NMDC Career 2022 : एनएमडीसी भर्ती 2022

एनएमडीसी लिमिटेड ने अपनी कंपनी में एनएमडीसी भर्ती 2022 के तहत फील्ड अटेंडेंट, मेंटेनेंस असिस्टेंट, ब्लास्टर जीआर- II, एमसीओ जीआर- III इत्यादि पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है । इस एनएमडीसी भर्ती 2022 में कुल 200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है । यह वेकेंसी विज्ञापन संख्या 04/2022 के तहत जारी की गई है । एनएमडीसी लिमिटेड भारत की नवरत्न कंपनियों में से एक है ।

Table of Contents

एनएमडीसी भर्ती 2022

पद विवरण एनएमडीसी भर्ती 2022

इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट nmdc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिनांक 10 फरवरी 2022 से सक्रिय हो जायेगा तथा इसकी अंतिम तिथि 2 मार्च 2022 निर्धारित है । इस वेकेंसी में पदों का विवरण निम्नानुसार है –

फील्ड अटेंडेंट (प्रशिक्षु) (आरएस-01) – 43 पद ।

रखरखाव सहायक (मेच) (प्रशिक्षु) (आरएस-02) – 90 पद ।

रखरखाव सहायक (इलेक्ट्री.) (प्रशिक्षु) (आरएस-02) – 35 पद ।

मको जीआर-III (प्रशिक्षु) (RS-04) – 04 पद ।

एचईएम मैकेनिक जीआर-III (प्रशिक्षु) (RS-04) – 10 पद ।

इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-III (प्रशिक्षु) (RS-04) – 07 पद ।

ब्लास्टर ग्रेड-II (प्रशिक्षु) (RS-04) – 02 पद ।

क्यूसीए ग्रेड-III (प्रशिक्षु) – 09 पद ।

एनएमडीसी भर्ती 2022

एनएमडीसी भर्ती 2022 में शैक्षणिक योग्यता

इन सभी पदों पर आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है जिसका विवरण निम्नानुसार है –

फील्ड अटेंडेंट – 12वीं कक्षा पास आईटीआई ।

रखरखाव सहायक (मेच) (प्रशिक्षु) (आरएस-02) – वेल्डिंग/फिटर/मशीनिस्ट/मोटर में आई.टी.आई मैकेनिक / डीजल मैकेनिक / ऑटो इलेक्ट्रीशियन में आईटीआई ।

रखरखाव सहायक (इलेक्ट्री.) (प्रशिक्षु) – इलेक्ट्रिकल में आईटीआई ।

एमसीओ जीआर-III (प्रशिक्षु) – मैकेनिकल में तीन साल का डिप्लोमा तथा वेलिड ड्राइविंग लाइसेंस ।

एचईएम मैकेनिक जीआर-III (प्रशिक्षु) – मैकेनिकल में तीन साल का डिप्लोमा तथा वेलिड ड्राइविंग लाइसेंस ।

इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-III – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा औद्योगिक/घरेलू विद्युत का प्रमाणपत्र ।

ब्लास्टर ग्रेड-II (प्रशिक्षु) – मैट्रिक / आईटीआई ब्लास्टर / माइनिंग मेट प्रमाण पत्र के साथ और प्राथमिक चिकित्सा प्रमाण पत्र। ब्लास्टिंग में 3 वर्ष का अनुभव ।

क्यूसीए ग्रेड-III – बीएससी (रसायन विज्ञान / भूविज्ञान) में स्नातक । सैंपलिंग कार्य में एक वर्ष का अनुभव ।

एनएमडीसी भर्ती 2022

एनएमडीसी भर्ती 2022 में आयुसीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थीयों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । आरक्षण का लाभ नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा । तथा चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 18500/- रूपये दिया जायेगा ।

Read Also – RSMSSB Computor Instructor Recruitment : राजस्थान कम्प्यूटर टीचर भर्ती में 10157 पदों पर भर्ती जारी , ये है आवेदन की अंतिम तिथि

एनएमडीसी भर्ती 2022 में आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार एक निश्चित आवेदन शुल्क का भुगतान यूपीआई/क्रेडिट कार्ड/ऑन-लाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा । इसका विवरण निम्नानुसार है –

सामान्य वर्ग / अनारक्षित वर्ग – 150/- रूपये ।

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग / एक्स. सर्विस मेन – कोई शुल्क नही ।

एनएमडीसी भर्ती 2022 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें

How To Apply NMDC Career 2022 ?

आवेदन के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट nmdc.co.in पर जाएँ । यहाँ आपको 10 फरवरी से Apply Online लिंक मिल जायेगा ।

इस पर जाकर आपको log in कर लेना है तथा आगे के पृष्ठ पर आपका फॉर्म खुल जायेगा आवेदन से सम्बन्धित सभी जानकारी आपको इसमें डाल देनी है ।

इसके बाद आपको अपने आवेदन शुल्क का भुगतान अपने वर्ग के अनुसार कर देना है तथा Save बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर देना है । इस आवेदन पत्र का प्रिंटआउट आप जरुर निकाल लें ।

Shere this :

Leave a Comment