एनएमडीसी लिमिटेड ने अपनी कंपनी में एनएमडीसी भर्ती 2022 के तहत फील्ड अटेंडेंट, मेंटेनेंस असिस्टेंट, ब्लास्टर जीआर- II, एमसीओ जीआर- III इत्यादि पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है । इस एनएमडीसी भर्ती 2022 में कुल 200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है । यह वेकेंसी विज्ञापन संख्या 04/2022 के तहत जारी की गई है । एनएमडीसी लिमिटेड भारत की नवरत्न कंपनियों में से एक है ।

पद विवरण एनएमडीसी भर्ती 2022
इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी अंतिम तिथि से पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट nmdc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिनांक 10 फरवरी 2022 से सक्रिय हो जायेगा तथा इसकी अंतिम तिथि 2 मार्च 2022 निर्धारित है । इस वेकेंसी में पदों का विवरण निम्नानुसार है –
फील्ड अटेंडेंट (प्रशिक्षु) (आरएस-01) – 43 पद ।
रखरखाव सहायक (मेच) (प्रशिक्षु) (आरएस-02) – 90 पद ।
रखरखाव सहायक (इलेक्ट्री.) (प्रशिक्षु) (आरएस-02) – 35 पद ।
मको जीआर-III (प्रशिक्षु) (RS-04) – 04 पद ।
एचईएम मैकेनिक जीआर-III (प्रशिक्षु) (RS-04) – 10 पद ।
इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-III (प्रशिक्षु) (RS-04) – 07 पद ।
ब्लास्टर ग्रेड-II (प्रशिक्षु) (RS-04) – 02 पद ।
क्यूसीए ग्रेड-III (प्रशिक्षु) – 09 पद ।

एनएमडीसी भर्ती 2022 में शैक्षणिक योग्यता
इन सभी पदों पर आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है जिसका विवरण निम्नानुसार है –
फील्ड अटेंडेंट – 12वीं कक्षा पास आईटीआई ।
रखरखाव सहायक (मेच) (प्रशिक्षु) (आरएस-02) – वेल्डिंग/फिटर/मशीनिस्ट/मोटर में आई.टी.आई मैकेनिक / डीजल मैकेनिक / ऑटो इलेक्ट्रीशियन में आईटीआई ।
रखरखाव सहायक (इलेक्ट्री.) (प्रशिक्षु) – इलेक्ट्रिकल में आईटीआई ।
एमसीओ जीआर-III (प्रशिक्षु) – मैकेनिकल में तीन साल का डिप्लोमा तथा वेलिड ड्राइविंग लाइसेंस ।
एचईएम मैकेनिक जीआर-III (प्रशिक्षु) – मैकेनिकल में तीन साल का डिप्लोमा तथा वेलिड ड्राइविंग लाइसेंस ।
इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-III – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा औद्योगिक/घरेलू विद्युत का प्रमाणपत्र ।
ब्लास्टर ग्रेड-II (प्रशिक्षु) – मैट्रिक / आईटीआई ब्लास्टर / माइनिंग मेट प्रमाण पत्र के साथ और प्राथमिक चिकित्सा प्रमाण पत्र। ब्लास्टिंग में 3 वर्ष का अनुभव ।
क्यूसीए ग्रेड-III – बीएससी (रसायन विज्ञान / भूविज्ञान) में स्नातक । सैंपलिंग कार्य में एक वर्ष का अनुभव ।

एनएमडीसी भर्ती 2022 में आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थीयों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । आरक्षण का लाभ नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा । तथा चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 18500/- रूपये दिया जायेगा ।
एनएमडीसी भर्ती 2022 में आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार एक निश्चित आवेदन शुल्क का भुगतान यूपीआई/क्रेडिट कार्ड/ऑन-लाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा । इसका विवरण निम्नानुसार है –
सामान्य वर्ग / अनारक्षित वर्ग – 150/- रूपये ।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग / एक्स. सर्विस मेन – कोई शुल्क नही ।
एनएमडीसी भर्ती 2022 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें
How To Apply NMDC Career 2022 ?
आवेदन के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट nmdc.co.in पर जाएँ । यहाँ आपको 10 फरवरी से Apply Online लिंक मिल जायेगा ।
इस पर जाकर आपको log in कर लेना है तथा आगे के पृष्ठ पर आपका फॉर्म खुल जायेगा आवेदन से सम्बन्धित सभी जानकारी आपको इसमें डाल देनी है ।
इसके बाद आपको अपने आवेदन शुल्क का भुगतान अपने वर्ग के अनुसार कर देना है तथा Save बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर देना है । इस आवेदन पत्र का प्रिंटआउट आप जरुर निकाल लें ।