Oil India Limited Vacancy 2023 : ऑयल इंडिया लिमिटेड में 10वीं पास वर्कपर्सन की भर्ती

Oil India Limited Vacancy 2023 : ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने अनुबंध के आधार पर वर्कपर्सन ग्रेड III, V और VII के रिक्त 187 पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना की घोषणा की है ।

OIL पात्र उम्मीदवारों से असम में डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, शिवसागर और चराइदेव जिलों में तथा अरुणाचल प्रदेश में चांगलांग जिला जहाँ पर इसका उत्पादन और अन्वेषण क्षेत्र का प्लांट है उसके लिए आवेदन आमंत्रित करता है ।

ऑयल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2023 में ग्रेड III के 134 पद , ग्रेड V के 43 पद, ग्रेड VII के 10 पद Oil India Limited द्वारा अधिसूचना में जारी किये गये है ।

Oil India Job 2023 करने के इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें की इसमें आवेदन दिनांक 28 मार्च से शुरू हो चुके है तथा इसकी अंतिम तिथि 25 अप्रेल 2023 निर्धारित की गई है । अभ्यर्थी अंतिम तिथि का इंतजार ना करें तथा पहले ही आवेदन कर दें ।

आपको बता दें की ऑयल इंडिया लिमिटेड में job करने का पढ़े लिखे युवाओं का सपना होता है तथा ऑयल इंडिया भी काफी समय बाद यह भर्ती करने जा रहा है । इसमें सैलरी भी अच्छी दी जाती है तथा सुविधा भी बहुत मिलती है ।

RPF Recruitment 2023 : आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती की अधिसूचना जल्द होगी जारी, यहाँ देखे पूरी डिटेल्स

Oil India Limited Vacancy 2023 Eligibility

ग्रेड III के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं कक्षा पास की हुई होनी आवश्यक है ।

ग्रेड V के पदों पर भर्ती होने के लिए 10वीं कक्षा पास की हुई हो और उम्मीदवार की मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.एससी की डिग्री की हुई होनी चाहिये ।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की अधिसूचना हो रही है जारी

इसके ग्रेड VII के पद पर आवेदन हेतु आवेदक की डिप्लोमा (ईसीई / इंस्ट्रूमेंटेशन / दूरसंचार / सिविल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग) किया हुआ होना आवश्यक है ।

आयु – आयु की बात करें तो आपको बात दें की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा Grade III तथा ग्रेड VII के लिए 30 वर्ष तथा ग्रेड V के लिए 33 वर्ष निर्धारित की गई है । आरक्षित वर्गो को इसमें छुट मिलेगी ।

 हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

How To Apply in Oil India Limited Vacancy 2023 ?

आवेदन के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट oil-india.com पर जायें । यहां से अपना आवेदन पत्र खोल लें तथा उसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें । आगे आप अपने शैक्षणिक दस्तावेज की स्केन की हुई प्रति इसमें अपलोड कर दें तथा सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म को पूर्ण कर दें । इस प्रकार आपका फॉर्म इस Oil India Limited Vacancy 2023 में अप्लाई हो जायेगा ।

Shere this :

1 thought on “Oil India Limited Vacancy 2023 : ऑयल इंडिया लिमिटेड में 10वीं पास वर्कपर्सन की भर्ती”

Leave a Comment