NIA Jaipur Vacancy: राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर राजस्थान (National Institute of Ayurveda) ने जूनियर स्टेनोग्राफर, लाइब्रेरी असिस्टेंट, लोअर डिवीजन क्लर्क, एमटीएस के 18 पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है।
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद ने विज्ञापन संख्या Vacancy Notification NO.2/2021 के तहत National Institute of Ayurveda Bharti 2021 में ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये है ।
जो भी अभ्यर्थी इस NIA Jaipur Recruitment 2021 की पात्रता तथा मापदंडों में योग्यता रखता हो तथा आवेदन का इच्छुक हो वो दिनाकं 25 नवंबर 2021 से इसमें ऑफलाइन आवेदन कर सकता है । तथा इसकी अंतिम तिथि 23 जनवरी 2022 से पहले पहले इसमें आवेदन कर सकतें है ।
इस लेख में हम आपको इस Rashtriya Ayurveda Sansthan Jaipur Vacancy से सम्बन्धित सभी जानकारी जैसे पद विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क ,चयन प्रक्रिया , वेतनमान, आवेदन कैसे करें इत्यादी संक्षिप्त रूप देने जा रहे है इसीलिये आप राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर राजस्थान भर्ती की Hindi में जानकारी के लिए हमारे इस आलेख को आप अंत तक जरुर पढ़े ।

Post Details NIA Jaipur Vacancy
National Institute of Ayurveda Jaipur, Rajasthan ने अपने विभाग में Junior Stenographer, Library Assistant, Lower Division Clerk, MTS इत्यादि के कुल 18 पदों पर भर्ती के लिये आवेदन फॉर्म मंगवाये है । NIA Jaipur Vacancy में आवेदन हेतु आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट http://www.nia.nic.in/ पर जाना होगा । इन पदों का विवरण निम्नानुसार है –
पदनाम | पदों की संख्या |
पंचकर्म वैद्य | 01 |
जूनियर स्टेनोग्राफर (हिंदी) | 01 |
जूनियर मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट | 01 |
लाइब्रेरी असिस्टेंट | 01 |
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) | 03 |
मल्टी टास्किंग स्टाफ | 11 |

RashtrRashtriya Ayurveda Sansthan Jaipur Vacancy Educational Qualification
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान भर्ती 2021 में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित है जिसका विवरण निम्नानुसार है –
पदनाम | शैक्षणिक योग्यता |
पंचकर्म वैद्य | अभ्यर्थी की CCIM द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पंचकर्म विषय से MD (आयुर्वेद) की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । |
जूनियर स्टेनोग्राफर (हिंदी) | अभ्यर्थी की किसी केंद्र/राज्य से मान्यता प्राप्त बोर्ड से HSC की हुई होनी आवश्यक है । तथा आवेदक की शोर्टहैंड हिंदी टाइपिंग में 80 शब्द प्रतिमिनिट तथा हिंदी टाइपराइटिंग में 30 शब्द की स्पीड होनी चाहिए । |
जूनियर मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट | आवेदक की 10+2 कक्षा विज्ञान विषय के साथ पास की हुई हो तथा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से DMLT की हुई हो तथा इसमें अभ्यर्थी के पास 1 वर्ष का अनुभव हो । |
लाइब्रेरी असिस्टेंट | किसी केंद्र /राज्य से मान्यता प्राप्त बोर्ड से SSC की हुई हो तथा लाइब्रेरी साइंस में 1 वर्षीय डिप्लोमा/डिग्री की हुई होनी आवश्यक है । |
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) | केंद्र/ राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी कक्षा पास हो तथा इंग्लिश टाइपिंग में 35 शब्द प्रति/मिनिट तथा हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति/मिनिट की स्पीड होनी आवश्यक है । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य करें । |
मल्टी टास्किंग स्टाफ | किसी केंद्र /राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है। |
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद भर्ती में आयु सीमा
इस NIA Jaipur Vacancy में सभी पदों के लिए आयुसीमा अलग अलग निर्धारित की गई है तथा इसमें आयु की गणना इसकी अंतिम तिथि को आधार मान कर की जायेगी । आयुसीमा का विवरण निम्नानुसार है –
पंचकर्म वैद्य- के पद पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की अधिकतम आयुसीमा (Upper Age Limit) 40 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए ।
जूनियर स्टेनोग्राफर (हिंदी) – इन पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवार की अधिकतम आयुसीमा 28 वर्ष से उपर नही होनियो चाहिए ।
जूनियर मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट – इस पद पर अप्लाई करने के इच्छुक अभ्यर्थीयों की अधिकतम आयुसीमा 28 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए ।
लाइब्रेरी असिस्टेंट (पुस्तकालय सहायक) – इन पदों पर आवेदन हेतु आवेदक की अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष अधिक नही होनी चाहिए ।
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) – यानी अवर श्रेणी लिपिक के पद पर अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयुसीमा 27 वर्ष से अधिक ना हो ।
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) – इन पदों पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी एक बार इस वेकेंसी के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य करें ।
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान भर्ती में वेतनमान
NIA Jaipur Vacancy में चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान (Pay Scale) सरकारी नियमानुसार पदों के लेवल तथा ग्रेड पे के हिसाब से अलग अलग दिया जायेगा जिसका विवरण अग्रलिखित है –
पदनाम | पेय लेवल | वेतनमान/ प्रतिमाह |
पंचकर्म वैद्य | लेवल -10 | 56100-1,77,500/- रूपये + NPA |
जूनियर स्टेनोग्राफर | लेवल -4 | 25500-81100/- रूपये |
जूनियर मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट | लेवल -5 | 29200 -92300/- रूपये |
लाइब्रेरी असिस्टेंट | लेवल -2 | 19900-63200/- रूपये |
लोअर डिवीजन क्लर्क | लेवल -2 | 19900-63200/- रूपये |
मल्टी टास्किंग स्टाफ | लेवल -1 | 18000-56900/- रूपये |
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान भर्ती 2021 में आवेदन शुल्क
इस NIA Jaipur Vacancy में आवेदन हेतु अभ्यर्थीयों के लिए आवेदन शुल्क का निर्धारण उनके वर्ग तथा पद के अनुसार अलग अलग किया गया है । जिसका विवरण हम नीचे के कॉलम में देने जा रहे है तथा इस आवेदन शुल्क का भुगतान आपको डिमांड ड्राफ्ट (Demand Draft) के रूप में करना होगा ।

यह डिमांड ड्राफ्ट “National Institute of Ayurveda Jaipur, Rajasthan” के फेवर में देय होना आवश्यक है ।
पदनाम / वर्ग | आवेदन शुल्क |
पंचकर्म वैद्य के पद पर आवेदन हेतु सामान्य वर्ग/ ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क | 3500/- रूपये |
पंचकर्म वैद्य के पद पर आवेदन हेतु एससी/ एसटी/इडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क | 3000/- रूपये |
अन्य पदों पर आवेदन हेतु सामान्य वर्ग/ ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क | 2000/- रूपये |
अन्य पदों पर आवेदन हेतु एससी/ एसटी/इडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क | 1800/- रूपये |
National Institute of Ayurveda Recruitment 2021 official Notification PDF File Download Here
How To Apply in NIA Jaipur Vacancy 2021 ?
इस NIA Jaipur Vacancy 2021 में आवेदन के पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी 25 नवंबर 2021 से लेकर अगले 70 दिनों (23 जनवरी 2022) तक ऑफलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। NIA Jaipur Vacancy 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया यहाँ नीचे Step by Step बताई गई है.
- इन पदों पर आवेदन हेतु अभ्यर्थीयों को सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट nia.nic.in पर जाना होगा यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिलेगा ।
- यहाँ आकर आपको नीचे स्क्रोल करना है नीचे एक कॉलम बना होगा News and Updates का इस पर क्लिक कीजिये । आगे एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको इस NIA Jaipur Vacancy 2021 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन लिंक मिलेगा उस पर क्लिक कीजिये ।
- क्लिक करते ही आगे इस NIA Jaipur Vacancy का अधिकारिक अधिसूचना का नोटिफिकेशन खुल जायेगा उसके निचे आपको इस भर्ती का आवेदन पत्र मिल जायेगा उसे डाउनलोड कर लेना है तथा उसका एक प्रिंट निकल लेना है ।

- उस आवेदन पत्र में आपको सबसे पहले खुद के दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ चिपका देने है तथा उनमें से एक को स्वप्रमाणित कर देना है ।
- उसके बाद आप इस NIA Jaipur Vacancy में जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है उसे भर देना है उसके बाद आपको अपने आवेदन शुल्क के डिमांड ड्राफ्ट के नम्बर भर देने है ।
- आगे आपको अपना नाम, पता, पिता का नाम , माता का नाम , मोबाईल नम्बर , इमेल आईडी इत्यादि ध्यानपूर्वक भर देने है तथा अपना वर्ग भर देना है ।
- आगे आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता तथा अपने अनुभव का विवरण भर देना है तथा मांगे गये सभी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोप्रति तथा डिमांड ड्राफ्ट की प्रति इस फॉर्म के साथ सलग्न कर देनी है ।
- बाद में आपको पूर्ण रूप से भरे हुए इस फॉर्म को इसके निर्धारित पते “Director National Institute of Ayurveda, Zorawar Singh Gate, Amer Road Jaipur-302002” पर इसकी अंतिम तिथि से पहले भेज देना है ।
- इस तरह आपका फॉर्म इस NIA Jaipur Vacancy 2021 में अप्लाई हो जायेगा । आवेदन से पहले अभ्यर्थी एक बार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें ।