NHM Chhattisgarh Recruitment 2020: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ (NHM)ने CG NHM Recruitment 2020 भर्ती के तहत मेडिकल ऑफीसर(MO) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । यह अधिसूचना 300 पदों पर भर्ती के लिए जारी की गई है । इस CG Health Vacancy में आवेदन के लिए आवेदक की किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से MBBS की डिग्री की हुई होनी चाहिए ।
इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक की आयुसीमा 1 जनवरी 2020 तक 21 से 35 साल के मध्य होनी आवश्यक है और इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन 16 अक्टूबर 2020 से शुरू होंगे तथा इसकी अंतिम दिनाकं 31 अक्टूबर 2020 है । इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.cghealth.nic.in cho है ।
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन अनुभव के आधार पर तथा साक्षात्कार के माध्यम से होगा । इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 56100- 177500/- रूपये दिया जायेगा । स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ 2020 में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क ,आयु सीमा आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ देख सकते है जो की निम्नानुसार है-
भारतीय सेना एसएससी तकनीकी भर्ती 2020 में आवेदन करें
Highlights of NHM Chhattisgarh Recruitment 2020
विभाग | स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ |
विज्ञापन संख्या | 01-68/2020/Advt/2355 |
पदनाम | मेडिकल ऑफीसर(MO) |
पदों की संख्या | 300 |
आवेदन दिनाकं | 16 अक्टूबर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | साक्षात्कार |
ऑफिसियल वेबसाइट | cghealth.nic.in |
NHM Chhattisgarh Recruitment 2020 पदों का विवरण
इस भर्ती में पदों का विवरण निम्नानुसार है –
अनारक्षित | SC | ST | OBC | कुल रिक्तियां |
177 | 47 | 64 | 12 | 300 |
NHM Chhattisgarh Recruitment 2020 शैक्षणिक योग्यता
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से MBBS की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।
- या भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री की हुई होनी आवश्यक है परन्तु समकक्ष डिग्री में सिर्फ एलोपेथिक विषय ही मान्य होगा ।
- वे उम्मीदवार जो MBBS डिग्री होने के साथ साथ PG डिप्लोमाधारी या डिग्रीधारी भी है वे भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते है ।
- अभ्यर्थी आवेदन करते समय ये ध्यान रखें की उपयुक्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र आवेदन दिनाकं से पहले हासिल कर चुका हो ।
NHM Chhattisgarh Recruitment 2020 में आयुसीमा
- इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2020 तक 21 से 35 साल के मध्य होनी आवश्यक है । तथा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा ।
- छतीसगढ़ राज्य के स्थानीय आवेदकों को निर्धारित अधिकतम आयुसीमा में 35 वर्ष में 5 वर्ष की छुट दी जायेगी ।
- राज्य के नियमानुसार जो आरक्षण सरकार स्थानीय जातियों को देती वह आरक्षण लागू रहेगा परन्तु वह उसके द्वारा भी आयुसीमा अधिकतम 45 वर्ष ही रखी गई है ।
NHM Chhattisgarh Recruitment 2020 में आवेदन शुल्क
वर्ग | आवेदन शुल्क |
अनारक्षित | 300/- रूपये |
ओबीसी | 200/- रूपये |
SC/ ST/PWD/महिला के लिए आवेदन शुल्क | 100/- रूपये |
NHM Chhattisgarh Recruitment 2020 में आवेदन कैसें करें
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको इस ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक https://cg.nic.in/ पर क्लिक करना होगा ।
- क्लिक करते ही एक कॉलम बना होगा Click Here To Apply Online for Medical Officer (चिकित्सा अधिकारी ) इस पर क्लिक कीजिये क्लिक करते ही आगे आपका फॉर्म खुल जायेगा ।
- उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें तथा तथा अपना फॉर्म सेव कर दें इस तरह आपका फॉर्म इस भर्ती में अप्लाई हो जाएगा ।
NHM Chhattisgarh Recruitment 2020 भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखे
- भर्ती जारी करने की दिनाकं -14 अक्टूबर 2020
- आवेदन शुरू होने दिनाकं – 16 अक्टूबर 2020
- आवेदन की अंतिम दिनाकं- 31 अक्टूबर 2020
निष्कर्ष- प्रिय अभ्यर्थीबन्धु हमने इस भर्ती से जुडी हर प्रकार की जानकारी आपको प्रदान करने की कोशिश की है फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकतें है । हम आपकी समस्या दूर करने की हरसम्भव कोशिश करेंगे ,और प्यारे दोस्तों इस भर्ती को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिये ताकि उन्हें भी hindi job alert की जानकारी मिल सकें …धन्यवाद