एनटीपीसी 70 इंजीनियर भर्ती 2020 : अंतिम तिथि 12 दिसम्बर 2020

NTPC Limited Vacancy 2020: नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड ने एनटीपीसी 70 इंजीनियर भर्ती 2020 के तहत डिप्लोमा इंजीनियर्स के 70 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है । इन पदों पर अप्लाई दिनाकं 23 नवम्बर 2020 से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम दिनाकं 12 दिसम्बर 2020 निर्धारित है । इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की आयुसीमा 18 से 25 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है और आरक्षित वर्गो को नियमानुसार आरक्षण का लाभ प्रदान किया जायेगा । आयु की गणना 12 दिसम्बर 2020 को आधार मान कर की जायेगी ।

इस भर्ती में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता निचे आर्टिकल में दी गई है । इस भर्ती में अपना फॉर्म भरने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ntpc.co.in है ।इस NTPC Recruitment 2020 में आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी जैसे पद विवरण ,शैक्षणिक योग्यता  ,आयुसीमा ,आवेदन प्रक्रिया ,आवेदन शुल्क इत्यादि की जानकारी हमारे इस hindi job alert पेज पर संक्षिप्त रूप से दी गई जो की निम्नानुसार है-

आरपीएससी स्कूल व्याख्याता भर्ती 2020: पद 39 आवेदन करें

पद विवरण एनटीपीसी 70 इंजीनियर भर्ती 2020

नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने कोयला खनन के क्षेत्र में शामिल अपने विभिन्न कोल माइनिग प्रोजेक्ट्स जैसें झारखंड में पकरी बरवाडीह, चट्टी बरियातू, केरेदारी कोल माइनिग प्रोजेक्ट्स, उड़ीसा में स्थित दुल्गां कोल, और छतीसगढ़ में स्थित तल्लाईपल्ली कोल माइनिग प्रोजेक्ट्स में डिप्लोमा इंजीनियर्स के 70 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये उन पदों का विवरण निम्नानुसार है –

पदनामरिक्तियों की संख्या
माइनिग40
इलेक्ट्रिकल10
मैकेनिकल12
माइन सर्वे08
कुल पद70
एनटीपीसी 70 इंजीनियर भर्ती 2020

NTPC Limited Engineer Recruitment 2020 शैक्षणिक योग्यता

माइनिग इंजीनियरिंग- इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट से कम से कम 70% अंको के साथ माइनिग या माइनिग एंड माईन सर्वेईंग इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक व रेगुलर डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर- में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक व रेगुलर डिप्लोमा कम से कम 70% अंको के साथ किया हुआ होना चाहिए ।

मैकेनिकल इंजीनियर- उम्मीदवार का कम से कम 70 अंको के साथ मैकेनिकल या प्रोड्क्शन इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक व नियमित डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए ।

माइन इंजीनियर- इसके तहत आवेदन के लिए कम से कम 70% अंको के साथ मैं सर्वे में सर्वे पूर्णकालिक नियमित डिप्लोमा/ माइनिग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा तथा माइन एंड माइन सर्वेइंग में डिप्लोमा किया हुआ होना आवश्यक है ।

अ.जा./ अ.ज.जा./ PWD/ के लिए अंक प्रतिशत में छुट मिलेगी जहाँ उनके लिए पोस्ट निर्धारित है ।

भूमि विस्थापितों के लिए छुट – 50% अंक वाले अप्लाई कर सकतें है ।

नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड भर्ती 2020 में आयुसीमा

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु अधिकतम 25 वर्ष होनी आवश्यक है तथा भूमि विस्थापितों के लिए आयुसीमा में छुट होगी उनके लिए आयु अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है ।

आयु की गणना 12 दिसम्बर 2020 को आधार मान कर की जायेगी ।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इस भर्ती में चयन के लिए कम्प्यूटर आधारित 2 परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा जिसमें पहली परीक्षा में तार्किक क्षमता, सामान्य ज्ञान , इत्यादि से सम्बन्धित होगी ।

दूसरी परीक्षा में तकनीकी से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे ।

आवेदन शुल्क (Application fees)

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग300/- रूपये
ओबीसी / EWS300/- रूपये
SC / ST / PWD / एक्स सर्विसमैन / महिलाकोई शुल्क नही

एनटीपीसी 70 इंजीनियर भर्ती 2020 में आवेदन कैसें करें ?

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ntpccareers.net पर जाना होगा ।यहाँ जाने के बाद आपको नोटिफिकेशन बार में Recruitment of Diploma Trainees for Coal Mining Region of NTPC Ltd नाम का कॉलम मिलेगा उस पर क्लिक कीजिये आगे एक पेज और खुलेगा ।

एनटीपीसी 70 इंजीनियर भर्ती 2020

उसमें Discipline Applying For का कॉलम बना होगा उसमें आपको जिस ट्रेड में आप अप्लाई कर रहे है वो भर देनी है तथा proceed बटन पर क्लिक कर देना है, फिर आगे एक पेज और खुलेगा उसमें आपका फॉर्म होगा ।

एनटीपीसी 70 इंजीनियर भर्ती 2020

उसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भर देनी है तथा निचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ओए आगे आपका वर्ग के हिसाब से चालान कटवा लें ।इस तरह आपका फॉर्म इस एनटीपीसी 70 इंजीनियर भर्ती 2020 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

Leave a Comment