NWDA Vacancy 2023 Details : नैशनल वाटर डेवलपमेंट एजेंसी में एलडीसी व यूडीसी की भर्ती के लिए 10वीं पास से आवेदन आमंत्रित

NWDA Vacancy 2023 Details : इस वर्ष सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे बेरोजगार युवाओं के लिए राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी भर्ती 2023 उनका सरकारी जॉब का सपना पूरा कर सकती है ।

क्योंकि नैशनल वाटर डेवलपमेंट एजेंसी ने जूनियर इंजीनियर ,लेखा अधिकारी ड्राफ्ट्समैन क्लर्क स्टेनोग्राफर इत्यादि के खाली पदों पर भर्ती के लिए महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है ।

सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे उम्मीदवार जो एनडब्ल्यूडीए भर्ती 2023 में आवेदन करने की चाहत रखते है वे अभ्यर्थी जांच लें की वे इसकी निर्धारित पात्रता में योग्यता रखते है या नही उसके बाद ही आवेदन करें ।

आप राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण भर्ती में आवेदन दिनांक 20 मार्च से कर सकते है तथा इसकी अंतिम तिथि 17 अप्रेल 2023 तय की गई है । आवेदन हेतु सक्रिय लिंक आपको ऑफिसियल वेबसाइट nwda.gov.in मिल जायेगा ।

जल शक्ति मंत्रालय ने इसमें कनिष्ठ अभियंता 13 पद, कनिष्ठ लेखा अधिकारी के 1 पद, प्रारूपकार यानी ड्राफ्ट्समेन के 6 पद, प्रवर श्रेणी लिपिक के 7 पद, आशुलिपिक के 9 पद व अवर श्रेणी लिपिक के 4 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है ।

NWDA Vacancy 2023 Details And Eligibility

पढाई – शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ इंस्टीट्यूट / महाविद्यालय से सम्बंधित विषय में 10वीं, 12वीं कक्षा अथवा ग्रेजुएशन की डिग्री या इंजीनियरिंग की डिग्री की हुई होनी आवश्यक है ।

आयु – इन पदों पर आवेदन हेतु आयुसीमा की बात करें तो सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित है । जिसके अनुसार जूनियर इंजीनियर , ड्राफ्ट्समैन, अपर डिविजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर तथा लोअर डिविजन क्लर्क के लिए आयु 18 से 27 वर्ष । और जूनियर अकाउंट ऑफिसर के लिए 21 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है ।

चयन प्रक्रिया – विभाग द्वारा इसमें चयन हेतु ऑनलाइन टेस्ट आयोजित किया जायेगा तथा बाद में मेरिट लिस्ट जारी कर योग्य आवेदकों को नियुक्ति प्रदान की जायेगी । आप एक बार NWDA Vacancy 2023 Details अवश्य देख लें ।

इस राज्य में माली की भर्ती की अधिसूचना जल्द हो रही है जारी, तैयार हो जायें ये अभ्यर्थी

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की अधिसूचना जल्द होगी जारी , ये होगी आवेदन की प्रक्रिया

बिजली विभाग जॉब MP में आवेदन करें और पायें 56100 रूपये तक का मासिक वेतन

चंडीगढ़ परिवहन उपक्रम में ड्राइवर तथा कंडक्टर की भर्ती के आवेदन शुरू

NWDA Vacancy 2023 Details Of Application Fees And Pay Scale

आवेदन शुल्क – इसमें फॉर्म भरते समय आपको अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो की सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 890/- रूपये । अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति तथा विकलांग वर्ग के लिए 550/- रूपये तय किया गया है ।

NWDA Vacancy 2023 Details
NWDA Vacancy Details

वेतनमान – चयनित उम्मीदवारों को नैशनल वाटर डेवलपमेंट एजेंसी वेतन जूनियर इंजीनियर सिविल तथा जूनियर अकाउंट ऑफिसर के लिए लेवल – 6 के तहत 35400-112400/- रूपये तथा लोअर डिविजन क्लर्क के लिए लेवल – 2 के तहत 19900-63200/- रूपये दिया जायेगा ।

अन्य सभी पदों पर चयनित उम्मीदवारों के वेतनमान लेवल – 4 के तहत 25500-81100/- रूपये प्रतिमाह तथा अन्य लागू भत्ते जो सरकार द्वारा निर्धारित है दिए जायेंगे ।

NWDA Vacancy 2023 Details Notification PDF File

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

2 हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

How Apply in NWDA Recruitment 2023 ?

इस भर्ती में आवेदन के लिए आप राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण की ऑफिसियल वेबसाइट nwda.gov.in के द्वारा आवेदन कर सकते है अथवा इसके सक्रिय लिंक द्वारा आप इसमें आवश्यक जानकारियां भर कर अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते है । सभी शैक्षणिक दस्तावेज इसमें अपलोड कर सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर दें ।

Shere this :