राष्ट्रीय कंपनी कानून अधिकरण ने एनसीएलटी भर्ती 2022 के तहत अपर श्रेणी लिपिक (UDC) तथा रिकॉर्ड सहायक (Record Assistant) के पदों पर भर्ती हेतु NCLT Recruitment 2022 Notification जारी किया है । यह भर्ती विज्ञापन संख्या 10/121/2016-NCLT (Pt-III)/ के तहत 23 पदों के लिए जारी की गई है ।
इस वेकेंसी में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट nclt.gov.in पर जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकतें है । इसमें ऑफलाइन आवेदन दिनांक 12 मार्च तथा 18 मार्च 2022 से शुरू हो चुके है तथा अगले 60 दिनों तक आप इसमें अपना फॉर्म अप्लाई कर सकतें है ।
इस वेकेंसी में अपर डिवीजन क्लर्क के 6 पदों पर तथा रिकॉर्ड असिस्टेंट के 17 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की गई है । आवेदन से सम्बन्धित सभी जानकारी हम आपको job alert hindi पेज पर संक्षिप्त रूप में देने जा रहें है । आप इनका ध्यानपूर्वक अवलोकन करने के बाद ही आवेदन करें ।
पद विवरण एनसीएलटी भर्ती 2022
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने इस वेकेंसी की आवश्यक पात्रताओं में योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये है । इस वेकेंसी के पदों का विवरण विभाग द्वारा ब्रांच वाइज जारी किया गया है जिनका विवरण इस प्रकार है –

बैंच | अपर श्रेणी लिपिक (UDC) | रिकॉर्ड सहायक (Record Assistant) |
अहमदाबाद | 01 | |
इलाहाबाद | 01 | 01 |
अमरावती | 01 | |
बैंगलोर | 01 | 01 |
चंडीगढ़ | 01 | 01 |
चैन्नई | 01 | |
कटक | 01 | |
गुवाहाटी | 01 | 01 |
हैदराबाद | 01 | |
इंदोर | 01 | |
जयपुर | 01 | 01 |
कोच्ची | 01 | 01 |
कोलकता | 01 | |
मुम्बई | 02 | |
नई दिल्ली | 02 | |
कुल पद | 06 | 17 |

एनसीएलटी भर्ती 2022 में शैक्षणिक योग्यता
इस वेकेंसी की विज्ञप्ति में विभाग द्वारा शैक्षणिक योग्यता तथा आयुसीमा की जानकारी का विवरण नही दिया गया है इसीलिए अभ्यर्थीयों को सलाह दी जाती है की वे एक बार इस भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट का अवलोकन आवश्य कर लें ।
NCLT Recruitment 2022 Pay Scale
इन वेकेंसी में अपर श्रेणी लिपिक (UDC) तथा रिकॉर्ड सहायक (Record Assistant पर चयनित उम्मीदवारों को विभाग द्वारा वेतनमान लेवल 4 – के तहत 25500-81100/- रूपये दिया जायेगा ।
एनसीएलटी भर्ती 2022 में आवेदन भेजने का पता
इस वेकेंसी में आपको अपना आवेदन पत्र भरकर राष्ट्रीय कंपनी कानून अधिकरण के निर्धारित पत्ते पर भेजना होगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –
सेक्रेटरी , नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल, 6th फ्लोर, ब्लॉक – 03, सीजीओ काम्प्लेक्स, लोदी रोड़, नई दिल्ली – 110003 ।
NCLT Recruitment 2022 official Notification PDF File Download Here
एनसीएलटी भर्ती 2022 में आवेदन केसे करें ?
इस भर्ती में आवेदन के लिए आप पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट nclt.gov.in पर जाएँ यहाँ आपको रिक्रूटमेंट कॉलम पर क्लिक कर अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना है ।
इसके बाद इस आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, पिता का नाम, माता का नाम , जन्म दिनांक, स्थाई पता इत्यादि ध्यानपूर्वक भर देनी है ।

इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी इस फॉर्म के साथ सलंग्न कर देनी है तथा इस डाक वाले लिफाफे में डाल लेना है ।
इस लिफ़ाफ़े पर आपको इसका पता अंकित कर इसकी अंतिम तिथि से पहले हैड ऑफिस पहुंचा देना है । निर्धारित अंतिम तिथि के बाद पहुंचे आवेदन पत्रों पर विभाग द्वारा कोई विचार नही किया जायेगा । इस प्रकार आपका फॉर्म इस एनसीएलटी भर्ती 2022 में अप्लाई हो जायेगा ।