NIC Scientist B Recruitment 2023 : राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र भर्ती में 598 पदों की विज्ञप्ति हुई जारी

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र भर्ती 2023 : National Informatics Centre (NIC) ने एक अधिसूचना जारी करते हुए साइंटिस्ट, साइंटिफिक ऑफिसर, साइंटिफिक/ टेक्निकल असिस्टेंट के 598 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । इसमें पदों का वर्गवार विवरण नीचे की टेबल में देख सकते है ।

वर्गसाइंटिस्ट Bसाइंटिफिक ऑफिसर/
इंजीनियर
साइंटिफिक/ टेक्निकल
असिस्टेंट
सामान्य वर्ग3081134
अनुसूचित जाति102949
अनुसूचित जनजाति051424
अन्य पिछड़ा वर्ग195288
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग072032
कुल पद71196331
Vacancy Details

अगर आप इसमें आवेदन के इच्छुक है तो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते है तथा आवेदन कर सकते है । Online Application Form दिनांक 4 मार्च से शुरू हो चुके है तथा इसकी Last Date 4 अप्रेल 2023 निर्धारित की गई है ।

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र भर्ती में योग्यता

Educational Qualification – ऑफिसर के इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय / इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग)/एमएससी/पीजी/एमई/एमटेक/एमफिल की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।

Age Limit – इसमें आयु की गणना 4 अप्रेल 2023 को आधार मान कर की जायेगी । उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अनारक्षित वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 30 वर्ष, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 33 वर्ष तथा विकलांगो के लिए अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है ।

यह भी पढ़ें :

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र भर्ती में आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले उम्मीदवार को अपने वर्ग के अनुसार Application Fees का भुगतान करना होगा जिसका विवरण इस प्रकार है :-

सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क – 800/- रूपये ।

अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विकलांग/ महिला के लिए आवेदन शुल्क – कोई शुल्क नही ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे साथ Telegram पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ेंयहाँ क्लिक करें
Social Media Share Link

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र भर्ती में आवेदन केसे करें ?

इसमें आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.nic.in/ पर जा सकते है तथा अपना आवेदन शुल्क भरकर आवेदन पत्र ऑनलाइन भर सकते है ।

Shere this :

Leave a Comment