NHM UP Lab Technician Bharti 2022 : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश लैब टेक्नीशियन भर्ती में महिला तथा पुरुषों से आवेदन आमंत्रित

NHM UP Lab Technician Bharti : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), उत्तर प्रदेश ने अनुबंध के आधार पर लैब तकनीशियन, सीनियर लैब तकनीशियन, एसटीएस और एसटीएलएस पदों की भर्ती के लिए Uttar Pradesh National Health Mission Recruitment 2022 की अधिसूचना प्रकाशित की है । UP NHM New Vacancy 2022 के तहत यूपी स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2980 पदों भर्ती के लिए महिला तथा पुरुषों से आवेदन आमंत्रित किये है ।

वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे NHM UP Lab Technician Notification 2022 का अवलोकन कर सकते हैं और NHM UP Lab Technician Application Form 2022 प्रस्तुत कर सकते हैं । आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जा सकतें है ।

UP NHM Job 2022 की खोज कर रहे अभ्यर्थीयों के लिए लैब टेक्नीशियन की यह जॉब प्राप्त कर सरकारी नौकरी लगने का यह सुनहरा अवसर है । इन पदों पर आवेदन दिनांक 21 जनवरी 2022 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 4 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है ।

NHM UP Lab Technician Bharti

Highlights of NHM UP Lab Technician Bharti

विभागराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश
विज्ञापन संख्याRef. No: 599/SPMU/NHM/2021-22/
पदनामलैब टेक्नीशियन, एसटीएस और एसटीएलएस
पदों की संख्या2980
आवेदन दिनांक21 जनवरी 2022 से 4 फरवरी 2022 तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा
नौकरी जगहउत्तर प्रदेश
वर्ष2022
ऑफिसियल वेबसाइट upnrhm.gov.in

Read Also – BSF Form Date 2022 : सीमा सुरक्षा बल ट्रेड्समैन भर्ती में 2788 पदों पर 10वीं पास महिला तथा पुरुषों से आवेदन आमंत्रित

NHM UP Vacancy Details 2022

इस NHM UP Lab Technician Bharti में उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा इसकी अधिसूचना में पदों का विवरण नीचे की तालिका में दिए अनुसार जारी किया गया है –

पद का नामपदों की संख्या
लैब टेक्नीशियन2437
सीनियर लैब टेक्नीशियन48
सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर293
वरिष्ठ क्षय रोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक202
कुल पद2980
NHM UP Lab Technician Bharti

उत्तर प्रदेश लैब टेक्नीशियन भर्ती में आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

लैब टेक्नीशियन : इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 कक्षा पास की हुई हो तथा डिग्री/डिप्लोमा (एमएलटी या समकक्ष) किया हो अथवा बीएससी/एमएससी (प्रासंगिक अनुशासन) की हुई होनी चाहिए ।

STS ( एसटीएस ) : के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास ड्राइविंग लाइसेंस के साथ स्नातक डिग्री या मान्यता प्राप्त सेनेटरी इंस्पेक्टर कोर्स होना चाहिए आवश्यक है ।

एसटीएलएस : उम्मीदवारों के पास ड्राइविंग लाइसेंस के साथ स्नातक या डिप्लोमा (एमएलटी) या समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हासिल की हुई होनी आवश्यक है ।

NHM UP Lab Technician Age Limit

इस NHM UP Lab Technician Bharti में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में छुट के रूप में प्रदान किया जायेगा ।

NHM UP Lab Technician Bharti

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश लैब टेक्नीशियन भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियाँ

लैब टेक्नीशियन के पद पर ऑनलाइन आवेदन शुरू की तिथि (Important Dates) – 21 जनवरी 2022 ।

लैब टेक्नीशियन के पद पर ऑनलाइन आवेदन बंद होने की तिथि – 4 फरवरी 2022 ।

NHM UP Lab Technician Bharti

NHM UP Lab Technician Vacancy Pay Scale

इस NHM UP Lab Technician Bharti में चयनित अभ्यर्थियों को उत्तरप्रदेश सरकार की और से वेतनमान 7वें वेतन आयोग के अनुसार दिया जायेगा जो की प्रतिमाह देय होगा ।

NHM UP Lab Technician Bharti 2022 official Notification PDF File Download Here

How To Apply in NHM UP Lab Technician Bharti 2022 ?

इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि 4 फरवरी 2022 से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तरप्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । आवेदन करने की पूरी जानकारी निचे के आर्टिकल में Step By Step दी गई है ।

इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर होम पेज खोल लीजिये तथा यहाँ दिए गये नोटिफिकेशन का अवलोकन ध्यानपूर्वक कर लीजिये ।

इसके बाद Apply online के विकल्प पर क्लिक कर लीजिये । यहाँ NHM UP Lab Technician online Form खुल जायेगा ।

उसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक सही सही भर देनी है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।

आगे एक नई विंडो खुल जाएगी उसमें आपको अपने शैक्षणिक दस्तावेज़ की फोटो स्केन कर अपलोड कर देनी है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।

इस प्रकार आपका फॉर्म इस NHM UP Lab Technician Bharti 2022 में अप्लाई हो जायेगा आगे इसका प्रिंट आउट निकाल जो की आगे भविष्य में काम आयेगा ।

Shere this :

3 thoughts on “NHM UP Lab Technician Bharti 2022 : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश लैब टेक्नीशियन भर्ती में महिला तथा पुरुषों से आवेदन आमंत्रित”

Leave a Comment