RMS Chail Recruitment 2021: राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चैल ,हिमाचल प्रदेश ने लोअर डिविजन क्लर्क ,कुक,ग्राउंड्समैन,सफाईवाला,वार्डर,मशालची इत्यादि के 11पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। ये सभी पद Group C Civilian के निर्धारित है । Rashtriya Military School Chail Bharti में आवेदन दिनाकं 23 जनवरी 2021 से शुरू हो चुके है तथा इसमें आवेदन फॉर्म शुरू होने की दिनाकं से लेकर 45 दिन तक भरें जा सकतें है ।
RMS Chail Vacancy में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वी तथा 12वी कक्षा पास तथा सम्बन्धित ट्रेड में डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है । या इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता हासिल की हुई होनी आवश्यक है । इसमें आवेदन के लिए आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा । राष्ट्रीय सैन्य स्कूल चैल की ऑफिसियल वेबसाइट chailmilitaryschool.webs.com है ।
इस भर्ती में आवेदन ऑफलाइन किये जा सकतें है । इन पदों पर चयन के लिए स्कूल द्वारा एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें पास हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जायेगी । इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,आयुसीमा ,Official Notification की PDF File, RMS Chail Recruitment 2021 Admit Card, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चैल सिलेबस ,आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ hindi job alert पेज पर देख सकतें है जो की निम्नानुसार है-
भारतीय रिजर्व बैंक भर्ती 2021:सिक्योरिटी गार्ड की 241पोस्ट
Post Description RMS Chail Recruitment 2021
National Military School Chail (राष्ट्रीय सैन्य स्कूल चैल) ने स्कूल के खाली पड़े विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है ये आवेदन ऑफलाइन मंगवाए गये है । इन खाली पदों का विवरण निम्नानुसार है –
पदनाम | रिक्तियों की संख्या |
LDC | 01 |
कुक | 02 |
ग्राउंड्समैन | 01 |
सफाईवाला (MTS) | 02 |
वार्डर | 01 |
मशालची | 01 |
चपरासी (MTS) | 01 |
धोबी | 01 |
टेबल वेटर | 01 |
कुल पद | 11 |

National Military School Chail Recruitment 2021 शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा (मेट्रीकुलेशन) तथा 12वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है। या इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता हासिल की हुई होनी आवश्यक है । तथा अभ्यर्थी की सम्बन्धित ट्रेड में डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है । और उम्मीदवार को कम्प्यूटर पर कार्य करने का अनुभव होना जरूरी है । अधिक जानकारी के लिए एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लेंवे ।
RMS Chail Vacancy 2021 में आयुसीमा
इसमें आवेदन के लिए आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है । आयु की गणना इस भर्ती में आवेदन की अंतिम दिनाकं को आधार मान कर की जाएगी तथा आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है –
वर्ग | आयुसीमा में छुट |
SC/ ST | 5 वर्ष |
OBC | 3 वर्ष |
PH वर्ग | 10 वर्ष |
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चैल भर्ती 2021 में आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन शुल्क 50/- रूपये निर्धारित किया गया है जो की पोस्टल ऑर्डर के रूप में फॉर्म के साथ अटेच करना होगा जो की भारतीय डाक विभाग (IPO) द्वारा जारी किया हुआ होना आवश्यक है। तथा SC/ST/OBC/PH/ एक्स.सर्विसमेन वर्गो को इस आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है।
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चैल भर्ती 2021 ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें
RMS Chail Recruitment 2021 में आवेदन केसे करें ?
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को कम्प्यूटर द्वारा टाइप या हस्तलिखित सफेद पेज पर अपना आवेदन पत्र तैयार करना होगा तथा उसमें अपनी 10वी,12वी कक्षा की डिटेल्स तथा डिप्लोमा की जानकारी भरनी होगी, तथा अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजो की फोटोकॉपी जो की गेजेटड अधिकारी द्वारा प्रमाणित की हुई हो इस फॉर्म में सलग्न करनी है तथा भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी पोस्टल ऑर्डर इसके साथ ही अटेच कर देना है । तथा इसके निर्धारित पते “प्रिंसिपल,राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, चैल,जिला-सोलन (हिमाचल प्रदेश)-173217 पर भेज देना है । इस तरह आपका फॉर्म इस RMS Chail Recruitment 2021में अप्लाई हो जायेगा ।