North East Frontier Railway Recruitment 2022 : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) ने एक्ट अपरेंटिस के 5636 पदों पर भर्ती के लिए भारत के योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । वे उम्मीदवार जो भर्ती में आवेदन करने की रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है । इन पदों पर आवेदन दिनांक 1 जून 2022 से शुरू होंगे तथा 30 जून 2022 तक भरे जा सकतें है । इस भर्ती में कटिहार ,अलीपुरद्वार, रंगिया, लुमडिंग, एस एंड टी, तिनसुकिया, बोंगाईगांव की वर्कशॉप में अपरेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन मंगवाये गये है ।
NF Railway Recruitment 2022 Apply online के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एक बार अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन अवश्य कर लें । इस आर्टिकल में दी गई आवेदन से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी जैसे पद विवरण , आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, आवेदन केसे करें इत्यादि को एक बार ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ लें । अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर भी विजिट करें ।
Vacancy Details North East Frontier Railway Recruitment 2022
इस वेकेंसी में नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने अपरेंटिस की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है । इसमें कुल 5636 पदों पर भर्ती के लिए यह ऑफिसियल नोटिफिकेशन रेलवे द्वारा जारी किया गया है । इसमें पदों का विवरण डिवीजन के अनुसार किया गया है जो की इस प्रकार है –
क्रम संख्या | डिवीजन/ यूनिट | रिक्तियों की संख्या |
1 | कटिहार (केआईआर) और टीडीएच वर्कशॉप | 919 |
2 | अलीपुरद्वार (APDJ) | 522 |
3 | रंगिया (आरएनवाई) | 551 |
4 | लुमडिंग (एलएमजी), एस एंड टी , वर्कशॉप, एमएलजी (पीएनओ) और ट्रैक मशीन , एमएलजी | 1140 |
5 | तिनसुकिया (टीएसके) | 547 |
6 | नई बोंगाईगांव वर्कशॉप (एनबीक्यूएस) और ईडब्ल्यूएस/बीएनजीएन | 1110 |
7 | डिब्रूगढ़ वर्कशॉप (DBWS .) | 847 |
– | कुल पद | 5636 |

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे भर्ती में शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करे वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 वीं कक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) परीक्षा पास की हुई होनी चाहिए और संबंधित ट्रेडों में आईटीआई की हुई होनी आवश्यक है ।
NFR Apprentice Recruitment 2022 Age Limit
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु कम से कम 15 वर्ष होनी आवश्यक है तथा अधिकतम आयुसीमा 24 वर्ष से उपर नही होनी चाहिए । आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ अधिकतम आयुसीमा में प्रदान किया जायेगा । North East Frontier Railway Vacancy 2022 की अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर भी विजिट करें ।

North East Frontier Railway Recruitment 2022 Application Fees
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थीयों को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा जो की आप क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग इत्यादि के द्वारा कर सकतें है । आवेदन शुल्क का इस प्रकार है –
वर्ग | आवेदन शुल्क |
सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / अन्य | 100/- रूपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति | कोई शुल्क नही |
How To Apply in North East Frontier Railway Recruitment 2022 ?
इन पदों पर आवेदन के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जायें ।
यहाँ आपको इस वेबसाइट का होम पेज मिलेगा जिस पर Apply online का विकल्प मिल जायेगा । उस पर क्लिक करें ।
आगे एक न्य पेज खुल जायेगा उसमें आपको अपना आवेदन पत्र मिलेगा उसमें दिए गये दिशा निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ लीजिये।
आगे आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही भर देनी है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।
आगे आपको अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।
इस प्रकार आपका फॉर्म इस North East Frontier Railway Recruitment 2022 में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा ।
1 thought on “North East Frontier Railway Recruitment 2022 : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में 5636 पदों पर भर्ती”