NCERT NON Academic Recruitment 2023 : राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने गैर शैक्षणिक रिक्ति की भर्ती के लिए अधिसूचना की घोषणा की है । इसमें नॉन एकेडमिक के कुल 347 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है ।
इसमें आवेदन के इच्छुक वे उम्मीदवार जो इसकी सभी पात्रता तथा मानदंडों को पूरा करते है वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा अपना आवेदन पत्र इसमें अप्लाई कर सकते है ।
NCERT NON Academic Vacancy 2023 में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 29 अप्रेल से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 19 मई 2023 निर्धारित की गई है ।
क्या आप भी एनसीईआरटी भर्ती 2023 अधिसूचना का इंतजार कर रहे हैं? अगर हां, तो अब आप अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं । नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक बड़ा मौका है । योग्य उम्मीदवार इस NCERT NON Academic Recruitment 2023 के अवसर को हाथ से जाने ना दें ।
NCERT NON Academic Recruitment 2023 Post Details
इसमें जारी किये गये पदों का विवरण इस प्रकार है –
अधीक्षण अभियंता 1, उत्पादन अधिकारी 1, संपादक 4, बिजनेस मैनेजर 1, फिल्म निर्देशक 1, फिल्म निर्माता 1, वरिष्ठ इंजीनियर सहायक जनसंपर्क अधिकारी 1, सहायक उत्पादन अधिकारी 2, सहायक संपादक 5, सहायक व्यवसाय प्रबंधक 2, कलाकार ग्रेड-I 1, तकनीकी अधिकारी 1, सहायक अभियंता ग्रेड-ए 6, ऑडियो रेडियो प्रोड्यूसर ग्रेड-I 1, फिल्म संपादक 1।
SBI Specialist Cadre Officer Vacancy 2023 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली है 217 पदों पर भर्ती
प्रोडक्शन मैनेजर 1, साउंड रिकॉर्डिस्ट ग्रेड-I 1, टीवी प्रोड्यूसर ग्रेड-I 1, भंडार अधिकारी 1, सहायक 46, वरिष्ठ लेखपाल 2, जूनियर अकाउंटेंट 6, प्रबंधक एनआईई गेस्ट हाउस और पीजी छात्रावास 1, प्रोडक्शन असिस्टेंट 5, संपादकीय सहायक 6, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव 4, कलाकार जीआर- II 1, सहायक भंडार अधिकारी 2 पद ।
व्यावसायिक सहायक 7, कैमरामैन ग्रेड- II 6, इंजीनियरिंग सहायक 7, फोटोग्राफर-ग्रेड-I 1, पटकथा लेखक 1, सेट डिजाइनर 1, टीवी प्रोड्यूसर ग्रेड-II 2, सीनियर प्रूफ रीडर 1, स्टोर कीपर ग्रेड-I 5, अर्ध पेशेवर सहायक 8, तकनीशियन ग्रेड-I 13, ऑडियो रेडियो प्रोड्यूसर ग्रेड-III 4, क्षेत्र अन्वेषक 1, ग्राफिक सहायक ग्रेड-I 2 पद ।
फोटोग्राफर-ग्रेड- II 2, प्रोजेक्शनिस्ट 1, टीवी प्रोड्यूसर ग्रेड-III 6, ग्राफिक सहायक ग्रेड- II 1, रिसेप्शनिस्ट 1, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-III 1, प्रूफ रीडर 3, प्रयोगशाला सहायक 34, स्टोर कीपर ग्रेड-II 17, फिल्म सहायक 2, फ्लोर असिस्टेंट 4 ।
टचर ग्रेड-I 1, अवर श्रेणी लिपिक 84, वरिष्ठ पुस्तकालय परिचारक 4, ड्राइवर ग्रेड-III 9, बढ़ई 3 , डार्क रूम असिस्टेंट 1, बिजली मिस्त्री 2, फिल्म जॉइनर 1, लाइटमैन 2 ,पेंटर 1, टचर ग्रेड-I के 1 पद के लिए यह भर्ती निकाली गई है ।
1 हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
2 हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
3 हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।
Eligibility in NCERT NON Academic Recruitment 2023
शैक्षणिक योग्यता – उम्मीदवार की मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से नेट के साथ पीएचडी/पीजी, पीएचडी/पीजी, पीएचडी की हुई होनी आवश्यक है अथवा इसके समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।
आयुसीमा – इसमें आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 27 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है । इस NCERT NON Academic Recruitment 2023 में आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा । आयु की गणना 22 अप्रेल 2023 को आधार मान कर की जायेगी ।
आवेदन शुल्क – स्तर के लिए: 10-12 प्रत्येक पद के लिए आवेदन शुल्क रु. 1500/- रूपये तथा स्तर के लिए: 6 – 7 के आवेदन शुल्क लिए 1200 /- रूपये प्रत्येक पद के लिए निर्धारित है । स्तर के लिए 2-5 के लिए 1000/- रुपये का आवेदन शुल्क तय किया गया है ।
एनसीईआरटी गैर शैक्षणिक भर्ती 2023 में आवेदन कैसे करें ?
इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थी को सर्वप्रथम इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाना होगा यहाँ आपको इस वेबसाइट होम पेज मिल जायेगा । जिस पर अप्लाई ऑनलाइन का विकल्प आपको मिलेगा । आगे आपको अपना फॉर्म खोल लेना है तथा उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर देनी है । आगे आपको आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है । अब आप सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर दें । इस तरह आपका फॉर्म इस NCERT NON Academic Recruitment 2023 में अप्लाई हो जायेगा ।
Good post. I learn something totally new and challenging on websites I stumbleupon every day. Its always exciting to read articles from other writers and practice a little something from other sites.