OPSC Notification 2023 PDF : इस राज्य में निकली है जूनियर इंजीनियर की बंपर भर्ती, बिना पैसे फॉर्म भरें

OPSC Notification 2023 PDF : उड़ीसा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने ओडिशा इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2023 (Odisha Engineering Services Exam 2023) के तहत ग्रुप ‘ए’ रिक्ति में सहायक कार्यकारी अभियंता (सिविल और मैकेनिकल) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है ।

उड़ीसा लोक सेवा आयोग भर्ती 2023 में आवेदन के इच्छुक वे उम्मीदवार जो इसकी आवश्यक योग्यताओं में Eligibility रखते है वे इसकी OPSC की Official Website के द्वारा Online Application Form प्रस्तुत कर सकते है ।

Orissa Public Service Commission invites online applications from eligible candidates for recruitment to 391 posts of Assistant Executive Engineer (Civil & Mechanical).

OPSC Recruitment 2023 में ऑनलाइन आवेदन दिनांक 29 मार्च से शुरू हो जायेंगे तथा इसकी अंतिम तिथि 28 अप्रेल 2023 निर्धारित की गई है । इसकी विज्ञप्ति का प्रकाशन 19 मार्च 2023 को किया गया था ।

ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन भर्ती में असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) के पदों की बात करें तो इसमें अनारक्षित वर्ग के 192 पद, पिछड़ा वर्ग के 39 पद, अनुसूचित जाति के 112 तथा अनुसूचित जनजाति के 19 पद निर्धारित है ।

असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (मैकेनिकल) के पदों में अनारक्षित वर्ग के 15 पद, पिछड़ा वर्ग के 3 पद, अनुसूचित जाति के 3 तथा अनुसूचित जनजाति के 8 पद आवंटित है ।

चंडीगढ़ परिवहन उपक्रम में ड्राइवर तथा कंडक्टर की भर्ती के आवेदन शुरू

बिजली विभाग जॉब MP में आवेदन करें और पायें 56100 रूपये तक का मासिक वेतन

इस राज्य में माली की भर्ती की अधिसूचना जल्द हो रही है जारी, तैयार हो जायें ये अभ्यर्थी

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की अधिसूचना जल्द होगी जारी , ये होगी आवेदन की प्रक्रिया

Eligibility in OPSC Notification 2023 PDF

Education Eligibility – इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थी की मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / इंस्टीट्यूट से सम्बंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री की हुई होनी चाहिये ।

OPSC Notification 2023 PDF
OPSC Vacancy Notification 2023

Age Criteria – आयु की गणना इसमें 1 जनवरी 2023 तक की जायेगी तथा इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 38 वर्ष से उपर नही होनी चाहिये । पूरी जानकारी के लिए आप OPSC Notification 2023 PDF डाउनलोड कर लें ।

हमारे साथ Whats App ग्रुप मे जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

2 हमारे साथ Telegram पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ें – यहाँ क्लिक करें ।

इसमें उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी, 1983 से पहले और 1 जनवरी, 2002 के बाद का नहीं होना चाहिए । आरक्षित वर्गो को आयुसीमा में छुट मिलेगी । आप आयु की जाँच OPSC Notification 2023 PDF में कर सकते है ।

OPSC Notification 2023 PDF File Download Here

How To Apply in OPSC Recruitment 2023 ?

OPSC Odisha Asst Executive Engineer के पद पर आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट opsc.gov.in के मुख्य पृष्ठ पर बने Apply Online के विकल्प के द्वारा आप इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । फॉर्म भरने के बाद आप इसका प्रिंटआउट जरुर निकाल लें जो की आगे आपके काम आयेगा ।

Shere this :

1 thought on “OPSC Notification 2023 PDF : इस राज्य में निकली है जूनियर इंजीनियर की बंपर भर्ती, बिना पैसे फॉर्म भरें”

Leave a Comment