National School of Drama Recruitment 2020: एमटीएस, यूजीसी, लाइब्रेरियन के 26 पद अंतिम दिनाकं 6 नवम्बर 2020

National School of Drama Recruitment 2020: नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (NSD) ने National School of Drama (NSD) Recruitment 26 post 2020 भर्ती के तहत एमटीएस, यूडीसी, लाइब्रेरियन इत्यादि के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । यह अधिसूचना NSD Recruitment 2020 भर्ती के तहत 26 पदों पर भर्ती के लिए जारी की गई है । इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 10वी, 12वी, डिग्री ,पोस्ट ग्रेजुएट निर्धारित की गई है ।

इस NSD (Drama) – MTS,LDC, UDC Online Form आवेदन के लिए आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है जैसे एलडीसी के लिए 18 से 28 वर्ष , यूडीसी 18 से 30 वर्ष , लाइब्रेरियन के लिए 18 से 40 वर्ष आदि । इस भर्ती में आवेदन 17 अक्टूबर 2020 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम दिनाकं 6 नवम्बर 2020 निर्धारित की गई है ।

इस भर्ती में चयन के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें चयनित उम्मीदवारों का ट्रेड टेस्ट लिए जायेगा । इस नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,आयु सीमा आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ hindi job alert पर देख सकते है जो की निम्नानुसार है-

नवोदय विद्यालय शिक्षक भर्ती 2020: 85 स्टाफ नर्स, शिक्षक, पीईटी और लाइब्रेरियन की भर्ती

National School of Drama Recruitment 2020 में पदवार विवरण ,वेतनमान

पदनामरिक्तियों की संख्यावेतनमान
लाइब्रेरियन1 पद56100 -177500/- रूपये
सहायक निदेशक (राजभाषा)1 पद56100 -177500/- रूपये
पी.एस. को निदेशक1 पद44900 -142400/- रूपये
साउंड तकनीशियन1 पद44900 -142400/- रूपये
अपर डिवीजन क्लर्क2 पद25500 – 81100/- रूपये
स्वागत प्रभारी1 पद25500 – 81100/- रूपये
सहायक फोटोग्राफर1 पद25500 – 81100/- रूपये
प्रीस्क्यूशनिस्ट ग्रेड-III1 पद25500 – 81100/- रूपये
बढई ग्रेड-II1 पद25500 – 81100/- रूपये
इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-I1 पद25500 – 81100/- रूपये
मास्टर दर्जी1 पद25500 – 81100/- रूपये
निम्न श्रेणी लिपिक ग्रेड-II1 पद19900 – 63200/- रूपये
मल्टी टास्किंग स्टाफ13 पद18000 – 56900/- रूपये

National School of Drama Recruitment 2020 में शैक्षणिक योग्यता

  • लाइब्रेरियन- इसके लिए आवेदक की पुस्तकालय विज्ञान व सुचना विज्ञान में द्वितीय श्रेणी मास्टर डिग्री की हुई होनी चाहिए तथा 5 साल का अनुभव होना चाहिए । कम्प्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
  • सहायक निदेशक (राजभाषा)- हिंदी व इंग्लिश में मास्टर डिग्री या विषय के रूप में हिंदी के साथ डिग्री की हुई होनिया आवश्यक है ।
  • पी.एस. को निदेशक- किसी भी भी विषय से डिग्री व कम्प्यूटर पर शोर्टहेंड स्पीड 120wpm तथा टाइपिंग स्पीड 50wpm होनी चाहिए ।
  • साउंड तकनीशियन- साउंड तकनीकी में डिग्री/ डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए तथा 5 साल का अनुभव होना आवश्यक है ।
  • अपर डिवीजन क्लर्क- स्नातक की डिग्री तथा 5 साल का अनुभव होना चाहिए ।
  • स्वागत प्रभारी- किसी भी विषय से डिग्री तथा PABX बोर्ड से प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र तथा इस लाइन में 3 साल का अनुभव ।
  • सहायक फोटोग्राफर- 12वी कक्षा या इसके समकक्ष योग्यता व फोटोग्राफी में डिप्लोमा और 5 साल का अनुभव होना आवश्यक है ।
  • प्रीस्क्यूशनिस्ट ग्रेड-III- वाध यंत्र बजाने में निपुण होना आवश्यक है ओपेरा नृत्य ,नाटक,गीत संगीत जैसे कार्यो में 3 साल का अनुभव होना आवश्यक है ।
  • बढई ग्रेड-II- बढ़ई गिरी में आईटीआई / वुड क्राफ्ट में डिप्लोमा तथा 3 वर्ष का अनुभव ।
  • इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-I- 10वी पास तथा आईटीआई की हुई होनी चाहिए तथा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया हुआ ।
  • मास्टर दर्जी- CTI या ITI से टेलरिंग में डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए । तथा 5 साल का अनुभव होना आवश्यक है ।
  • निम्न श्रेणी लिपिक ग्रेड-II- 12वी पास होनी आवश्यक है । कंप्यूटर पर अंग्रेजी में कम से कम 35wpm अथवा कंप्यूटर पर 30wpm की टाइपिंग की स्पीड होनी आवश्यक है ।
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ- 10वी पास या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी आवश्यक है ।

National School of Drama Recruitment 2020 में आयुसीमा

पदनामआयुसीमा
लाइब्रेरियन18 से 40 वर्ष
सहायक निदेशक (राजभाषा)18 से 35 वर्ष
पी.एस. को निदेशक18 से 35 साल
साउंड तकनीशियन18 से 35 साल
स्वागत प्रभारी18 से 28 साल
यूडीसी,सहायक फोटोग्राफर,प्रीस्क्यूशनिस्ट,बढई,इलेक्ट्रीशियन18 से 30 वर्ष
मास्टर दर्जी,एलडीसी,एमटीएस18 से 28 वर्ष

नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा भर्ती की ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाऊनलोड करें

National School of Drama Recruitment 2020 में चयन प्रक्रिया व आवेदन शुल्क

  • इस भर्ती में चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा तथा ट्रेड टेस्ट लिया जायेगा।
  • इस भर्ती में आवेदन शुल्क सामान्य के लिए 200/- रूपये तथा ओबीसी के लिए 100/- रूपये निर्धारित है अन्य आरक्षित वर्गो को इस शुल्क से मुक्त रखा गया है ।

National School of Drama Recruitment 2020 में आवेदन कैसे करें

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको इस भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट recruitment.nsd.gov.in जाना होगा ।
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना पंजीकरण इस वेबसाइट पर करना होगा ।
  • पंजीकरण करते ही आपका फॉर्म खुल जायेगा फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भर दें तत्पश्चात आप अपना फॉर्म submit कर दें ,इस तरह आपका फॉर्म इस NSD Recruitment 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।
Shere this :

Leave a Comment