National Green Tribunal Recruitment 2022 : राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, ट्रांसलेटर, लाइब्रेरियन इत्यादि के 27 पदों पर भर्ती के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भर्ती 2022 की एक अधिसूचना जारी की है । NGT Recruitment 2022 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकतें है तथा आवेदन कर सकतें है ।
यह भर्ती नई दिल्ली में प्रधान पीठ (Principal Bench at New Delhi) के लिए तथा जोनल बेंचस भोपाल, चेन्नई,पुणे और कोलकता के लिए जारी की गई है । NGT Vacancy 2022 विज्ञापन संख्या NGT/PB/07/Admin/2014/209 के तहत जारी की गई है । इसमें ऑफलाइन आवेदन दिनांक 25 जुलाई 2022 से पहले पहले कर दें । National Green Tribunal Recruitment 2022 आवेदन से पूर्व अभ्यर्थी इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य करें ।
विभाग | नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल |
विज्ञापन संख्या | NGT/PB/07/Admin/2014/209 |
पदनाम | असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, ट्रांसलेटर इत्यादि |
पदों की संख्या | 27 |
आवेदन दिनांक | 7 जुलाई 2022 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 25 जुलाई 2022 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://greentribunal.gov.in/ |

National Green Tribunal Recruitment 2022 Vacancy Details
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने अपने विभाग में असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड फर्स्ट, हिंदी ट्रांसलेटर तथा लाइब्रेरियन इत्यादि की कुल 27 पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य अभ्यर्थियों से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं । इसमें पदों का विवरण वर्ग वार जारी किया गया है जो कि इस प्रकार से है –
पद का नाम | पदों की संख्या | अनारक्षित वर्ग | अनुसूचित जाति | अनुसूचित जनजाति | अन्य पिछड़ा वर्ग | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग |
असिस्टेंट (जुडिशल) | 06 | 02 | 01 | – | 02 | – |
स्टेनोग्राफर ग्रेड I | 04 | 02 | 01 | – | 01 | – |
हिंदी ट्रांसलेटर | 01 | 01 | – | – | – | – |
लाइब्रेरियन | 02 | 02 | – | – | – | – |
स्टेनोग्राफर ग्रेड II | 09 | 06 | 01 | – | 01 | 01 |
स्टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड) | 05 | 02 | – | – | 02 | 01 |

NGT Recruitment 2022 Education Qualification
पद का नाम | शैक्षणिक योग्यता |
भर्ती का नाम | National Green Tribunal Recruitment 2022 |
असिस्टेंट (जुडिशल) | अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कानून में बैचलर डिग्री की होनी चाहिए |
स्टेनोग्राफर ग्रेड I | 04 |
हिंदी ट्रांसलेटर | 01 |
लाइब्रेरियन | 02 |
स्टेनोग्राफर ग्रेड II | 09 |
स्टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड) | 05 |
असिस्टेंट (जुडिशल) – अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कानून में बैचलर डिग्री की होनी चाहिए तथा अभ्यर्थी का कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स जो 6 महीने का हो किया हुआ होना चाहिए ।
स्टेनोग्राफर ग्रेड I – मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री की हुई होनी चाहिए तथा किसी मान्यता प्राप्त सेंटर से 6 महीने का कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ होना चाहिए ।
हिंदी ट्रांसलेटर – अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/महाविद्यालय/विश्वविद्यालय से हिंदी या इंग्लिश विषय से मास्टर डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । साथ ही अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त सेंटर से भाषा अनुवाद में डिप्लोमा कोर्स किया हुआ होना आवश्यक है । National Green Tribunal Recruitment 2022 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को कम से कम 2 वर्ष तक है भाषा अनुवाद (language translation) में 2 वर्ष तक कार्य करने का अनुभव होना आवश्यक है ।
लाइब्रेरियन – इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की लाइब्रेरी साइंस या लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । साथ ही अभ्यर्थी को केंद्र सरकार द्वारा या राज्य सरकार द्वारा संचालित लाइब्रेरी में 2 वर्ष तक कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए ।
स्टेनोग्राफर ग्रेड II – अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हुई होनी चाहिए तथा स्किल टेस्ट मैं अभ्यर्थी की कंप्यूटर पर कार्य करने की स्पीड 50 मिनट तक इंग्लिश में कार्य करें तथा 65 महीने तक हिंदी में कार्य करने की होनी चाहिए ।
स्टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड) – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन कक्षा 5 की हुए होनी चाहिए तथा अभ्यार्थी के पास एक वैली ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है ।
अभ्यार्थी को कम से कम 3 वर्ष तक ड्राइविंग करने का अनुभव होना जरूरी है । तथा वाहन की मरम्मत तथा रखरखाव का कार्य आना चाहिए ।
प्रादेशिक सेना भर्ती 2022 | अभी जारी |
नगर निगम भर्ती 2022 राजस्थान | अभी जारी |
अग्निपथ टूर ऑफ ड्यूटी योजना | अभी जारी |
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती | अभी जारी |
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 | अभी जारी |
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भर्ती 2022 में आयुसीमा
असिस्टेंट /स्टेनोग्राफर/लाइब्रेरियन/ – इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष से उपर नही हो ।
हिंदी ट्रांसलेटर – के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु कम से कम 23 वर्ष होनी चाहिए तथा उपरी आयुसीमा 32 वर्ष से उपर नही हो ।
स्टेनोग्राफर – के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए तथा उपरी आयुसीमा 27 वर्ष से उपर नही हो ।
स्टाफ कार ड्राइवर – इस पद पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा उपरी आयुसीमा 27 वर्ष से उपर नही हो ।

National Green Tribunal Recruitment 2022 Official Notification PDF File Download Here
How To Apply in National Green Tribunal Recruitment 2022 ?
- इस वेकेंसी में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट greentribunal.gov.in पर जाना होगा यहाँ से आपको अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना है ।
- अब इस फॉर्म में आपको अपना नाम, पिता/ पति का नाम, आपका पोस्टल एड्रेस, आपकी इमेल आईडी, आपकी राष्ट्रीयता, आपके मूल निवास की जानकारी , आपकी शैक्षणिक योग्यता , आयुसीमा इत्यादि की जानकारी आपको ध्यानपूर्वक तथा सही सही भर देनी है ।
- अब आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो जो हाल ही में खिंची गई हो वो इसके निर्धारित स्थान पर चिपका देनी है ।
- आगे आपको इस फॉर्म के साथ मांगे गये सभी दस्तावेज की फोटोप्रति जो स्वप्रमाणित हो इस फॉर्म के साथ सलंग्न कर देनी है ।
- इस भरे हुए फॉर्म को डाक लिफाफे में डाल कर स्पीड पोस्ट के द्वारा इसके निर्धारित पते पर “The Registrar General, National Green Tribunal, Principal Bench, Faridkot House, Copernicus Marg, New Delhi, 110001” अंतिम तिथि से पहले पहुंचा देना है ।
- अंतिम तिथि के बाद पहुंचे आवेदन पत्रों पर विभाग द्वारा कोई विचार नहीं किया जाएगा । इस प्रकार आपका फॉर्म इस National Green Tribunal Recruitment 2022 मैं ऑफलाइन अप्लाई हो जाएगा ।
- प्रिय दोस्तों उम्मीद करते हैं कि National Green Tribunal Recruitment 2022 पर लिखा हमारा है आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और इससे संबंधित हर प्रकार की जानकारी आपको मिली होगी, अगर फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें लिख सकते हैं हम आपकी समस्या के समाधान के लिए हर संभव कोशिश करेंगे ।
- आप यह National Green Tribunal Recruitment 2022 आर्टिकल ने अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इसे सरकारी नौकरी 2022 की जानकारी प्राप्त हो सके ।