Navodaya Vidyalaya Samiti Vacancy 2022: नवोदय विद्यालय समिति भर्ती 2022 में असिस्टेंट कमिश्नर, फिमेल स्टाफ नर्स, स्टेनोग्राफर, एमटीएस इत्यादि के 1925 पदों पर आवेदन शुरू

Navodaya Vidyalaya Samiti Vacancy 2022 : नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने सहायक आयुक्त (ग्रुप-ए), महिला स्टाफ नर्स, स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी), एमटीएस इत्यादि के 1925 रिक्तियों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है । वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

Post Details Navodaya Vidyalaya Samiti Vacancy 2022

नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) ने असिस्टेंट कमिश्नर, फिमेल स्टाफ नर्स, स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी), एमटीएस इत्यादि के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु इस Navodaya Vidyalaya Samiti Vacancy 2022 की पात्रताओं में योग्यता रखने वाले भारतीय उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है । इन पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है –

Navodaya Vidyalaya Samiti Vacancy 2022
क्रम संख्यापदनामNavodaya Vidyalaya Samiti Vacancy
2022 में पदों की संख्या
1सहायक आयुक्त (ग्रुप-ए)05
2सहायक आयुक्त (प्रशासन) (ग्रुप ए)02
3महिला स्टाफ नर्स (ग्रुप बी)82
4सहायक अनुभाग अधिकारी (ग्रुप सी)10
5लेखा परीक्षा सहायक (ग्रुप सी)11
6कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी (ग्रुप बी)04
7कनिष्ठ अभियंता (सिविल) [ग्रुप सी]01
8स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी)22
9कंप्यूटर ऑपरेटर (ग्रुप सी)04
10खानपान सहायक (ग्रुप सी)87
11जूनियर सचिवालय सहायक (ग्रुप सी)630
12इलेक्ट्रीशियन सह प्लंबर (ग्रुप सी)273
13लैब अटेंडेंट (ग्रुप सी)142
1414 मैस हेल्पर (ग्रुप सी)629
15मल्टी टास्किंग स्टाफ (ग्रुप सी)23
कुल पद1925
Navodaya Vidyalaya Samiti Vacancy 2022

आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://navodaya.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । Navodaya Vidyalaya Samiti Vacancy 2022 में ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 12 जनवरी 2022 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि (NVS Recruitment 2021-22 Last Date) 10 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है ।

Read Also – यूपी पुलिस भर्ती 2022: रिक्ति, अधिसूचना, परीक्षा तिथि, पात्रता, नौकरियां, वेतन, ऑनलाइन आवेदन पत्र, प्रवेश पत्र, पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, और परिणाम

NVS Recruitment 2022 Age Limit And Educational qualification

इस Navodaya Vidyalaya Samiti Vacancy 2022 में आवेदन के लिए आयुसीमा तथा शैक्षणिक योग्यता अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है जिसका विवरण निम्नानुसार है –

पदनामआयुसीमाशैक्षणिक योग्यता
सहायक आयुक्त (ग्रुप-ए)45 वर्षमानविकी / विज्ञान / वाणिज्य में मास्टर डिग्री के साथ 5 साल का अनुभव
सहायक आयुक्त (प्रशासन) (ग्रुप ए)45 वर्षस्नातक की डिग्री
महिला स्टाफ नर्स (ग्रुप बी)35 वर्ष तकबारहवीं कक्षा या इसके समकक्ष तथा बीएससी (नर्सिंग)
सहायक अनुभाग अधिकारी (ग्रुप सी)18 से 30 वर्षडिग्री, कंप्यूटर ज्ञान
लेखा परीक्षा सहायक (ग्रुप सी)18 से 30 वर्षबीकॉम
कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी (ग्रुप बी)35 वर्ष तकडिप्लोमा / पीजी (सम्बंधित विषय में)
कनिष्ठ अभियंता (सिविल) [ग्रुप सी]35 वर्ष तकडिप्लोमा या डिग्री सिविल इंजीनियरिंग में
स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी)18 से 27 वर्षबारहवीं कक्षा पास तथा मांगी गई आशुलिपि गति
कंप्यूटर ऑपरेटर (ग्रुप सी)18 से 30 वर्षडिग्री तथा एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा
खानपान सहायक (ग्रुप सी)35 वर्ष तकबारहवीं कक्षा पास तथा केटरिंग में डिप्लोमा
जूनियर सचिवालय सहायक (ग्रुप सी)18 से 27 वर्षसीनियर सेकेंडरी पास तथा टाइपराइटिंग नॉलेज होना आवश्यक है
इलेक्ट्रीशियन सह प्लंबर (ग्रुप सी)18 से 40 वर्ष10 वीं पास तथा आईटीआई (इलेक्ट्रीशियन / वायरमैन / नलसाजी में)
लैब अटेंडेंट (ग्रुप सी)18 से 30 वर्ष10वीं/12वीं कक्षा (विज्ञान), डिप्लोमा (प्रयोगशाला तकनीक)
14 मैस हेल्पर (ग्रुप सी)18 से 30 वर्षमेट्रिकुलेशन
मल्टी टास्किंग स्टाफ (ग्रुप सी)18 से 30 वर्ष10 वीं पास होनी चाहिए
Navodaya Vidyalaya Samiti Vacancy 2022

नवोदय विद्यालय समिति भर्ती 2022 की महत्वपूर्ण तिथियाँ

Navodaya Vidyalaya Samiti Vacancy 2022 में ऑनलाइन आवेदन और आवेदन शुल्क के भुगतान की प्रारंभिक तिथि : 12 जनवरी 2022 ।

ऑनलाइन आवेदन करने और शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि : 10 फरवरी 2022 ।

Navodaya Vidyalaya Samiti Vacancy 2022 की सीबीटी परीक्षा की तिथि: 09-03-2022 से 11-03-2022 (सम्भावित) ।

Navodaya Vidyalaya Samiti Vacancy 2022 Pay Scale

पद का नामवेतनमान / लेवल
सहायक आयुक्तपे मैट्रिक्स में लेवल -12 के तहत 78800-209200/- रूपये
सहायक आयुक्त (प्रशासन) (ग्रुप ए)पे मैट्रिक्स में लेवल -11 के तहत 67700-208700/- रूपये
महिला स्टाफ नर्स (ग्रुप बी)वेतन मैट्रिक्स में लेवल -7 के तहत 44900-142400 /- रूपये
सहायक अनुभाग अधिकारी (ग्रुप सी)पे मैट्रिक्स में लेवल -6 के तहत 35400-112400 /- रूपये
लेखा परीक्षा सहायक (ग्रुप सी) पे मैट्रिक्स में लेवल -6 के तहत 35400-112400 /- रूपये
कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी (ग्रुप बी)पे मैट्रिक्स में लेवल -6 के तहत 35400-112400 /- रूपये
कनिष्ठ अभियंता (सिविल) [ग्रुप सी]पे मैट्रिक्स में लेवल -5 के तहत 29200-92300 /- रूपये
स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी)पे मैट्रिक्स में लेवल -4 के तहत 25500-81100 /- रूपये
कंप्यूटर ऑपरेटर (ग्रुप सी)पे मैट्रिक्स में लेवल -4 के तहत 25500-81100 /- रूपये
खानपान सहायक (ग्रुप सी) पे मैट्रिक्स में लेवल-4 के तहत 25500-81100 /- रूपये
जूनियर सचिवालय सहायक (ग्रुप सी)पे मैट्रिक्स में लेवल -2 के तहत 19900-63200 /- रूपये
इलेक्ट्रीशियन सह प्लंबर (ग्रुप सी)पे मैट्रिक्स में लेवल -2 के तहत 19900-63200 /- रूपये
लैब अटेंडेंट (ग्रुप सी)पे मैट्रिक्स में लेवल -1 के तहत 18000-56900 /- रूपये
14 मैस हेल्पर (ग्रुप सी)पे मैट्रिक्स में लेवल -1 के तहत 18000-56900 /- रूपये
मल्टी टास्किंग स्टाफ (ग्रुप सी)पे मैट्रिक्स में लेवल -1 के तहत 18000-56900 /- रूपये

Navodaya Vidyalaya Samiti Vacancy 2022 Application Fees

इस Navodaya Vidyalaya Samiti Vacancy 2022 में अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/ई चालान/एसबीआई कलेक्ट) के द्वारा कर सकता है । इस आवेदन शुल्क का पदवार विवरण निम्नानुसार है –

क्रमांक 01, 02 . के पदों के लिए परीक्षा शुल्क – 1500/- रूपये ।

क्रमांक 3 के पद के लिए आवेदन शुल्क – 1200/- रूपये ।

क्रमांक 4 से लेकर क्रमांक 12 तक के पदों के लिए परीक्षा शुल्क – 1000/- रूपये ।

क्रमांक 13, 14 व 15 के पदों के लिए परीक्षा शुल्क – 750/- रूपये ।

Navodaya Vidyalaya Samiti Vacancy 2022

Navodaya Vidyalaya Samiti Vacancy 2022 Official Notification PDF File Download Here

How To Apply in Navodaya Vidyalaya Samiti Vacancy 2022 ?

इस वेकेंसी में आपको किस प्रकार आवेदन करना है इसकी डिटेल्स निचे के कॉलम में हम Step By Step देने जा रहें है इन्हें ध्यानपूर्वक पढने के बाद ही आप आवेदन करें ।

इन पदों पर आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल लिंक cdn.digialm.com पर जाना होगा यहाँ आपको इस विज्ञप्ति से सम्बंधित सभी दिशा निर्देश मिल जायेगे ।

Navodaya Vidyalaya Samiti Vacancy 2022

इनके निचे START एक कॉलम बना होगा उस पर क्लिक कीजिये । आगे एक नया पेज खुल जायेगा उसमें आपको अपना पंजीकरण करना होगा । पंजीकरण के लिए आप सबसे पहले जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है वह चुन लेनी है ।

निचे उस पोस्ट का कोड भर देना है तथा आगे आपको अपना नाम मोबाईल नम्बर तथा इमेल आईडी भर देनी है ।नीचे खाली कॉलम में दिया गया केप्चा भर देना हैं । इसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना है ।

आगे आपकी स्क्रीन पर आवेदन पत्र खुल जायेगा उसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, स्थाई पता, शैक्षणिक योग्यता की जानकारी इत्यादि ध्यानपूर्वक सही सही भर देनी है ।

आगे आपको मांगे गये सभी दस्तावेंजो की स्केन की हुई फोटो आपको इस फॉर्म में अपलोड कर देनी है तथा इसके बाद आपने जिस पोस्ट के लिए आवेदन किया है उसके अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है ।

इसके बाद आपको अपने फॉर्म का प्रीव्यू कर लेना है तथा बाद में इसको सबमिट कर देना है । इस प्रकार आपका फॉर्म इस Navodaya Vidyalaya Samiti Vacancy 2022 में अप्लाई हो जायेगा ।

प्रश्न 1. नवोदय विद्यालय समिति भर्ती का नोटिफिकेशन कितने पदों पर जारी किया गया है?

उत्तर . नवोदय विद्यालय भर्ती का नोटिफिकेशन 1925 पदों पर जारी किया गया है ।

प्रश्न 2. नवोदय विद्यालय भर्ती के ऑनलाइन आवेदन कब तक भरे जाएंगे?

उत्तर. नवोदय विद्यालय भर्ती के ऑनलाइन आवेदन दिनाकं 10 फरवरी 2022 तक भरे जायेंगे ।

प्रश्न 3. नवोदय विद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट कोनसी है ?

उत्तर . नवोदय विद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट https://navodaya.gov.in/ है ।

Shere this :

Leave a Comment