NIA Recruitment 2020:89 इंस्पेक्टर,सब इंस्पेक्टर,सहायक उप निरीक्षक के पद अंतिम तिथि 7 नवम्बर 2020

NIA Recruitment 2020: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने NIA SI Jobs 2020 भर्ती के तहत सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, तथा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । यह अधिसूचना NIA में 89 Inspector, ASI Posts पर भर्ती के लिए जारी की गई है । इस NIA Vacancy 2020 में आवेदन के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय से स्नातक (Bachelor Degree) की हुई होनी आवश्यक है ।

इस NIA भर्ती 2020 में आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 56 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण प्रदान किया जायेगा । इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी 10 अक्टूबर 2020 से 7 नवम्बर 2020 तक आवेदन कर सकतें है । इस भर्ती में आवेदन ऑफलाइन मांगे गये है ।

इस भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट nia.gov.in recruitment है । NIA Vacancy 2020 में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें ,आवेदन शुल्क , आयु सीमा आदि विस्तृत रूप से दी गई है जो आप यहाँ देख सकते है जो की निम्नानुसार है-

सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल ट्रेड्समैन की भर्ती 2020 आज ही आवेदन करें

Highlights of NIA Recruitment 2020

विभागराष्ट्रीय जांच एजेंसी
विज्ञापन संख्याE-95/001/Depu-Inspr-SI/2020/NIA(Vol-1)/11054
पदनामसब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर
पदों की संख्या89
आवेदन दिनाकं10 अक्टूबर 2020 से 7 नवम्बर 2020 तक
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा , साक्षात्कार
ऑफिसियल वेबसाइटnia.gov.in

NIA Recruitment 2020 में पदवार विवरण

इस भर्ती में पदों का विवरण निम्नानुसार है , जो की नीचे सारणी में दिया गया है

पदनामरिक्तियों की संख्या
इंस्पेक्टर29
सब इंस्पेक्टर31
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर29

NIA Recruitment 2020 में शैक्षणिक योग्यता

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की भारत के किसी मान्यता प्राप्त महाविधालय से स्नातक (Bachelor Degree) की हुई होनी आवश्यक है ।
  • अगर आवेदक के पास स्नातक (Bachelor Degree) नही है तो इसके समकक्ष शैक्षणिक अहर्ता होनी चाहिए ।

NIA Recruitment 2020 में आयुसीमा

इस भर्ती में आवेदन के लिए आयुसीमा नीचे सारणी में स्पष्ट रूप दी गई है तथा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा पुरे विवरण के लिए एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें-

पदनामआयुसीमा
इंस्पेक्टर21 से 56 वर्ष
सब इंस्पेक्टर21 से 56 वर्ष
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर18 से 56 वर्ष

राष्ट्रीय जांच एजेंसी भर्ती की ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

NIA Recruitment 2020 में वेतनमान

  • इंस्पेक्टर- इस पद चयनित उम्मीदवार को वेतनमान पेय मेट्रिक्स लेवल -7 के तहत ग्रेड पेय-4600 तथा वेतन 9300-34800/- रूपये दिया जायेगा ।
  • सब इंस्पेक्टर- पद पर चयनित उम्मीदवार को वेतनमान पेय मेट्रिक्स लेवल-6 के तहत ग्रेड पेय 4200 तथा वेतन 35400-1,12400/- रूपये दिया जायेगा ।
  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर- पद पर चयनित उम्मीदवार को वेतनमान पेय मेट्रिक्स लेवल-5 के तहत ग्रेड पेय 2800 तथा वेतन 29200-92300/- रूपये दिया जायेगा ।

NIA Recruitment 2020 में आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आवेदक को इस भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट nia.gov.in पर जाना होगा तथा वहां पर आपको पंजीकरण (Registration) का एक कॉलम मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा ।
  • क्लिक करते ही आपका पंजीकरण (Registration) कॉलम खुल जायेगा जिसमें आपको अपना पंजीकरण करना है ।
  • पंजीकरण करते ही आपका आवेदन पत्र (Application Form) आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको भर देनी है तथा अपना फॉर्म submit कर देना है इस तरह आपका फॉर्म इस NIA Recruitment 2020 भर्ती में अप्लाई हो जायेगा ।
Shere this :

Leave a Comment