटेड ” के अधीन होना आवश्यक है वो भी सलग्न कर देना है ।
  • और इस फॉर्म को आपको डाक या स्पीड पोस्ट द्वारा निर्धारित पते “The Vice President (HRM), The Nainital Bank Limited, Head Office, 7 Oaks Building, Mallital, Nainital263001 (Uttarakhand)” पर भेज देना है ।
  • इस तरह आपका फॉर्म इस नैनीताल बैंक रिक्रूटमेंट 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।
Shere this :

Leave a Comment