NER Gorakhpur Recruitment 2022 : रेलवे भर्ती सेल, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर ने खेल कूद कोटा अंतर्गत NER Railway Gorakhpur Vacancy 2022 के लिए पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर भर्ती की अधिसूचना जारी की है । यह North Eastern Railway Gorakhpur Vacancy 2022 विज्ञापन संख्या NER/RRC/SQ/2021-22 के तहत प्रकाशित की गई है ।
आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । अभ्यर्थीयों को सलाह दी जाती है की आवेदन से पूर्व इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें । इस वेकेंसी में कुल 21 पदों पर भर्ती के लिए इसकी आवश्यक पात्रताओं में योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये है ।
इसमें आवेदन दिनांक 26 मार्च 2022 से प्रारम्भ हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 25 अप्रेल 2022 निर्धारित की गई है । इस आर्टिकल में हम आपको इस NER Gorakhpur Recruitment 2022 की आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, पद विवरण इत्यादि संक्षिप्त रूप में देने जा रहें है , आप इनका अवलोकन अवश्य कर लें ।
यह भी पढ़े – SSC MTS Vacancy 2022 in Hindi : SSC में 10वीं पास के लिए 3603 पदों पर निकली नौकरी
NER Gorakhpur Recruitment 2022 Vacancy Details
इस भर्ती में पूर्वोतर रेलवे गोरखपुर ने क्रिकेट, हॉकी, कब्बडी, वोलीबाल, हैंडबाल, कुश्ती, एथलेटिक्स , वेटलिफ्टिंग इत्यादि के पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है, इन पदों का खेलवार विवरण निम्नानुसार है –
खेल का नाम | खेल पोजीशन , भार वर्ग , पदों की संख्या | खेल पोजीशन , भार वर्ग , पदों की संख्या | कुल पद |
क्रिकेट (पुरुष ) | ओपनर बल्लेबाज – 1 पद | राईट आर्म मीडियम पेस बॉलर ऑलराउंडर – 1 पद | 2 |
कब्बडी (पुरुष ) | ऑलराउंडर – 1 पद | राईट रेडर – 1 पद | 2 |
बास्केटबाल (पुरुष ) | – | फोरवर्ड – 1 पद | 1 |
हॉकी (पुरुष ) | – | फोरवर्ड – 1 पद हाफ -1 पद | 2 |
हॉकी (महिला ) | – | डीप हाफ -1 पद फोरवर्ड – 1 पद गोलकीपर -1 पद | 2 |
वालीबाल (पुरुष ) | युनिवर्सल अटैकर – 1 पद | सेंटर ब्लॉकर्स -1 पद | 2 |
हैंडबाल (पुरुष ) | – | गोलकीपर -1 पद पी.पी.- 1 पद | 2 |
कुश्ती (पुरुष ) | 72 किलोग्राम, ग्रीकोरोमन – 1 पद | 55 किलोग्राम, ग्रीकोरोमन – 1 पद | 2 |
कुश्ती (महिला) | – | 53 किलोग्राम फ्री स्टाइल – 1 पद 57 किलोग्राम फ्री स्टाइल – 1 पद | 2 |
एथलेटिक्स (पुरुष ) | हैमर थ्रो – 1 पद | 400 मीटर दोड़ – 1 पद | 2 |
एथलेटिक्स (महिला) | – | 5000 मीटर दोड़ – 1 पद | 1 |
वेटलिफ्टिंग (महिला) | – | 55 किलोग्राम – 1 पद | 1 |
योग | 21 |

पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर भर्ती 2022 में शैक्षणिक योग्यता
ग्रेड पे – 1900/2000 वाले पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है ।
ग्रेड पे – 2400 वाले पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 कक्षा गणित व भोतिकी विषय के साथ पास की हुई होनी आवश्यक है ।
ग्रेड पे – 2800 वाले पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री की पास की हुई होनी आवश्यक है ।
RRC NER Gorakhpur Recruitment 2022 Age Limit
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । इस NER Gorakhpur Recruitment 2022 आयु की गणना 1 जुलाई 2022 को आधार मान कर की जायेगी । इस North Eastern Railway Gorakhpur Recruitment में किसी भी वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में कोई छुट प्रदान नही की जायेगी ।

NER Gorakhpur Recruitment 2022 official Notification PDF File Download Here
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर भर्ती 2022 में वेतनमान
पी.बी. – 1- के पदों के लिए वेतनमान (Pay Scale) विभाग द्वारा ग्रेड पे – 2400 (लेवल-4) के तहत 5200 – 20200 /- रूपये प्रदान किया जायेगा ।
पी.बी. – 1- के पदों के लिए वेतनमान (Pay Scale) विभाग द्वारा ग्रेड पे – 1900 (लेवल-2) के तहत 5200 – 20200 /- रूपये प्रदान किया जायेगा ।
NER Gorakhpur Recruitment 2022 Application Fees
वर्ग | आवेदन शुल्क | विशेष |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / भूतपूर्व सैनिक | 250/- रूपये | ट्रायल में शामिल लोगो को रूपये 250/- रूपये वापिस कर दिए जायेंगे |
विकलांग / महिला / अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए | 250/- रूपये | ट्रायल में शामिल लोगो को रूपये 250/- रूपये वापिस कर दिए जायेंगे |
अन्य सभी वर्गो के लिए | 500/- रूपये | ट्रायल में शामिल लोगो को रूपये 400/- रूपये वापिस कर दिए जायेंगे |
How To Apply in NER Gorakhpur Recruitment 2022 ?
ऑनलाइन आवेदन के लिए आप सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाना होगा ।
यहाँ आपको ऑनलाइन आवेदन का सक्रिय लिंक मिल जायेगा इस पर क्लिक कर आगे बढ़े ।

यहाँ आपको आवेदन भरने सम्बंधित सभी दिशा निर्देशो की पालना करते हुए आवश्यक जानकारी इसमें भरनी है ।
इसके बाद अपने हस्ताक्षर तथा फोटो इस फॉर्म में अपलोड कर देनी है तथा सबमिट कर देना है ।
आगे आपको अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है । तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।
इस आवेदन का प्रिंट आउट आपको निकल लेना है जो आगे आपके काम आयेगा । इस तरह आपका फॉर्म इस NER Gorakhpur Recruitment 2022 में अप्लाई हो जायेगा ।