NALCO Bharti 2021: नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) ने nalcoindia में career बनाने के इच्छुक अभ्यर्थीयों के लिए नाल्को भर्ती अधिसूचना 2021 जारी की है ।
इसमें डिप्टी मैनेजर, मैनेजर,असिस्टेंट जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर, ग्रुप जनरल मैनेजर,डिप्टी जनरल मैनेजर, सीनियर मैनेजर के कुल 86 पदों पर भर्ती जारी की है ।
इस आर्टिकल में हम इस NALCO Vacancy 2021 से सम्बन्धित सभी जानकारी जैसे पद विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क ,चयन प्रक्रिया , आवेदन कैसे करें, NALCO Recruitment 2021 की Last Date in Hindi , इत्यादि संक्षिप्त रूप देने जा रहे है इसीलिये आप नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड भर्ती 2021 की Hindi में जानकारी के लिए हमारे इस आलेख को आप अंत तक जरुर पढ़े ।

Vacancy Details NALCO Bharti 2021
National Aluminum Company Limited ने अपने विभाग में डिप्टी मैनेजर, जनरल मैनेजर, ग्रुप जनरल मैनेजर, मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर एवं सीनियर मैनेजर के कुल 86 पदों पर भर्ती के लिए इस वेकेंसी की योग्यताओं में पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है ।
पदनाम | रिक्तियों की संख्या | अनुभव (वर्ष ) |
डिप्टी मैनेजर | 51 | 05 वर्ष |
जनरल मैनेजर | 12 | 20 वर्ष |
ग्रुप जनरल मैनेजर | 03 | 23 वर्ष |
मैनेजर | 05 | 08 वर्ष |
असिस्टेंट जनरल मैनेजर | 07 | 14 वर्ष |
डिप्टी जनरल मैनेजर | 01 | 07 वर्ष |
सीनियर मैनेजर | 07 | 11 वर्ष |

आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें ऑनलाइन आवेदन दिनांक 8 नवंबर 2021 से कर सकतें है तथा इसकी अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है । आवेदन हेतु इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.nalcoindia.com recruitment 2021 पर जाना होगा ।
नाल्को भर्ती 2021 में शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / विश्वविद्यालय/ कॉलेज से सम्बंधित ट्रेड में ग्रेजुएट की डिग्री या मास्टर की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी जरूरी है ।

नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड भर्ती 2021 में वेतनमान
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को उनके पद के हिसाब से अलग अलग वेतनमान निर्धारित किया गया है जिसका विवरण निमान्नुसार है –
- असिस्टेंट मैनेजर – के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 60000- 180000/- रूपये दिया जायेगा ।
- डिप्टी मैनेजर वेतनमान – 70000- 200000/- रूपये प्रतिमाह ।
- जनरल मैनेजर वेतनमान – 120000- 280000 /- रूपये प्रतिमाह ।
- ग्रुप जनरल मैनेजर वेतनमान – 120000- 280000 /- रूपये प्रतिमाह ।
- मैनेजर वेतनमान – 80000- 220000 /- रूपये प्रतिमाह ।
- असिस्टेंट जनरल मैनेजर – 100000- 260000 /- रूपये प्रतिमाह ।
- डिप्टी जनरल मैनेजर – 120000- 280000 /- रूपये प्रतिमाह ।
- सीनियर मैनेजर – 90000- 240000 /- रूपये प्रतिमाह ।
नाल्को भर्ती 2021 में वेतनमान
इस भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान आपको नही करना है यानी सभी वर्गो को इस वेकेंसी में आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है ।
NALCO Recruitment 2021 official Notification PDF File Download Here
How To Apply in NALCO Bharti 2021 ?
इस NALCO Bharti 2021 में फॉर्म अप्लाई करने के इच्छुक आवेदक इस भर्ती के आवेदन शुरू होते ही नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट mudira.nalcoindia.co.in पर लॉग-इन करके अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें है । अभ्यर्थीयों से अनुरोध है की फॉर्म अप्लाई करने से पहले एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लें । इस तरह आपका फॉर्म इस NALCO Bharti 2021 में अप्लाई हो जाये ।
प्रिय आवेदक उम्मीद करते हैं की NALCO Bharti 2021 पर लिखा हमारा यह आलेख आपको पसंद आया होगा तथा आवेदन करने संबंधित सभी जानकारी आपको मिली होगी ।
फिर भी अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख करें बता सकते हैं हम आपकी समस्या के समाधान के लिए हर संभव है कोशिश करेंगे…धन्यवाद ।