ओप्पो 5G फोन का सबसे सस्ता वर्जन Oppo A97 5G हुआ लॉन्च, प्री ऑर्डर शुरू

चीन की मोबाईल निर्माता कम्पनी Oppo ने 5G में ओप्पो का सबसे सस्ता मोबाइल Oppo A97 5G लॉन्च कर दिया है । इसमें आपको 5000 mAh सुपर फास्ट चार्जिंग बैटरी, 6.5-इंच की डिस्प्ले तथा 48MP का कैमरा मिलेगा । इस फोन की कम कीमत तथा इसका लुभावना डिजाइन लोगो को काफी भा रहा है । यह ब्लू तथा नीले कलर में बिकने के लिए बाजार में आया है । यह मोबाइल फोन उन लोगों के लिए एक बेहतरीन तोहफा है जो कम कीमत में 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं ।

इस फोन की चीन में सेल 15 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है तथा भारतीय बाजार में जल्द ही इसकी बिकावली शुरू होने की उम्मीद की जा रही है । हालाकिं अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टी नही हुई लेकिन माना जा रहा है की इंडिया में ओप्पो मोबाइल 5G का ये नया वर्जन जल्द ही विभिन्न मोबाईल स्टोर पर उपलब्ध हो जायेगा । चाइना में इस फोन की कीमत 298 डॉलर यानी भारतीय रुपयों में 23,657 रुपये खोली गई है । भारत में इस फोन की कीमत 24,890 रुपये होने की उम्मीद है ।

ओप्पो A97 5G स्पेसिफिकेशन्स

ओप्पो 5G मोबाइल कम्पनी द्वारा जबरदस्त Specifications के साथ लॉन्च किया गया है , इसमें Dimension 163.8 × 75.1 × 7.99mm का दिया गया है तथा 6.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है जो की LCD स्क्रीन है । इस फोन का Resolution 2408 × 1080 PXL का दिया गया है । इसकी 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है तथा Dewdrop Notch भी फिट है । Oppo A97 5G फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट वाली दी गई है तथा स्पीकर ड्यूल स्टीरियो के साथ अटेच है ।

इसकी बैक साइड में दो सर्कल में कैमरा सेंसर्स हैं तथा यह एक Rectangular Island के अंदर सेट हैं । माना यह जा रहा है की यह मोबाईल Android v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 5000 mAh की बैटरी है जो आपको बैटरी खत्म होने की चिंता को समाप्त कर देगा तथा लंबी अवधि के लिए गेम खेलने, गाने सुनने, फिल्में देखने और अन्य बहुत सारे मोबाईल फीचर्स को चलाने का आनंद लेने देगा ।

Read Also : शाओमी 12 प्रो 5जी भारतीय बाजार का सबसे धांसू मोबाईल की है इतनी कीमत

5000 एमएएच बैटरी वाला फोन oppo

बिलकुल सही सुना आपने ये फोन 5000 mAh की बैटरी के साथ बाजार में आया है जो की  33W की फास्ट चार्जिंग के साथ आपके फोन को थोड़ी ही देर में फुल चार्ज कर देगी । एक बार चार्ज होने के बाद यह बैटरी आपको लंबे समय तक बार-बार चार्ज करने के झंझट से मुक्ति दिला सकती हैं । Oppo A97 5G की बैटरी ली-पॉलिमर की बनी हुई है ।

Oppo A97 5G Camera

Oppo के इस फोन में कम्पनी द्वारा 48MP का मेन सेंसर और 2MP का दूसरा सेंसर फिट किया गया है तथा मुख्य यानि फ्रंट कैमरा 8MP का है । यह कैमरा आपको एक बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी वाली फोटो खीचने में मदद करता है । तथा इससे बनने वाले विडिओ आपको खूबसूरत अनुभव प्रदान करते है ।  

Oppo A97 5G

अन्य खूबियाँ

  • यह मोबाईल 810 मीडियाटेक डाइमेंशन चिपसेट द्वारा संचालित है जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आया है ।
  • तथा यह 256जीबी स्टोरेज को आप बढ़ा भी सकते हो ।
  • डुअल-बैंड वाईफाई,ब्लूटूथ और GNSS दिया जा रहा है ।
  • ऊंचाई इस फोन की 163.8 मिमी. है तथा चौड़ाई 75.1 मिमी. दी गई है ।
  • फोन की मोटाई 7.9 मिमी. और वजन 188 ग्राम दिया गया है ।
  • स्क्रीन टू बॉडी रेशियो इसका 84.98 का दिया गया है ।
  • इसका प्रोसेसर 8 Cor (2.4 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर, कोर्टेक्स ए76 + 2 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर, कोर्टेक्स ए55) का दिया गया है ।
  • ड्यूल सिम साइज़ दिया गया है तथा सिम इसमें नैनो साइज डाली जा सकती है ।
  • यह फोन 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करता हालाँकि भारत में यह सेवा अभी तक शुरू नही हुई है लेकिन यह 4जी को भी सपोर्ट करता है इसलिए आप बेझिझक इसे खरीद सकतें है ।
  • इस फोन की स्क्रीन कैपेसिटिव टचस्क्रीन है तथा यह मल्टी-टच को सपोर्ट करती है ।

यह फोन अभी तक भारत में नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है की 19 अक्टूबर 2022 को यह भारत में लांच कर दिया जाएगा । Oppo A97 5G फोन 5G होने के साथ-साथ सस्ता भी है इसलिए उम्मीद की जा रही है क्या यह अन्य मोबाइल कंपनियों को कड़ी टक्कर देने वाला है । इस फोन के बारे में रोज नहीं अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे छोड़ो ।

Shere this :

Leave a Comment